PHD का full form क्या है? Full Form Of PHD In Hindi
अगर आप PhD करना चाहते हैं तो आपके मन में बहुत से सवाल उठते होंगे या आप PhD करने की सोच रहे हैं. या आप का सपना था PhD करना तो जब तक हमें किसी भी कोर्स के बारे में सही और पूरी जानकारी नहीं होगी तो हम उसे कैसे कर पाएंगे यदि जानकारी पूरी ना होने के कारण हमें बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिव हमने आपके लिए PhD का Full Form Hindi लेख में विस्तार से बतया है एक बार जरूर पढ़े।
Ph.D क्या है? What is PhD ?
आपको कोर्स की पूरी और सही जानकारी होना चाहिए कि PhD क्या है? PhD कैसे करते हैं? Phd का full form क्या है। यह कोर्स ,करने में कितने साल लगते है? PHD करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. आपको PHD course में क्या-क्या पढ़ाया जाता है?
PHD का full form क्या है? Full Form Of PHD In Hindi
PHD का Full Form क्या है – PHD को हम Doctor Of Philosophy जिसे हम short में PHD कहते हैं.और ये एक डॉक्ट्रेट डिग्री है जिसे करने के बाद आप professor बन सकते है। पीएचडी एक डॉक्टरेट डिग्री है जिसे करने से हमारे नाम से पहले डॉक्टर लिखा जा सकता है.पीएचडी सबसे बड़ी डिग्री होती है यह सबसे बड़ी क्वालिफिकेशन होती है. इसको करने में 3 से 6 साल का समय लग सकता है. इसको जब करते हैं तो इसमें आपको एक टॉपिक पर बहुत ही डिटेल में अध्ययन करना होता है. उस टॉपिक के बारे में जानकारियां एकत्र करनी होती हैं. फिर अंत में आप एक ऐसा निबंध से तैयार करना होता है जो बिल्कुल नया हो.
PHD कोन कर सकता है ?
पीएचडी एक बड़ी डिग्री है जिसे हर कोई नहीं कर सकता है इसमें विद्यार्थी को 12th के बाद सबसे पहले ग्रेजुएशन करना होता है फिर पोस्ट ग्रेजुएशन करना होता है. अगर आप अपनी इच्छा अनुसार डबल पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं. और यदि आप चाहें तो एक बार पोस्ट ग्रेजुएशन करके 50% से 55% मिनिमम अंक प्राप्त करके आप यह भी कर सकते है.
पीएचडी की कोई आयु सीमा नहीं होती है सबसे पहले पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करना होता है. जिसमें आपको 55% मार्क्स लाने होंगे आता इसके बाद हर विश्वविद्यालय में परसेंटेज में अंतर हो सकता है. पीएचडी करने के लिए आपकी पढ़ाई में रुचि होनी चाहिए पीएचडी कोई साधारण एग्जाम नहीं है
PHD के लिए क्या योगिता है
विद्यार्थी अपने मास्टर सब्जेक्ट में ही पीएचडी कर सकता है इसे करने के लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
B.A (Bachlor OF Arts)
PHD करने के लिए आपको 12th के बाद B.A की डिग्री हासिल करनी होती है ,B.A आप किसी भी अच्छे collage से 50% -55% Marks लाने होते जो आगे चलकर आपकी merits Base admission लिया जाता है क्यूंकि कई सारे इंस्टिट्यूट मेरिट प्रोसेस पर काम करते है।
M.A (Master OF Arts)
M.A एक मास्टर डिग्री प्रोग्राम है जो graduate होने के बाद यानि B.A के बाद कर सकते और पीएचडी के लिए आपको M.A में भी 50%-55% Marks चाहिए जो PHD के लिए Merit base admission में देखा जायेगा।
M.Phil (Masters in Philosophy)
इस कोर्स में आप gradutae के बाद एडमिशन ले सकते है कुछ IIT और university Directs पीएचडी में एडमिशन लेती है जिसके लिए आपको पहले M.Phil करना होगा।
List Of Top PHD Course
Streams | PhD course |
Science | PhD (chemistry) PhD (Physics) PhD (Mathematics) PhD (Biotechnology) PhD (Zoology) |
Arts | PhD (English ) |
Engineering |
PhD (civil engineering) |
Management |
PhD (Management Studies) |
Commerce |
PhD (Commerce) |
Architecture | PhD (architecture) |
Pharmacy | PhD (Pharmacy) |
Medical | PhD (Pathology) |
PHD में Admission कैसे लें
- पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा और पीएचडी का एंट्रेंस एग्जाम भी आप तभी दे सकते हैं. जब आपने पोस्ट ग्रेजुएशन सफलतापूर्वक किया हो और आपके विश्वविद्यालय की मांग हेतु अंक आए हो.
- एंट्रेंस एग्जाम पास होने के बाद आपका इंटरव्यू होगा फिर जिनका सिलेक्शन होता है उनको पीएचडी में एडमिशन मिल जाता है।
- कुछ यूनिवर्सिटी NET, या GATE नामक एग्जाम पास करने पर डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है।
- इन सभी एग्जाम पास करने के बाद आपको एक सुपरवाइजर के अंडर में पीएचडी करनी होती है जो कि आपको गाइडलाइन और कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। उसी के अनुसार आपको स्टडी या पढ़ाई करनी होती है।
- इसके अवधि में आपको सेमिनार में भाग लेना होता है और अपनी रिसर्च पेपर पब्लिश करने होते हैं.और विभिन्न प्रकार की एकेडमिक गतिविधियों में भाग लेना पड़ता है.
