BitdeepQuant Fraud kya hai ( बिट क्वांट क्या है , फ्रॉड )
BitdeepQuant Fraud kya hai एक Fake app है जो Bitcoin पर trading कराने के नाम पर लोगो को पैसे कमाने का मौका बता कर लोगो का पैसा अपने वॉलेट में add कराती है , और फिर उनको कुछ प्रॉफिट कराती भी है लेकिन अंत में ये आपका पैसा लेकर भागने वाले है।
अगर आप इस fraud app में joint होना चाहते है तो पहले मेरी ये पोस्ट एक बार जुरूर से ज़रूर पढ़ ले ताकि आपको भी आपका कोई अपना या कोई गैर आपका मेहनत का पैसा डूबा ना दे। में इस पोस्ट में सब बताने वाला हूं क्योंकि ये app इकलौती नही है इसकी जैसे सैकड़ों है और हजारों आती रहेंगी । आप इन फ्रॉड तरीको को कैसे पहेंचन पाओगे ।
BitdeepQuant Fraud kya hai ओर इससे बचने के तरीक़े
- Domain Registration चेक करना चाहिए।
- सरकार की लिस्ट में Company registration है या नहीं ये चेक करना चाहिए।
- App या website कितनी पुरानी है 2 साल तो कम से कम पुरानी होनी चाहिए।
- Google पर इसके बारे क्या लिखा न्यूज या कोई वेबसाइट से जरूर चेक करे।
- यूट्यूब पर भी एक बार जाकर देखे।
- इनका वेबसाइट का payment लेने का तरीका UPI ke द्वारा होता है जो की बिल्कुल भी verified नही होता है ।
- Joint करने से पहले अच्छे से जांच पड़ताल करले।
Real Vs Fake
Bit Quant Original Website – https://bitquant.capital/
BitdeeQuant Fraud website – https://www.bitdeepquants.com:
Note: कई सारी original website के नाम पर fraud website त्यार की जा रही है कृपया ध्यान से original website or duplicate website की spelling को चैक करे।
इस तरह की तमाम वेबसाइट और app के बारे बताने के लिए हमारे नीचे दिए गए telegram channel से जुड़े। हमे comment करके भी बताए।
Telegram Channel
Fraud Bit Quant Trading app को कैसे पहचानें ।
इन जैसी सैकड़ों fraud app को पहचाने का तरीका ये है
सबसे पहले इनकी वेबसाइट का Domain Names देखो जो Google पर आप वेबसाइट का नाम डालोगे तो आपको इनका Blue Hyperlink Url दिखाई देगा जो ऐसा है- https://www.bitdeepquants.com/. इस app में जो नाम दिया है गया है ये किसी company के नाम से registered नही है। जैसा कि हम आपको Screen shot में दिखा रहे है।
ये Domain Alibaba की वेबसाइट से लिया गया है जिसका server Singapore हैं । कब लिया गया कब expired hoga aur कब ये renew किया गया सब जानकारी है। इंडिया कंट्री में वेबसाइट Rank करनी है तो सिंगापुर का सर्वर ही लिया जाता है। और नीचे आप Registrant Contact में आपको सिर्फ तमिल स्टेट की detail मिलती है और कुछ नही। यानी उस बंदे या कंपनी की कोई जानकारी नहीं हैं ।
वही आप अगर नॉर्मल भी किसी वेबसाइट की detail check karte हो तो आपको ज्यादा जानकारी प्राप्त हो जाती है । और मेरी वेबसाइट में आपको कुछ पेज ऐसे मिलेंगे जिसमे मेरे बारे में मेरी( About Us , privacy policy , Contact us का पेज मिल जायेगा लेकिन fraud website में आपको नही मिलेगा।
2.Ministry Of Corporate Affairs में जाकर इसका रजिस्ट्रेशन चेक करे ।
इसमें आप आपको सरकार को वेबसाइट – https://www.mca.gov.in/mcafoportal/checkCompanyName.do. इस लिंक पर जाकर किसी भी कंपनी का रजिस्ट्रेशन चेक कर सकते है । जो वास्तविक कंपनियां है वही आपको यहां दिखाई देगी।
तो जब हम Bit Quant Company को सर्च किया तो उसका कोई नामो निशान नहीं मिला हमे। यानी ये सरकार को नॉलेज में नही है। अगर आपका पैसा लेकर भागती है तो सरकार इसकी जिम्मेदार नहीं है।
3. Search On Google
इन fraud वेबसाइट के बारे में आप गूगल पर जाकर सर्च करे और देखे क्या कोई और वेबसाइट या न्यूज में इनका जिक्र है क्या बात की जा रही है ,कितने सालों से ये इस वेबसाइट को चला रहे है।
4. Payment Verified Account
जितनी भी fraud app या website होती है तो वो आप से payment को deposit करने के लिए एक fix amount बोलती है जैसे bit Quant 6000 limit bolta है और ये किस कंपनी या किस UPI ya किस अकाउंट में जा रहा है ये आपको नही पता चलता ।
लेकिन वही अगर आप trading करने वाली app Groww या Upstox में registered होते है तो पहले आपके Document submit होते है बैंक detail verified होती है है। उसके बाद आप add money कर पाते है उनके wallet में जिसे निकालने की आजादी होती है इसमें कोई fix amount deposit नही करना होता इसमें आप 100 रुपए से शुरू कर सकते है।
इस तरह की website क्या fraud करती है।
Bit Quant या इसकी जैसे हजारों वेबसाइट जो आपको आपका पैसा Double या ट्रिपल या रोज एक fix earning या फिर किसी तरह Color prediction Game वाली website जिसमे आप ज्यादा पैसा कमाने के लालच में
अपने दोस्त या रिस्तेदार या किसी बाहर वाले के कहेने पर जुड़ जाते है और बाद में पस्ताना पड़ सकता है।
दरअसल ये सब आपको app आप को शुरू में पैसा कमाने का चांस देते है और फिर आपकी लालच का फायदा उठा लेते है , ये आप से पैसा लगाते है और दुसरो से भी लगवाते है , आपका पैसा किसी और को प्रॉफिट में दे देते है और दुसरो का आपको।
लेकिन जब इनके साथ हजारों लोग जुड़ जाते है और हजारों करोड़ रूपए इनके वॉलेट में आपके add हो जाते है तो ये वेबसाइट को बंद कर देते है।फिर कोई भी अपनी जीती हुई रकम नहीं निकाल पता ना ही कही complain कर सकता है।
Fraud App and website List
- www.irctc.co.in: ( fraud app)
- MPL (Mobile Premier League): (Fraud app)
- OneAd: ( Fraud)
- RozDhan: ( fraud app)
- Boston website ( fraud website)
- LotusMall website ( fraud website)
- Jewellery Mall ( fraud website)
- Rupiyo ( Fraud app)
FAQs bit Quant Trading website
Bitdeep Quint की original website क्या हैं?
BitQuant की original website – https://bitquant.capital/
BitdeepQuant Contact number
ये एक फ्रॉड website हैं इसका कोई contact no नहीं है।