5 Best business ideas for women at home | घरेलू महिलाओं के लिए बिज़नेस आईडिया
महिलाओं के लिए घरेलू बिज़नेस आईडिया :ghar bethe lakho kamaye (Top 10 business ideas for women at home in hindi) mahilao ke liye gharelu udhyog.
business ideas for women at home महिलाये आज हर फील्ड में आदमियों से आगे बढ़ती जा रही उसकी वजह उनकी हिम्मत और अपने घर को चलाने की वजह है।वैसे तो वो अपने घर चलाने में माहिर है लेकिन अब महिलाये देश चलाने में भी माहिर हो रही है।आज हम उन महिलाओं की बात करने वाले है जो घर मे रहे कर अपना खुद का बिज़नेस start करना चाहती है।ऐसी महिलाओं की मदद करने के लिए हमने एक लेख त्यार किया है जिसे पढ़ कर उनको एम आईडिया मिलेगा और अपना खुद का बिज़नेस start कर पायेगी busines idea 2022.
Top 10 business ideas for women at home 2024
E-Commerce Business
आज के दौर में E Commerce business बहुत जोरो से बढ़ रहा है। offline (बाज़ार मार्किट) की तुलना में Online market ने रफ्तार पकड़ ली एक अकड़े के अनुसार 3 billion की कमाई online से हुई है। online business ideas अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस करना है तो आने वाले वक्त की सबसे बड़ी मार्किट बन जाएगी तो आप अगर अभी से स्टार्ट करते है तो आपको ज्यादा दिक्कत का सामना नई होगा।
अगर आप भी Online business 2022 में शुरू करना चाहते है तो आपके लिए पूरी गाइड दे रहे है।चलिए जानते है कैसे शुरू करे।
E-Commerce के लिए Document क्या लगेंगे।
- GST number
- PAN Card
- Bank Accounts Number
- Mobile Number
- Email Id
Amazon पर खुद का बिज़नेस कैसे स्टार्ट करें।
अगर आप अमेज़न पर अपना कोई बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ Document की जरूरत होगी और आपको प्रोडक्ट भी चाहिए होगा। उसके बाद आप अपना प्रोडक्ट की फोटोग्राफी करनी होगी और उसका price+charges+delivery cost+return cost ये सारी चीजें समझने के बाद ही आप product को लिस्ट करे। हम आपको वीडियो दे रहे इसे जरूर देखें।
amazon mobile affiliate link program |
Electric Vehicle charging stations se paise kaise kamaye ? |
ऐसे ही आप कई सारे E-Commerce प्लेटफार्म पर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है.सबके लिए वही लगभग वही चीजे चाहिए जो मेने ऊपर आपको बतायी है।
- Flipkart
- Snapdeal
- eBay
- Mantra
- Meesho
- Gloroad
- Yaari
- Shop101
Food Blog (भोजन ब्लॉग )
अगर आपको खान पकाने के शौक है और आप तरह तरह के पकवान बनाना जानते है तो आपके लिए बेहतर option है कि आप अपना खुद का एक Food blog स्टार्ट कर जहाँ आप अपने शौक को पूरा करते हुए दुसरो के लिए अच्छी अच्छी खाने की रेसेपी लिख सके ताकि आपके ब्लॉग को पसंद किया जा सके और आप उस ब्लॉग से महीने का 50 हजार काम पाए।ब्लॉग कैसे स्टार्ट कर (how to start blog) हमारे इस आर्टिकल से आप ब्लॉग की बेसिक जानकारी जान सकते है
ऑनलाइन सर्वेक्षण :- online business ideas
महिलाये घर मे बेठ कर Online Survey का काम भी कर सकती या वो खुद ऑनलाइन साइट सर्च करके मोबाइल या डैस्कटॉप से शुरू करे या फिर ऐसी कंपनिया देखे जो आपके विचार से लोगो की मदद करती हो।हम आपको ऑनलाइन surve वाली कंपनी की लिस्ट नीचे साझा कर रहे है।
Content Writing Jobs (लेखन नोकरी)
अगर आप पढ़े लिखे है और अच्छी समझ रखते है किसी भी सब्जेक्ट में तो आप Content writing jobs का काम घर से शुरू कर सकते है ये महिलाओं के लिए घरेलू बिज़नेस आईडिया है। आप online group खोज कर काम देख सकते है या आओ new blogger को contact कर सकते है ।
Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग)
यदि आप Social media प्लेटफार्म पर famous है या आपके पास एक अच्छी ऑडियंस है तो आप affiliate marketing कर सकते है। आप amazon/Flipkart के product sell कर सकते है अपने social media प्लेटफार्म पर।
अगरबत्ती का बिज़नेस
यदि आप पढ़ाई लिखाई में ज्यादा रुचि नही रखते तो आप अगरबत्ती का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते इसके लिए आप सरकारी संस्थान से प्रशिक्षण ले सकते है या प्राइवेट में भी इसकी ट्रेनिंग दी जाती है। ये बहुत कम लागत से स्टार्ट कर सकते है।
Flipkart Par Account Kaise Banaye ? |
Amazon Associate Program क्या हैं ? |
Reseller meaning in hindi |
कैंडल बनाना :-
यदि आप क्रिटिविटी मे रुचि रखती है और आप घर मे रहकर बिज़नेस करना चाहती है तो आप candel making का बिज़नेस स्टार्ट करिए इसके लिए आपको पहेले किसी से ये काम सीखना होगा।उसके बाद इसे बना कर मार्किट में supply कर सकते है।
बेकरी आइटम बनाना :-
बेकरी से जुड़ी सारी चीजें आज की तारीख में बहुत sell होती है जैसे चॉकलेट ,केक,पेटीज,पेस्टिक,ओर भी अन्य आइटम ,इसके लिए आप किसी बेकरी में काम को सीख ले और फिर शॉप खोल कर ये काम करे आप चाहे तो बेकरी के कारीगर रख कर भी कम कर सकते है।
Youtube video के जरिये काम स्टार्ट कर।
अगर आपका कोई भी बिज़नेस पहेले से है।तो आप एक youtube channels बना कर अपने बिज़नेस को प्रोमेटे कर सकते है लोगो को अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है और आर्डर भी ले सकते है।या फिर आप एक टीचर है तो कोई एक सब्जेक्ट को यूटबे पर पढ़ा सकते है जिसके जरिये आप youtube से कमाई भी कर सकते है।
Freelancer से कैसे कामये
जब कोरोना में lockdown लगा तब जायद पैसा सिर्फ ऑनलाइन ओर freelancer वालो ने कमाया क्योंकि उनका काम सिर्फ घर पे बैठ कर करना होता है उनको कही जाने की जरूरत नही होती है।तो अगर आप के पास कोई भी skill है जैसे photoshop ,Video editing,java ,C++,content writing ,image editing ,Adviser ,Office assistant ,Voice over आदि तमाम जॉब्स है जिनसे आप घर पे रहकर भी पैसा कमा सकते freelancer platform में आपको registered होना है और दुनिया भर से यहाँ काम मिलते है।
up labour Card registration apply online in hindi |
aadhar Card updates mobile number कैसे करे ? |
download pan card online |
Conclusion
आशा करता हूँ आपको मेरा business ideas for women at home पसंद आया होगा हम आपके लिए हर फील्ड में बिज़नेस आईडिया से जुड़े लेख लाते रहेंगे ।हमारे ब्लॉग को subscribe करले ओर हमारे telegram channel को join करे।