blinkit delivery boy jobs | Delivery Boy job benefits 2023
blinkit delivery boy jobs | delivery Boy ki job Kaise Kare | part-time jobs Kaise Kare | full-time job Kaise Kare.
दोस्तो आज में आपके लिए बहुत बढ़िया जॉब के बारे में बात करने जा रहा हूँ जो आपको महीने का Rs 20000 से Rs 30000 रुपए महीने कमाने का मौका देता है।
My personal Experience delivery boy jobs
इस जॉब को मैने personally जाकर Experience किया और मैने खुद ये जॉब स्टार्ट की अभी आर्टिकल लिखते वक्त में उसी आफिस में हूँ और खुद एक आर्डर delivered करके आया हूँ।
Blinkit क्या है ?
Blinkit एक instant delivery service है। ये online Retail grocery shop है जहाँ हजारो food और grocery के item है जो दैनिक जीवन मे इस्तिमाल होते है। जैसे – staples item, आटा ,डाल ,चावल,बिस्किट ,नमकीन ,juice ,वेजिटेबल ,होम एंड किचन आइटम आदि।
Blinkit Founder कौन है ?
Blinkit को पहेले groferse के नाम से 2013 में gurgaon में स्थापित की गई थी। Grofers के founder Albinder Dhindsa है जो इस company के CEO है इसका head office gurgaon में है और legal office Singapore में है ।
Blinkit Net Income
Blinkit की revenue Financial year 2020 में Net income Rs 2289 करोड़ लेकिन Net Income -1181 करोड़ है । इनके employe की संख्या 2000 से भी ज्यादा है।
Blinkit इन्ही item से अपने बिज़नेस करती है ,blinkit नाम का एक app आपको play स्टोर में देखने को मिलता है।जिसको कस्टमर download कर के अपने घर के लिए आर्डर करते है।
इसी order को blinkit dark store से delivered किया जाता है। जिसे डिलेवरी बॉय ( delivery boy ) लेकर जाता है।
blinkit deleivery boy jobs से कितना कमा सकते है ।
Blinkit में अगर आप delivery boy की जॉब करना चाहते है तो आप एक अच्छा amount कमा सकते है । इसकी full detail हम आपको step by step देने जा रहे है।
जब आप एक बार blinkit join कर लेते हो तो आपको एक Order पर पैसा मिलता है और 2.5/ km के ऊपर पेट्रोल का और incentive भी मिलता है।
- Per order Rs 25 Rupees
- अगर आप 2 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर आर्डर delevry करते है तो आपको 2.5/km petrol का पैसा मिलता है।
- अगर आप monday to friday तक रोज 27 आर्डर करते है तो आपको Rs 75 और 35 पर Rs 125 रोज extra earning होगी।
- और sat to sun में आपको 27 order per Rs 150 और 35 order पर Rs 250 extra earning होगी।
- अगर 10 KG से ज्यादा Weight है order का तो आपको 0.5/kg पैसा मिलता है।
- अगर आप 9 hours काम करते है और order भले कम हो तो तभी आपको Rs 350 रुपए मिलेगा।
Blinkit me job kaise join kare ( how to join blinkit )
अगर आप blinkit में job join करने को सोच रहे है तो आप किसी Blinkit के Dark Store में जाकर बात करे या आपका कोई friend जॉब करता है तो वह आपको referral program के तहत करा सकते है।
अगर Dark Store में Delivery boy के लिए जगह है तो वह आपको जॉइन कर सकते है । क्या process होगा ये हम आपको step by step आपको बता देते है।
STEP 1 :- आपको PLAY Store में जाकर Blinkit Partner App download करना है ।
STEP 2 :- उस aap को download करने के बाद आप उसमे अपनी detail भरे जैसे कि नाम ,पता ,मोबाइल नंबर,आदि।
STEP 3 :- दूसरे चरण में आपको अपना PAN,Aadhaar ,Driving License , की फ़ोटो अपलोड करनी है।
STEP 4 :- अगले चरण में आपको Dark Store जाकर 2 से 5 आर्डर तक training लेलो और उसके बाद आप अपना काम शुरू कर सकते है।
Blinkit में काम कैसे होता है ।
Blinkit का एक Dark Store होता है यानी मिनी warehouse जहाँ सारा Stock segregation होकर रैक में लगा होता है। और कुछ employee Stock packing और picking में लगे होते है ।
Order Process
जैसे ही Customer order करता है वैसे ही उसके area के dark Store में order place होता है। उस dark Store के picking Employee Stock को HST machin से निकालते है और packing वाला employe pack करता है। इनका काम Stock Segregation और picking एंड packing करना है बस।
Order handover Delivery Boy
Delivery Boy अपना partner app open करता है और एक QR Code Office में System पर permanent open रहता उसे Scane करके आप order के Que में लग जाते है ऐसे ही सारे डिलेवरी बॉय Que में लगे होते है जो पहेले स्कैन करता है Order उसको पहेले Received होता है।
Order Handover to Customer
जब delivery boy को order मिल जाता है तो उसको aap पर order notification आ जाता है और वह order को अपने फ़ोन से ready to pic कर लेता है । फिर वह customer के address पर map की हेल्प से पहुचता है।
Customer के door पर पहुचने पर वह reached outdoor Option पर क्लिक करता है। customer को अगर order में कुछ cancel करना है तो delivery boy order को confirm करने से पहेले उसे Cancel करता है। फिर Confirm के बाद order done हो जाता है ,अगर COD है तो कैश Customer से लेना है। और आफिस में जमा करना है।
Weekly / monthly Earning
आपको रोज order delivery करने का amount आपको आपकी aap पर show होता है । जैसे ही आप order delivered करते हो आपकी earning show हो जाती है।
आपको 25 रुपए order और distance का अलग amount दिखता है जिसे हम fuel का पैसा मानते है।
यदि आप रोज 35 order करते है तो Rs 875 का काम होता है साथ ही 250 रुपए extra income आती है।
FAQS Blinkit Delivery Boy Job
blinkit deleivery boy jobs करने के लिए कोई Fees लगेगी ?
नही Blinkit में कोई भी joining fees नही है इसमे बस आपको dark store जाकर vacancy पता करनी है और join करना है।
क्या Blinkit में referral program से कमा सकते है ?
Blinkit में referral program के through भी आप कुछ earning कर सकते है। अगर आप किसी को Dark Store join कराते है अपने Referral से तो आपको 1000 रुपए की Earning होती है।
क्या blinkit हमारे शहर में उपलब्ध है ?
वैसे blinkit बड़े शहर में उपलब्ध है आप किसी dark Store जाकर पता करले या आप google पर search करे।