Popular Youtube Shorts Fund kya hai 2024 ?
हेलो दोस्तों आज हम आपको youtube के द्वारा launch किया गया features Youtube Shorts Fund kya hai , youtube shorts fund कैसे काम करता है ? youtube shorts fund कौन प्राप्त कर सकते है ? सारी जानकारी अपने इस आर्टिकल में देने जा रहे अगर आप एक shorts Creators है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है।
Youtube Shorts Fund kya hai ?
Youtube Shorts Fund एक $10000Cr (10000 हजार करोड़) का फंड है. जिसे 2021 और 2022 में जरूरी शर्ते पूरी करने वाले youtube Creators में बांटा जाएगा इसमें हर महीने $100 से लेकर $1000 डॉलर तक का Shorts Bonus पा सकते हैं.इसमें 1 महीने में आने वाले मासिक Shorts views और आपकी आने वाली ऑडियंस की लोकेशन के आधार पर तय किया जाता है.
youtube Shorts Fund कोन प्राप्त कर सकता है।
यूट्यूब पर शॉट्स बनाने वाले ओरिजिनल क्रेटर्स बोनस पा सकते हैं यह बोनस वे क्रेटर भी पा सकते हैं जो Youtube Partner Program में शामिल नहीं है हम हर महीने इस आधार पर हजारों क्रेटर से संपर्क करेंगे उनकी शॉट्स वीडियो की परफॉर्मेंस कैसी रही।
Shorts video की performance कैसे चैक की जाएगी।
शॉर्ट्स वीडियो बनाए जाने पर उन पर आए views और हर महीने आने वाली views की परफॉर्मेंस देखी जाएगी जरूरी शर्तें हर महीने अपडेट होती हैं।
अगर आप किसी महीने बोनस की हकदार नहीं बन पाते हैं तो अगले महीने बन सकते हैं इसलिए शॉट्स के लिए न्यू कंटेंट्स बनाते रहें।किसी को बोनस दिए जाने से पहले हम उसकी समीक्षा करते हैं।
बोनस का हकदार बनने के लिए यह शर्तें पूरी करना जरूरी है
यह जरूरी है कि आपने यूट्यूब पर पिछले 180 दिनों में एक मूल शॉर्ट्स कंटेन अपलोड किया हो.
- यह आवश्यक है कि आपका कंटेंट में हमारे समुदाय दिशा निर्देश कॉपीराइट और मुद्रीकरण नीतियों का पालन किया गया हो
- कंटेंट अपलोड करने वाले ऐसे चैनल्स हकदार नहीं होंगे जिनके पास तीसरे पक्ष के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के watermarks या logo use किया गया हो।
- ऐसे किसी भी वीडियो को बोनस का हकदार नहीं माना जाएगा जिसे फिर से अपलोड किया गया हो और जो ओरिजिनल ना हो जैसे किसी टीवी या फिल्म की show क्लिप बदलाव किए बिना अपलोड करना।
- आप ऐसे देश में हो जहां यह योजना गूगल के द्वारा लागू की गई हो।
- आपकी उम्र इतनी हो कि आप खुद अपना अकाउंट मैनेज करने योग्य माना जाए अगर आपकी उम्र कानूनन उम्र से कम है तो आपको गूगल खाता इस्तेमाल करने के लिए माता-पिता या कानून अभिभावक की अनुमति प्राप्त लेनी होगी।
Youtube Shorts पर views कैसे लाये
Bonos पाने के हकदार है तो क्या होगा।
अगर आप बोनस पाने की हकदार हैं तो उस कंडीशन में क्या होगा यह बात भी जाना आपके लिए बहुत जरूरी है। आपको सबसे पहले अपने शॉट्स बोनस पर दावा करना होगा अगर आप बोनस पाने की हकदार हैं तो आपको यूट्यूब शार्ट की तरफ से हर महीने की 8वो ओर 10वी तारीख को ईमेल से एक सूचना मिलेगी।