PHD की Fees कितनी है
अगर आप सरकारी कॉलेज से पीएचडी की जाए तो साल का 20 से 25000 का भुगतान करना होगा और पीएचडी की अवधि के दौरान आपको कम से कम 30000 का वेतन या स्टाइपेंड मिलता है. जिससे आपको काफी मदद मिलेगी और आसानी भी हो जाएगी.यदि आप प्राइवेट कॉलेज से पीएचडी करेंगे तो इसमें 1 साल की लागत 1.5लाख से 2 लाख तक भुगतान करना होगा
PHD के बाद करियर ऑप्शन
पीएचडी जितनी मेहनत का काम है इसका फल उतना ही मीठा होता है पीएचडी एक लंबे समय का कोर्स है लेकिन इसे पूरा करने पर आपका फ्यूचर चमक जाएगा पीएचडी के बाद अगर आप चाहे तो अपनी इच्छा के अनुसार टीचिंग में अपना करियर बना सकते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे पीएचडी के बाद टीचिंग ही करना है तो ग्रेजुएशन के बाद B.Ed कर लिया जाए मगर इन दोनों बातों में बहुत फर्क है.पीएचडी करके आप यूनिवर्सिटी और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे बड़े पद पर काम कर सकते हैं. और B.Ed कर कर आप मात्र एक स्कूल टीचर रह जाएंगे इन दोनों में ही अपने पद के अनुसार मान्यताएं और वेतन मिलता है.
PHD आप किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते है चाहे वो कोई भी हो इंजीनियर स्टूडेंट भी अपने सब्जेक्ट में पीएचडी कर सकते हैं.अनेक तरह के करियर ऑप्शंस मौजूद रहते हैं परंतु जिसका जो सब्जेक्ट होता है उसको जॉब और सैलरी उसी के अनुसार मिलती है
- Science Student रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेक्टर में जॉब कर सकते हैं.
- Law Subject के स्टूडेंट सरकारी क्षेत्र में एक लीगल एडवाइजर बन सकते हैं.
- इसी तरह साहित्य से जुड़े स्टूडेंट भाषा अनुसंधान की संस्थाओं से जॉब कर सकते हैं.
परंतु याद रहे तरक्की की कोई सीमा नहीं होती अगर आप एक अनुभवी है तो आपको अपनी तरक्की के बारे में नहीं सोचना चाहिए और आगे कदम बढ़ाते रहना चाहिए।पीएचडी करके आप वार्षिक 4 से 10 लाख अपनी सैलरी बना सकते हैं।
- B.A का full form क्या है ?
- M.A का full form क्या है ?
- B.B.A का full form क्या है ?
- M.B.A का full form क्या है ?
Top PHD University In india
Top PHD Collages | Website |
Delhi University | http://www.du.ac.in/ |
Jamia Millia Islamic University | https://www.jmi.ac.in/ |
University Of Hyderabad | https://uohyd.ac.in/ |
Lovely Professional University | https://www.lpu.in/ |
IIT Bombay | https://www.iitb.ac.in/ |
IIT Delhi | https://home.iitd.ac.in/index.php |
Punjab University | https://www.puchd.ac.in/ |
IIT Kanpur | https://www.iitk.ac.in/ |
PHD करने के फायदे क्या होते हैं
- आप अपने सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हो जाते हैं आपको अपने सब्जेक्ट में अधिक जानकारी हो जाती है जिससे समाज का भी भला हो जाता है
- आपके रिसर्च पेपर इंटरनेशनल लेवल पर छप जाते हैं या छपते हैं
- जिससे आपको दुनिया भर में पहचान और सम्मान मिलता है
- अगर आपने NET या GATE क्लियर किया हुआ होता है तो आपको पीएचडी करने की अवधि में स्टाइपेंड मिलता है
- आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखने लगते हैं.
- आपके पास देश विदेश से काम करने के अवसर आने लगते हैं.
- यदि आप किसी भी प्रकार की जॉब करते हैं. तो आप जॉब करने के साथ ही पीएचडी भी कर सकते हैं. जरूरी नहीं की इसे अपनी जरूरतें छोड़कर ही किया जाए बस यह आप पर निर्भर होता है. कि आप जिस तरफ कदम बढ़ा रहे हैं उसे सफलतापूर्वक पूरा कर पाएंगे या नहीं.
- समाज में आपका नाम उच्च स्तर में लिया जाने लगेगा
- वहीं अगर आप पीएचडी करने के बाद विदेश जाने की बारे में सोच रहे हैं तो आपको समय थोड़ा सा ज्यादा लगेगा मगर आप एक सम्मानित व्यक्ति की तरह अपना अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे
- पीएचडी करने के बाद आप एक्सपर्ट के साथ ही एक्सपीरियंस होल्डर होने में सक्षम रहेंगे
- बहुत सी प्राइवेट संस्थाएं भी पीएचडी व्यक्ति को अच्छा पैकेज देने के लिए तैयार रहती हैं.
Conclusion
आज आपने हमारे इस आर्टिकल में पीएचडी के बारे में जाना की पीएचडी क्या है ? इस का फुल फॉर्म क्या है ? इस कोर्स को करने से क्या होता है ? यह कोर्स कैसे होता है ?इस कोर्स को करने के बाद हमारी जॉब किस तरह लगेगी हमारी सैलरी पैकेज कितना और हमें कितनी सफलता मिलेगी.