Facebook New Name Meta क्या है ? Metaverse Facebook hindi
Facebook New Name Meta मार्क जुकरबर्ग की सबसे बड़ी कंपनी facebook जो एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका यूज़ करोड़ो लोग रोज करते अब उसका नाम फेसबुक बदलकर Meta रख दिया गया है ,आखिर क्या है ये Meta ओर क्यों Name change किया जा रहा है। Metaverse Facebook क्या है । चलिए सारे सवालों के जवाब नीचे आर्टिकल में हम आपको जरूर देंगे।
META क्या है ? Metaverse क्या है ?
Metaverse एक ऐसी दुनिया है जहाँ सब वर्चुल होने वाला है यानी internet दुनिया मे एक ओर क्रांति आने वाली है जिसका अनुभव कुछ अलग ही होगा। Metaverse यानी आप एक कमरे में बैठ कर कही भी जा सकते है लेकिन वर्चुल तरीक़े से।आगे और भी interesting चीजे होने वाली है। वैसे ये Computer के द्वारा तैयार की गई वर्चुल दुनिया है लेकिन आपको एक असल दुनिया की तरह ही लगती है । Metaverse को internet का अगला दौर भी कहा जा सकता है।
ये एक ऐसी काल्पनिक दुनिया होगी जो Advance AI (artificial Intelligence) पर आधारित है । जो कल्पनिक दुनिया को रियल दुनिया से बाँधे रखती है जहाँ पर सबकुछ रियल सा लगता है।
चलिए हम metverse के बारे में ओर अच्छे से समझते है लेकिन पहले इसका मतलब जान लेते है आखिर facebook ने meta name ही क्यों चुना।
Metaverse In Hindi (Metaverse Meaning in hindi )
Meraverse meaning in hindi इसका अर्थ अगर हम Dictionary में search करे तो हमे एक शब्द में इसका अर्थ नही मिलता बल्कि एक sentence के रूप में मिलता है।Metaverse -virtual-reality के साथ आप interact हो सके जो एक Computer generated environment है।
Meta meaning in hindi- स्थिति या दिशा में परिवर्तन से संबंधित है।
Metaverse एक ऐसी टेक्नोलॉजी होगी जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे Teleport कर पाएंगे यानी आप मिलों दूर अपने दोस्त के पास में बैठ कर gupsup लगा पाएंगे।उसके साथ shopping जा सकते है। restaurant जाकर खा सकते है । लेकिन ये सारी चीजें ऑनलाइन ही होंगी realty में इससे कोई वास्ता नही होगा। आप Social media ,Gaming ,Shopping, Cryptocurrency जैसी चीजें आसानी से कर पाएंगे।
Facebook New Name Meta(क्या facebook का नया नाम Meta होगा)
जी हाँ दोस्तो अपने सही सुना है Facebook ने 28 Octuber को ये annoucement कर सबको बता दिया कि उसकी सबसे बड़ी company facebook अब Meta के नाम से जानी जाएगी । इस नाम को रखने की वजह है कि अब facebook virtual दुनिया की तरफ रुख कर चुका है।
कैसा नजर आने वाला है Metaverse.
अब जबकि हमने ये जान लिया है कि metaverse क्या है ओर ये कैसा नजर आने वाला है ऐसी क्या चीज होगी जो हमे metaverse में नजर आने वाली है। वैसे इसका एक बहुत बड़ा example hollywood movies Ready Play One जो कि Amazon Prime पर मजूद है आप उसे देख सकते हालांकि इंग्लिश audio में है लेकिन आप हिंदी Subtitles के साथ उसे समाज पाएंगे।
Avatars
अवतार का मतलब है प्रतिबिम्ब यानी आपका ही प्रितिबिम होगा जिसे virtual दुनिया मे avtar के नाम से जाना जाएगा ओर अवतार के जरिये आप अपनी identity hide कर पाएंगे असल दुनिया मे आप कौन है ये कोई नही जान पायेगा जबतक आप न चाहो। आप अपने avatars को अपने हिसाब से customize कर सकते है । आपका अवतार दूसरे अवतार से interact कर पाएंगे।
आप कही भी आ जा सकते है (Enter In Any Components)
हम metaverse का इस्तिमाल present time में भी कर रहे है जैसे कि virtual Shopping mall ,Gaming,Casino अन्य स्थान । लेकिन अभी तो सुरुआत ही हुई और अभी हमे metaverse की दुनिया मे बहुत कुछ करना है । जैसा कि हम घर बैठे किसी भी contry में जा सकते है या किसी भी mountain पर चढ़ सकते या फिर हम space यात्रा भी कर सकते है। यह तक हम virtually गेमिंग में खुद एक हीरो बन सकते है।
- WordPress URLs से Date कैसे हटाएँ।
- WordPress Sidebar में Featured Posts कैसे जोड़ें ?
