Linkedin banner, Profile ,Logo, Jobs, learning in hindi
हेलो दोस्तो कैसे आप सब एक ओर आर्टिकल में आपका बहुत बहुत स्वागत करता हूँ तहे दिल से । क्या आप गूगल पर सर्च कर रहे Linkedin banner, Profile ,Logo, Jobs, learning in hindi या फिर linkedin sign up करना चाहते तो आपको हम सारी जानकारी linkedin learning in hindi आर्टिकल में मिलने वाली है।
linkedin learning in hindi
Linkedin के बारे में आपको जरूर social media या youtube platform से पता चला होगा linkedin भी एक social platform है but ये official ओर professional प्लेटफार्म है जहाँ लोग अपनी professional life शेयर करते है। बड़ी बड़ी कंपनी के बारे में आपको जानकारी मिलती है।ओर linkedin पर आप jobs भी apply कर सकते है। यहाँ ढेरो कंपनी मजूद है। linkedin learning in hindi में हम आपको हिंदी में सिखाने वाले है बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल में।
Founder of LinkedIn (LinkedIn के founder कौन है)
LinkedIn एक अमेरिकन business site ओर apps है।इसे 5 may 2003 में launch किया गया था।इसको professional networking के लिए बनाया गया है। linkedin Founder -Reid Hoffman है।
Linkedin क्या है ? linkedin learning in hindi
Linkedin एक अमेरिकन business platform ओर Jobs seekers oriented service है । जहाँ पर आप अपना CV upload करते है।अपनी जॉब्स life शेयर करते है।ओर अगर आपकी कंपनी है। तो आप products भी शेयर कर सकते है।जब आप CV upload करते है।तो आपकी skill से मेल जोल खाने वाली जॉब्स भी आपको आफर हो सकती है
LinkedIn में account कैसे बनाये ?
Linkedin Account Registration करने के लिए आपको Linkedin apps Download करनी होगी। apps download के बाद कुछ steps को follow करना है।
1- linkedin apps download करे play store से ।
2- Email या Mobile Number से खुद को join button पर जाकर linkedin Sign up करे।
3- linkedin की प्रोफाइल को professionally भरे।
ये 3 step को follow करके आप linkedin account sign up कर चुके है।अब आप अपनी प्रोफाइल पिक्स ओर banner को change करना चाहते है।तो चलिए जानते है।
Linkedin banner & linkedin profile.
Linkedin profile में फ़ोटो change करने के लिए आपको photo वाले circle option पर क्लिक करना उसके plus icon पर क्लिक करके फ़ोटो upload करे ,फ़ोटो को अपनी गैलरी से उठाए।आपका फ़ोटो अब अपडेट हो चुका है। यही steps को आपको linkedin banner में भी इस्तिमाल करना है।
Linkedin Banner कैसे बदले।
अगर आपको linkedin banner बदलना चाहते है तो आपको अपने profile icon पर जाकर देखना है। आपको एक फ़ोटो icon दिखा रहा और banner पर भी एक फोटो Icon दिखा रहा है और उस पर क्लिक करके आप linkedin banner बदल पाओगे ।
Linkedin Banner Size
Linkedin banner upload करने से पहले जानना जरूरी की linkedin banner size requirement क्या है। linkedin banner के लिए recommend size है 1400 x 425 pixel इस साइज को आप linkedin Cover photo के लिए इस्तिमाल कर सकते है।
Linkedin के लिए Cover फ़ोटो कहाँ से बनाये।
अगर आप भी linkedin के लिए banner यानी cover photo बनान चाहते ओर आपको नई पता ये कैसे होगा तो हम आपको free photo edit tools बताने वाले जो बहुत simple है जिसका इस्तिमाल करके आप Cover photo, thumbnail, banner, logo,आदि चीजे बना सकते है edit कर सकते है। Canvas photo Editer का यूज़ करके आप बेहतर cover फ़ोटो बना सकते है। अगर आप Canvas se photo kaise banaye ये जानना चाहते है तो पहेले इसपे क्लिक करके सीख ले
Linkedin Jobs क्या है ?
LinkedIn jobs क्या है linkedin के बारे में आप जान चुके असल मे ये platform professional networking के तौर पर बनाया फिर इसमें बहुत से बदलाव होते गए । वही एक linkedin jobs option भी इसमें add किया गया है जहाँ आप अपना CV अपनी profile ओर आपकी skill ,experience ,को add करके jobs apply कर सकते है।
ये एक तरह का jobs portal भी है जहाँ दुनिया भर की jobs मिलेगी बड़ी बड़ी company के बारे में आपको जानकारी मिलेगी और लोगो के experience भी देखने को मिलेंगे।
UP Free Laptop Yojna 2021 ,Registration, Last Date |
Diploma in nursing course hindi |
Career in Food technology |
LinkedIn से पैसे कैसे कमा सकते है।
LinkedIn से पैसे कमाने के लिए आप कई तरीके follow कर सकते है। जैसा कि linkedin एक professional networking platform है तो audience भी professional ही होगी तो आप को भी professionally होना है।
Linkedin से पैसे कमाने के तरीके
1-आप कोई products sale कर सकते है
2-कोई service sale कर सकते है ।
3-आप trainer बनकर company के लिए project ready कर सकते है।
4- आप HR है तो consult service दे सकते है।
5-Company के लिए lead generate कर सकते है।
Conclusion
आशा करता हूँ अपने हमारे linkedin learning in hindi आर्टिकल से Linkedin banner, Profile ,Logo, Jobs, learning in hind में जानकारी पायी है ,आगे भी हम linkedin पर आर्टिकल लाते रहेंगे ,linkedin एक professionally बहुत अच्छा प्लेटफार्म है इसे आप सही से इस्तिमाल करे ,
FAQS
Linkedin Banner कैसे change कर सकते है ?
linkedin app में फोटो इमेज सिंबल पर क्लिक करे वह आपको profile फोटो और banner फोटो चेंज करने के plus icon मिलेंगे आप वहा से चेंज कर सकते है.banner के लिए banner के plus icon पर क्लिक करे ?
linkedin logo कैसे change करे ?
linkedin logo बदलने के लिए आपको logo के plus icon पर click करके आप अपना logo बदल सकते है।
linkedin jobs कैसे search करे ?
linkedin jobs के लिए आप अपनी प्रोफाइल को professionally update करके कंपनी की वेबसाइट में जाकर apply कर सकते है या फिर linkedin से direct company और consulting company में भी apply कर सकते है।
linkedin profile कैसे update करे ?
linkedin profile update करने के लिए आपको प्रोफाइल में जाकर अपना नाम ,कांटेक्ट नंबर,इमेल ,कंपनी experience ,एजुकेशन डिटेल ये सारी चीजे अपडेट करने के बाद आपका प्रोफाइल अपडेट हो जायेगा।