SBI Credit Card apply, Benefits, Document, Eligibility 2023
How to Apply SBI Credit Card | SBI Credit Card Kaise apply for Kare | SBI Credit Card.
क्या आप भी Credit Card लेना चाहते है या आपके पास पहेले से कोई Credit Card मौजूद है । लेकिन वह आपके लिए बेहतर नही है ,आप कोई बेहतर credit card चाहते है तो पढ़े हमारे SBI Credit Card लेख जिसमे आपको SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये ,कैसे ऑनलाइन sbi क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया जाता है एक एक जानकारी दी जा रही है।
SBI Credit Card apply
यहाँ हम sbi क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में जानेंगे आपको SBI Credit card बनवाने पर बहुत से फायदे मिलते है तो SBI Credit Card apply करने से पहेले हम फायदे जानते है।
- Rs 500 Amazon Gift Vouchers आपको जॉइन करने पर मिलेगा।
- 1% fuel surcharge waiver जो कि 500 से 3000 के हर transaction पर मिलेगा। अधिकतम Rs 100 का waiver आप हर month तक ले सकते है।
- 1 Rewards Point आप Earn कर सकते है प्रत्यक Rs 100 रुपया कार्ड से खर्च करने पर।
- 10 गुना (10*Rewards) point मिलते है आपको इनके पार्टनर स्टोर से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर।
- 5 गुना rewards point आपको अन्य प्लेटफार्म मिलते है (इसमे balance transfer ,fuel transaction ,cash advance ,flexipay इसमे शामिल नहीं है ।
SBI Credit Card Online Documents verification
एक बार जब आप Online SBI credit Card apply करते है तो application Submitted होने के बाद आपका ऑनलाइन वेरिफिकेशन होता है । इसमे आपको कही जाने की जरूरत नही होती बस आपको अपने डॉक्यूमेंट अपने पास रखने होते है। जैसे – आधार कार्ड ,पैन कार्ड आदि ।
ये सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते है ।
- Aadhar Card
- PAN Card
- Address proof
- Passport size photo
- Income proof document
SBI Credit Card Offline Documents verification
offline verification के लिए आपको SBI Credit Card के office call आयेगी और आपसे आपका टाइम के हिसाब से SBI Executive आपके office address या घर के address पर आकर आपसे डॉक्यूमेंट लेगा ।
आपके पास एक Option और है आप वीडियो कॉल के माध्यम से भी वेरिफिकेशन करा सकते है ,बैंक आपको वीडियो कॉल के लिए आपकी personal Mail ID या आपके मोबाइल नंबर पर send करदिया जाएगा। तब आप लिंक पर क्लिक करके वीडियो कॉल पर वेरिफिकेशन करे और उस वक़्त documents को हाथ मे रखे ।
Coming soon
SBI Credit Card Eligibility क्या है
SBI Credit Card कैसे आप प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी। क्या Sbi credit card आपको किस term and condition को पूरा करने पर मिलेगा।
- आपकी महीने की सैलरी इनकम Rs 20000/month होनी चाहिए।
- अगर आप self employee है तब आपकी इनकम Rs 30000/month होना चाहिए।
- आपका जो CIBIL Score है वह 700 या उससे ज्यादा होना चाहिए।
- इस कार्ड की जोइनिंग फीस Rs 499 + taxes है
- SBI Credit की annual fees Rs 499 है जो आपको reverse (वापस) मिल जाती है अगर आप साल में 1 लाख कार्ड से खर्च करते है।
SBI Credit Card Customer Care Number
अगर आपको SBI Credit Card से जुड़ी कोई जानकारी या कोई भी समस्या आती है तो आप SBI Credit Card Customer care पर कॉल करके पता कर सकते है।
Customer care number – 18601807777
SBI Credit Card Online payment
SBI credit card online payment के लिए आप internet banking का इस्तिमाल कर सकते है या फिर SBI app में जाकर भी payment कर सकते है।
SBI App में आपको credit card bill पर जाकर अपना bill amount देख कर pay now पर क्लिक करके payment करे।
Step 1 : Internet banking में आपको SBI की वेबसाइट में लॉगिन के लिए खुद को Registered करे – onlinesbi.com पर User ID और Password के साथ।
Step 2 : बिल payemnt option पर क्लिक करे ,manage bill section में जाएं।
Step 3 : manage bill section में जाकर add option पर क्लिक करना है फिर SBI Card and Payment पर select करना है।
Step 4 : Card holder को अपनी detail Register करनी है अपना नाम और credit card नंबर डालकर फिर आपको एक otp आएगा आपके रजिस्टर्ड नंबर पर
Step 5 : OTP प्राप्त होने पर उसको वह डालकर submit करे अब आप registered हो चुके है
भुगतान के लिए कुछ step देखे।
Step 1 : अब आपको View / pay bill section पर क्लिक करना है फिर without bill पर क्लिक करे।
Step 2 : SBI Credit card select करे फिर pay पर करे।
Step 3 : SBI account नंबर select करे जिससे आप payment करेंगे।
Step 4 : अब आपको amount enter करना है और pay now पर क्लिक करना है फिर confirm करना है बस आपका transation success का sms आ जायेगा।
NEFT से SBI credit Card का payment कैसे करे ?