- wordpress SEO Guidence for beginner in hindi
क्या Metaverse में limited functionality है
आप 2021 मे जो भी application का इस्तिमाल करते है वह एक limited होती है उसके कुछ function ऐसे होते है जिसे आप अपनी मर्जी से इस्तिमाल करना चाहते है लेकिन नही कर सकते। लेकिन metaverse में ऐसा नही होगा वह पर आप कही भी किसी भी application या गेम या classroom कुछ भी कर रहे तो उसे exit या pause करके किसी दूसरे platform पर जा सकते है और वापस अपने platform पर उसी जगह से खेल को start कर सकते है।
बेहतर user Experience
एक बेहतर metaverse user experience प्राप्त करने के लिए एक बेहतर technology ओर high speed internet connectivity का होना भी जरूरी है। अभी 2021 में हमारे पास 4g ,5G internet speed, better technology, ओर high quality virtual reality headset ओर better computer ,augmented reality, faster network मजूद है लेकिन इनको ओर बेहतर बनाने की जरूरत है।
वही हमे एक ऐसे तरीके इज़ाद करने की जरूरत है जो digital twins हो जो vertuality ओर physicaly चीजो का अनुभव कर सके जैसे Cars, building आदि को रूपांतरण कर सके यानी एक Haptic technology यानी एक ऐसा अनुभव पैदा करे जिसे users को Touch या motion का अभास हो सके।
- Flipkart Par Account Kaise Banaye ?
- Amazon pay later क्या है ,eligibility criteria, How to Apply ?
- Landing Page क्या है और Landing Page के फायदे क्या है?
- AliExpress Affiliate Program क्या है
Interoperability
आज के टाइम पर Digital World एक छोटे से मॉल की तरह दिखाई देता है जहाँ हर स्टोर खुद की Currency,content, ID cards यूज़ करती है.
लेकिन Metaverse में सबकुछ बदल जायेगा सारी चीजें interoperable हो जाएंगी। Digital Asset ,Content ,Data को कही भी किसी भी जगह ले जाया जा सकता है।यानी अगर आप एक byke के showroom में bike खरीदने गए है तो आप उस bike को virtual world में भी ले जा सकते है ।
Metaverse कुछ उदाहरण
आपने अच्छे से metverse को समझ लिया होगा आब आपके mind में एक इमेज बनना बाकी है और ये इमेज आपको सब clear कर देगी । चलिए हम कुछ उदहारण देते है।
Ready Player One
ये असल मे एक किताब है ready player One जिसके writer Ernest Christy Cline है जिन्होंने 2010 में अपना पहला novel बेचा था और ये dystopian vision 2040 के आधार पर लिखा कि आने वाला future जो internet का होगा वो कैसा होगा। बाद में इसको एक hollywood movies के तौर देखा गया Ready Player One movies में Metaverse का बहुत बड़ा उदहारण है।
इस movies में आपको एक ऐसी ही दुनिया देखने को मिलेगी जहाँ सब realty दुनिया मे virtuality दुनिया लोग Game को अपने अवतार से अंजाम दे रहे होते है। movies का trailer आप नीचे देख सकते है।
Fortnight
Fortnight का नाम शायद आप पहेली बार सुन रहे है लेकिन हम आपको बता दे कि fortnight एक Game Company है जो Epic Game बनाती है और Virtuality Game पर काम करती है। इसने vertuality पर काम करना पहेले ही शुरू करदिया है। हालांकि facebook ने अब सोचा है।
Facebook Horizon
Facebook भी अब खुद को Metaverse की दुनिया मे जाने को अपने कदम बढ़ा रहा है। Facebook Horizon VR दुनिया में Bita Version के साथ खुद को आगे बढ़ा रहा है । facebook Horizon एक Social Experience को Explain करता है जहाँ आप VR से जुड़ आप दूसरे के साथ Game खेल सकते है ,पढ़ सकते है,
- Ethical hacking क्या होती है
- Computer networking क्या है
- youtube shorts पर Views कैसे लाये
- How to Optimized youtube short video in hindi
Conclusion
आशा करता हूँ आपको ये article पसंद आया होगा Metaverse Technology Internet की दुनिया को बदल कर रख देगा । आपको ये कैसा लगा और आप vertuality को किस नजरिये से देखते हो हमे comment जरूर करे ।
FAQS
Facebook का नया नाम क्या है ?
Facebook का नया नाम Meta है
क्या Metaverse Safe है ?
जी जरूर metaverse safe है ओर इसे safe रखने की भरपूर कोसिस की जाएगी लेकिन जैसा कि हम जानते है 100% ऑनलाइन safe नही होती वैसे ही शुरुआत में इसमे भी दिक्कते आ सकती है।