Digital Marketing क्या है? Top 6 Digital Marketing Benefits.
अगर दोस्तो आपके पास mobile होगा तो आपको पता होगा कि Digital Marketing क्या है? और digital marketing के फायदे क्या है? अगर आपको digital marketing के बारें में कुछ भी नहीं पता है तो tension मत लीजिए आज के post में ,मैं अपको digital marketing से जुड़ी सारें doubts को clear कर दूँगा।
दोस्तो सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि digital marketing, internet marketing, online marketing और web marketing ये सब digital marketing के ही parts है.इस समय digital marketing में काफ़ी growth हो रही है. इस कोरोना महामारी में सब लोगों ने work from home कर दिया था. इसलिए digital marketing में 45-55% तक एकाएक growth हुई है.
तो आप सोच ही सकते है कि future में Digital marketing का कितना बड़ा scope होने वाला है।
Digital Marketing क्या है?
हर कंपनी अपने business, service, products को प्रमोट करने के लिए digital marketing का सबसे ज़्यादा use करती है।
यह एक ऐसा तारिक है अपने business को फैलाने और उसकी brand value बढ़ा सकते है. इसलिए आज हर कंपनी अपने बिजनेस के नाम पर website बनाती है. जब कंपनी कोई नए products या business को लांच करती है. तो उसके बाद उसे successfull बनाने के लिए सबसे ज़रूरी होती है. उसकी marketing क्योंकि यही एक तरीक़ा है. जिससे उसे products या business को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाया जा सकता है.
Marketing compign क्या है ?
पहले हर बड़ी कंपनी अपने marketing compign चलाने के लिए tv, newspaper,magzine, radio,posters और banner ads जैसे resources का use करती थी.और बहुत सारी कंपनियाँ के client लोगों के घर-घर जा कर अपने products के बारें में लोगों को
जानकारी देते थे. परन्तु सब समय के साथ marketing करने का तरीक़ा भी बदल चुका है.
अब internet दुनिया का सबसे बड़ा market place बन चुका है. जहाँ पर बड़ी से छोटी company तक marketing करने के लिए internet का use करती है जिसे हम digital marketing कहते है. दुनिया भर में करोड़ो लोग internet का use करते है और यह संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.इसी कारण से digital marketing की growth बढ़ती जा रही है.
Digital Marketing का मतलब क्या होता है ?
Digital Marketing दो शब्दो से मिल कर बना है। एक digital +marketing. Digital मतलब internet होता है. और marketing मतलब बाज़ार होता है-यानी इंटरनेट का बाजार.Digital marketing के जरिये हम अपने targeted audience तक पहुँच सकते है.यह काफ़ी fast है offline marketing के तुलना में.
Types Of Digital Marketing
अब हम जानेंगे कि हम कितने तरह से digital marketing कर सकते है।
1. SEO (Search Engine Optimization)
हमारे first type में आता है-SEO. SEO का फुल फॉर्म Search Engine Optimization है.
अगर आप एक blogger या website owner है तो आप इसके बारें में ज़रूर जानते होंगे.SEO की मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करके अपने पोस्ट को गूगल के first नम्बर पर रैंक कर सकते है.और ज़्यादा से ज़्यादा organic traffic अपने साइट पर ला सकते है. इसके लिए आपको SEO का knowledge होना ज़रूरी है.
क्या आप जानते है कि बड़ी-बड़ी कंपनियाँ अपने website के SEO के लिए लाखों-लाखों रुपये ख़र्च करती है. अगर आप एक SEO Expert बन जानते है तो आप एक अच्छी salery वाला job भी मिल सकती है.
2. Social Media Marketing
Social Media Marketing जो कि सबसे आसान और सबसे popular तरीक़ा है.बहुत सारी कंपनियों अपने promotion के लिये social media का सहारा लेती है.आप सोशल media का यूज़ करते होंगे तो आप ने social media पर ads ज़रूर देखे होंगे जैसे कि facebook, instagram, linkdin, telegram, etc. हर company social media पर ads चलती है. अपने grow होने के लिए .
3. Email Marketing
तीसरे नंबर पर e-mail marketing है। Email Marketing में आप customer को कुछ फ्री में दे कर उनके emails collect कर सकते है.Email Marketing किसी भी छोटी या बड़ी company के लिए बहुत ज़रूरी होता है. क्योंकि जब भी कंपनी अपने कोई नए offers, discount और products launch होते है तो उसे company direct email के जरिये अपने customer तक यह सूचना पहुँचा सकते है.और साथ ही अपने customer से feedback प्राप्त कर सकते है।
4. Affiliate Marketing
एक बहुत ही affective तरीक़ा है Affiliate Marketing करने का यह डिजिटल marketing का एक पार्ट है. Affiliate Marketing एक ऐसा तरीक़ा है जिसके द्वारा हम किसी भी products को sell करके 10% से 20% तक commission कमा सकते है.
आप Affiliate Marketing से अच्छा-खासा पैसा कम सकते है. मैंने already Affiliate Marketing पर एक आर्टिकल लिखा है. उस आर्टिकल में मैं पूरा जानकारी दिया हूँ कि आप कैसे Affiliate Marketing के जरिये पैसे कमा सकते है.ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर और ऑनलाइन selling वेबसाइट Affiliate Marketing के ज़्यादा ऑफर्स देते है. Affiliate marketing में products बेचने पर ही आपको commision मिलता है.
5. Google Adwords
पहला example:-आप youtube तो ज़रूर चलाते होंगे। जब आप कोई video को play करते है. तो video play होने से पहले एक ads show होता है. ये ads google adwords के द्वारा चलाया जाता है.
दूसरा example:-अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम या किसी चीज का solution चाहिए होता है तो आप गूगल की मदद लेते है. जिस भी website पर आप visit करते है. उस website पर आपको कुछ ads देखने को मिलते होंगे वह ads google adwords के मदद से चलाया जाता है.
अब आप जान गए होंगे कि google adword एक ऐसा प्लेटफार्म है. जिसके मदद से आप ads चला सकते है. इस ads की मदद से आप अपने products या offers को targeted audience तक पहुँचा सकते है.
6. Apps Marketing
Apps marketing काफ़ी attractive तरीक़ा है digital marketing का आप अगर देखें तो जितनी भी बड़ी-बड़ी कंपनिया है. उन सभी कंपनियों के apps google play store, app store पर मौजूद होती है.आज कल सभी लोगों के पास smartphone available है आप अपने products का पूरा detail अपने apps में दे सकते है.
क्या आपने notice किया है कि जितने भी online transaction, online chatting, video calling, meetings, study, इत्याद applications के जरिये ही होते है.तो आप सोच सकते है कि digital marketing में aaps marketing का कितना बड़ा role है.
Digital Marketing की ज़रूरत क्यो पड़ती है?
- डिजिटल मार्केटिंग के जरिये हम अपने ब्रांड का globally तक पहुँचा सकते है।
- डिजिटल मार्केटिंग offline marketing के comparison में सस्ता पड़ता है।
- इसमें आपको जल्दी result देखने को मिलता है।
- यह काफ़ी easy है offline marketing के मुकाबले।
- डिजिटल मार्केटिंग से ब्रांडिंग बढ़ती है।
Conclusion
तो दोस्तो आपको डिजिटल मार्केटिंग post कैसा लगा? इस पोस्ट में मैं अपको डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी सारी जानकारी आपके साथ शेयर किया हूँ.अगर आपको कोई भी digital marketing से जुड़ी कोई भी confusion है. तो हमे comment करके ज़रूर बतायें.
अपनी राय हमारे साथ ज़रूर करें।