NEFT (National Electronic Funds Transfer) एक secure payment system है जो आपको किसी भी बैंक से payment करनी की सुविधा देता है। NEFT से SBI Credit Card bill pay कैसे करेंगे जानते है।
Step 1 : आपको जो भी बैंक है उसकी website में जाकर net banking पर registered करे।
Step 2 : IFSC Code – SBIN00CARDS add करे ।
Step 3 : Account number की जगह 16 digit का SBI Credit Card number add करे
Step 4: account type select करे Credit cards या saving account।
Step 5 : अपने बैंक का नाम डाले जैसे SBI Credit Card -NEFT
Step 6 : बैंक का address भी डाले
Step 7 : registered के बाद payement करे ,3 hours बाद आपका payment credit card में रिफ्लेक्ट करेगा।
SBI Credit Card app Download kare.
Play store से जाकर आप SBI की app download करे फिर उसमें अपना credit card वाले section में card add करे । app के माध्यम से भी payemnt कर सकते है ।
SBI Credit Card application Status कैसे चेक करें।
अगर अपने SBI Credit Card apply किया हुआ है तो आप खुद से Credit Card Application Status चेक कर सकते हो ।
Step 1 : Google Chrome ब्राउज़र में जाकर आपको Search करना है –SBI Credit Card Application Status
Step 2 : फिर आपको application number डालना है जो आपको registered करते वक़्त मोबाइल पर sms के द्वरा प्राप्त हुआ था।
Step 3 : फिर आपको एक OTP आएगा उसको डालकर submit करे आपका status आपको सामने नजर आएगा कि कबतक delivered किया जाएगा।
SBI Credit Card Apply कैस करें ?
अगर आप भी SBI का Credit Cards बनवाना चाहते है तो हमारे लेख के माध्यम से बनवा सकते है आपको किसी Agent की जरूरत नही ना ही किसी बैंक जाने की । बस आपको मेरे बतईए गए steps को फॉलो करना है।
Step 1 : SBI Credit Card के लिए हमारे link पर क्लिक करे Apply SBI Credit Card
Step 2 : लिंक पर क्लिक करने के बाद आप SBI की Official website पर आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपनी Detail भरनी है।
Step 3 : फॉर्म खुलते ही आपको पहेले आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास पहेले से sbi credit Card है या नही । आपको NO पर Select करना है।
Step 4 : फिर Title में आपको Mr./ Ms./Mss. सेलेक्ट करना होगा।
Step 5 : नीचे आपको First ( पहला) नाम सेलेक्ट करना है फिर मिडिल नाम और लास्ट नाम डालना है जैसे इमेज में दिखया गया है।
Step 6 : नाम के बाद आपका permanent address देना है और mail ID भरनी है ( Referral code को आप छोड़ सकते है )
Step 7 : फिर अपना मोबाइल नंबर डाले और verify करे otp के द्वारा।
इस प्रोसेस को करने के बाद आपको SBI credit card की की तरफ से कॉल आएगी और verification होगा ।video कॉल verification भी कर सकते है या offline verification जो आपके बेहतर लगे.
Conclusion
आपको हमारा SBI Credit Card का आर्टिकल कैसा लगा आशा करता हूँ आपको SBI Credit Card अप्लाई करने में कोई परेशानी नही आएगी।
Disclaimer : अगर आप हमारे लेख में दिए गए SBI Credit card apply लिंक पर क्लिक करके कार्ड अप्लाई करते है तो हमे बैंक द्वरा कुछ Commission प्राप्त होगा जिससे आपका कोई भी हानि नही ।
Read Also
- Personal loan for students in India
- PAYTM Postpaid loan kya hai ?
- PM Mudra Loan Yojna 2022
- RBL Bank SaveMax Credit Card Detail in hindi
- Axis Bank Home Loan Apply
FAQS
SBI Credit Cards कैसे अप्लाई करें ?
SBI Credit card अप्लाई करने के लिए हमारे लेख में दिए गए लिंक पर क्लिक करके official website में जाकर अप्लाई कर सकते है।
SBI Credit Card Eligibility क्या है?
SBI Credit Card अप्लाई करने की eligibility ये है कि आपकी सैलरी Rs 20000/ month होनी चाहिए और आपका CIBIL Score 700+ होना चाहिए । Self employee के लिए Rs 30000 / month होनी चाहिए।
SBI Credit Card annual fees क्या है?
Sbi credit card की annual fees 499 रुपए है जोकि Reverse हो जाती है अगर आप साल में 100000 लाख की शॉपिंग करते है ।