जिसमें आपको दावा करने के लिए कहा जाएगा दावा करना इसलिए जरूरी है कि 25 तारीख तक अगर बोनस पर दावा ना किया जाए तो उसकी सीमा खत्म हो सकती है।
ध्यान रहे आप को हर महीने उस Shorts Bonos पर दावा करना होगा जिसकी आप हकदार हैं।
दावा करने के लिए आपको 2 शर्ते पूरी करनी होंगी।
- शर्तों को स्वीकार करना होगा
- एक्टिवेशन से जोड़ना होगा
अगर आपका यूट्यूब चैनल पहले से किसी ऐडसेंस अकाउंट खाते से जुड़ा है तो आपको सिर्फ शर्ते ही स्वीकार करनी होगी।
अगर आपका चैनल्स किसी खाते से नहीं जुड़ा है तो आपको नया खाता बनाने या मौजूदा खाता जोड़ने को कहा जाएगा खाता बनाने में मदद करने के लिए आपको ईमेल या नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।
किसी ऐडसेंस खाते को आपके चैनल से जुड़ने में कुछ दिन लग सकते हैं यह प्रोसेस पूरी होने पर हम आपको ईमेल भेजकर यह जानकारी देंगे की शॉर्ट्स बोनस पर आपका दावा मान लिया गया है या नहीं।
दावा करने के बाद payment कैसे मिलेगी।
- अगर आपको Adsense से पेमेंट हाल ही में मिली है तो आपको Next पेमेंट अगले महीने आने वाली 21 और 26 के बीच में मिलने की उम्मीद है ।
- अगर आपने अगस्त में शॉट्स बोनस पर दावा किया है तो उसकी पेमेंट आपको सितंबर में मिलेगी।
- अगर आपको पहले कभी एडिशन से पेमेंट नहीं मिली है तो आपको अपनी बैंक डिटेल बैंक अकाउंट नंबर देना होगा ध्यान रहे इस प्रोसेस में कई महीने लग सकते हैं।
- यदि आपने बोनस पर दावा कर लिया है तो आपका पेमेंट ऐडसेंस खाते में रहता है जब तक आपका ऐडसेंस खाता पेमेंट पाने के लिए पूरी तरह सेट नहीं हो जाता एक बार बैंक डिटेल वगैरा वेरीफाई होने के बाद फिर आपका पेमेंट महीने की 21 से 26 के बीच आपको मिल जाएगा।
अगर आप किसी MCN या नेटवर्क का हिस्सा है तो आपका शॉट्स पेमेंट भी वहीं pay करेंगे।
शॉर्ट्स की तरफ यूट्यूब का यह पहला कदम है आप यूट्यूब उसके साथ शॉर्ट्स बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं और अपना खुद का ब्रांड बिल्ड कर सकते हैं आप हमें कमेंट करके बताएं कि आपको Youtube Shorts Fund kya hai .यह आर्टिकल कैसा लगा और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना.
FAQs : Youtube Shorts Fund kya hai
Youtube Shorts Fund kya hai और कैसे काम करता है ?
shorts video पर month views परफॉरमेंस के हिसाब से आप youtube shorts fund मे दवा कर सकते आपकी वीडियो की परफॉरमेंस को देखते हुवे आपको funds दिया जायेगा इसके लिए monitizaion की जरुरत नहीं।
Youtube shorts fund की eligibility क्या है ?
videos original होने चाहिए ,copyright strike नहीं होना चाहिए और पर month views count किये जायेंगे तभी आप youtube shorts funds पर दावा कर सकते है।
यूट्यूब शॉर्ट फंड से कैसे पैसे कमा सकते है।
video बनाते रहे और content को बेहतर करे उसके बाद कcriteria को full fill करे फिर fund में दावा करे आपकी परफॉरमेंस के आधार पर आपको funds adsence account में देगा।
कोन youtube Fund के लिए अप्लाई कर सकता है।
youtube shorts funds के लिए वही aply कर सकते है जिनको Email भेजा जायेगा funds का दावा करने के लिए।