New Google Analytics kya hai in hindi 2024 ?
अगर आप एक न्यू ब्लॉगर है या एक न्यू वेबसाइट बनाने को सोच रहे तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदे मंद साबित होगा ? आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आपके मन में ये सवाल जरूर आते होंगे कि आपके वेबसाइट पर सबसे ज्यादा users कहाँ से आते है ? सबसे ज्यादा हमारे किस आर्टिकल्स या products पर व्यूज आते है? आखिर यूज़र्स हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर कितने देर तक रूकते है ?
क्या यह सवाल आपके मन में भी आता है ? तो tension मत लीजिये google analytics की मदद से आप ये सारी डिटेल्स को जान सकते है।
चलिए google analytics के बारें में details में जानते है ?
Google Analytics क्या है ?गाइड फॉर बिगिनर्स इन हिंदी
Google Analytics google का एक free tool है ? यह एक ऐसा tool है जो आपके website की traffic को track करता है ? Google Analytics की मदद से आप अपने blog या वेबसाइट की ट्रैफिक को ट्रैक कर सकते है ? इससे आप यह भी जान सकते है कि users किस country या फिर किस city से आ रहे है। इससे आप अपने website का bounce rate भी जान सकते है।
Google analytics का बहुत importance है जैसे कि…
◆ Google analytics की मदद से हम यह जान सकते है कि users हमारे post को कितनी देर तक पढ़ रहा है? और users में कितना time हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर बिताया है? जिसे हम bounce rate के नाम से भी जानते है?
◆ इस free tool की मदद से हम यह भी जान सकते है कि users किस country या फिर किस city से आ रहे है ?
◆ इससे आप पता कर सकते है कि users एक session में आपके कितने articles को open करता है।
◆ आप यह पता कर सकते है users आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर किस वेबसाइट की मदद से आ रहे है ? जैसे कि www.google.com, www.facebook.com, etc.
◆ Google एनालिटिक्स पर direct, social और organic ट्रैफिक को ट्रैक कर सकते है।
How To Create A Google Analytics Account
Step 1. अपने डिवाइस में किसी web browser को ओपन कीजिये और google analytics के official website पर visit कीजिये।
Step 2. Visit करने के बाद अपने gmail account से google analytics पर sign in कीजिये।
Step 3. फिर आप गूगल analytics पर sign up कीजिये। आपसे जो detail पूछी जाएगी आपको उसे सही-सही भर देना है।
Step 4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहाँ पर google analytics की terms and condition को accept करना है।
Step 5. फिर आपको एक unique id मिलेगा कुछ इस तरह UA-XXXXXXXXXX की ID मिलेगी जिसे आप अपने website में add कर देना है। फिर आपका google analytics का account setup हो जाएगा।
Google Search Console
Website पर सबसे ज्यादा जरूरी होता है ट्रैफिक और हमारे वेबसाइट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक search engine से ही आता है ? Search engine से ट्रैफिक लाने के लिए कुछ conditions होती है ? जो कि आपकी पोस्ट search engine में index होनी चाहिए, आपकी पोस्ट SEO friendly होनी चाहिए ? यह सब चेक करने के लिए गूगल का एक free tool है ? Google Search Console इसे पहले google webmaster के नाम से भी जाना जाता था ?
Google search console की मदद से आप अपने पोस्ट को manualy index भी कर सकते है ? और अपने ब्लॉग या वेबसाइट का organic ट्रैफिक भी चेक कर सकते है ? अगर आपके वेबसाइट में कोई error होगा तो आपको यह tool की मदद से पता चल जाएगा।
Google Search Console के फायदे
◆ इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का sitemap generate कर सकते है।
Sitemap website के लिए बहुत जरूरी होता है।
◆ Google Search Console टूल की मदद से आप अपने वेबसाइट की बैकलिंक को check कर सकते है।
◆ अपने वेबसाइट की performance को जान सकते है।
◆ इस टूल की मदद से अपने articles को गूगल सर्च इंजन में manualy index कर सकते है।
◆ Google Search Console पर आप चेक कर सकते है कि आप की वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं।
Google Search Console में blog को कैसे Add करें?
आप google search console में अपने blog को add करना चाहते है तो दिए गए steps को follow करें।
Step 1. सबसे पहले आपको google search console वेबसाइट पर अपने जीमेल id से login करना है।
Step 2. फिर add property पर क्लिक करके अपने ब्लॉग के url को भरके continue पर क्लिक कर देना है।
Step 3. फिर आपको एक html कोड मिलेगा जिसे कॉपी करके अपने वेबसाइट के <head> के निचे html कोड को पेस्ट कर देना है।
Step 4. फिर आपको गूगल सर्च कंसोल में वेरीफाई पर क्लिक कर देना है।
Conclusion
Recommend में आपको बताना चाहूंगा ये दोनों आपके लिए बहुत जरुरी है ? इसको आप वेबसाइट सेटअप के साथ जरूर करे।
आपको मेरा आर्टिकल केसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बातये और कोई जानकारी के लिए भी हमसे contact कर सकते है ?