Cryptocurrency क्या है ? Best Cryptocurrency Exchange in hindi
Crypto Currency| digital currency| crypto Currency kya hai | crypto coins | Bitcoin | crypto money| crypto era. K
Cryptocurrency एक digital currency है। जिसे हम physically touch नहीं कर सकते है। और नहीं इसकी लेन-देन physically की जाती है। इसे हम online ही खरीदते और बेचते है।
और यह एक independent currency है जिसपर किसी भी देश का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए इसका price हमेशा घटता – बढ़ता रहता है।आज के इस article में आपको Cryptocurrency के बारें में पूरी जानकारी देने वाला हूँ, कि Cryptocurrency क्या होता है ? Cryptocurrency कैसे काम करता है ?, Cryptocurrency कितने प्रकार का होती है ? और इसी के साथ इसके बारें में और भी जानकारी देने वाला हूँ।
क्रीपटोंकरेंसी एक digital currency है, और इसे हम यह भी कह सकते है कि यह पूरी तरह से एक electronic currency है। इसका physical form मे कोई अस्तित्व नहीं है।
यानि कि जैसे हमारे country मे नॉर्मल पैसे होते है, 1, 2, 5, 10 रुपये के सिक्के और 10, 20, 100, 500, 2000 के नोट होते है। यह एक physical currency में आते है। जिसे हम देख और छु सकते है। जबकि हम क्रीपटोंकरेंसी हो हम छु नहीं सकते है। और cryptocurrency को चलाने or मैनेज करने के लिए cryptography यूज किया जाता है।
जैसे कि US dollar US देश के कोट्रॉल मे रहती है, INR करेंसी भारत सरकार के कंट्रोल होती है। लेकिन यह क्रीपटोंकरेंसी किसी भी देश के करेंकी अथॉरिटी के अंडर नहीं आती, मतलब कि इसपर किसी भी गवर्नमेंट का कोई कंट्रोल नहीं होता है।
अपने देखा होगा कि क्रीपटोंकरेंसी का दाम कभी-कभी रातों-रात घट जाता है तो कभी-कभी इसका दाम इतना बढ़ जाता है कि कोई अंदाजा ही नहीं लगा सकता है।
Cryptocurrency का इतिहास
इस करेंसी को सबसे पहले 2009 मे Satoshi Nakamoto द्वारा लॉन्च की गई थी। जो जापान देश के एक नागरिक है। यह पेशे से एक इंजीनियर है।
सबसे पहले bitcoin करेंसी launch की गई थी। Bitcoin क्रीपटोंकरेंसी के अंतर्गत आती है। जब सतोषी जी ने जब Bitcoin को launch किया था तब यह ज्यादा प्रचलित नहीं था।
लेकिन इस समय एक bitcoin का प्राइस भारतीय रुपये में 40,00,000 है। तो आप लोग सोच ही सकते है कि इस समय लोग bitcoin में कितना इन्टरेस्ट दिखा रहे है। इस समय bitcoin का परफॉरमेंस stock और gold से बहुत ही ज्यादा हो चुका है।
क्या आप जानते है कि आज से करीब 10 साल पहले 1 Bitcoin का प्राइस 1000 रुपये से भी कम था। लेकिन आज 1 bitcoin का प्राइस 40 लाख है।
अगर आप भी अपने पैसे को कहीं इन्वेस्ट करने के लिए खोज रहे है तो आपके लिए क्रिप्टोकरेंसी बेस्ट प्लेटफॉर्म है। पर यहां invest करने से पहले एक article को पूरा पढ़ना होगा। इस article को पढ़ कर आप क्रीपटोंकरेंसी के बारें में पूरी जानकारी ले सकते है।
Cryptocurrency के प्रकार
अभी इस समय मार्केट मे काफी सारी क्रीपटोंकरेंसी उपलब्ध है। और अब तक बहुत जायद मात्रा में क्रीपटोंकरेंसी को develop किया जा चुका है। लेकिन उनमे से कुछ क्रीपटोंकरेंसी inactive है।
मैने नीचे सभी active cryptocurrency List बनाया हूँ। जहाँ से आप सभी क्रीपटोंकरेंसी को चेक कर सकते है।
- Bitcoin
- Ethereum
- Binance Coin
- Dogecoin
- Tether
- Internet Computer
- Cardano
- XRP
- Polkadot
- Bitcoin Cash
- Litecoin
- Chainlink
- Uniswap
- Stellar
- Shiba INU
- USD Coin
- Vechain
- Ethereum Classic
- Solana
- Theta
- File Coin
- Wrapped Bitcoin
- Tron
- Binance USD
और भी काफी सारी क्रीपटोंकरेंसी available है इस मार्केट में। अगर आप पूरी क्रीपटोंकरेंसी की list देखना चाहते है तो यहाँ पर click coinmarketcap करके चेक कर सकते है।
Best Cryptocurrency List In hindi
किसी भी चीज पर invest करने से पहले हमे यह जानना बहुत ही जरूरी है कि आप जिस चीज पर invest करना चाहते है उसके फायदे क्या-क्या है? और उस चीज के नुकसान क्या-क्या है?
चलिए हम बात करते है cryptocurrency के फायदे और नुकसान के बारें में। वैसे हम आमतौर पर यह कह सकते है कि cryptocurrency के नुकसान बहुत ही कम होते है और इसके फायदे बहुत ही ज्यादा होते है।
CryptoCurrency के फायदे
- जैसा कि मैंने आपको पहले यह बता दिया है कि क्रीपटोंकरेंसी एक digital currency है इसलिए इसमे धोखा-धड़ी का चांस बहुत ही कम होता है। या तो हम इसे न के बराबर ही समझ लेते है।
- क्रिप्टोकरेंसी मे उनके लिए बहुत ही फायदा होगा जो इसमे ज्यादा मात्रा मे पैसा invest कर सकते है। क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी में ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने से इसमे काफी तेजी से उछाल आता है। और आपको इससे काफी ज्यादा फायदा होगा।
- कुछ लोग अपने धन को छुपा कर रखते है। ताकि उनके आमदनी का किसी को पता न चल जाए। इस स्तिथि मे यह उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है जो अपने पैसे को छुपकर रखना पसंद करते है। इसके जरिए वो लोग पैसे छुपने के साथ-साथ अपने अपने पैसे को कई गुना बढ़ा सकते है।
- क्रीपटोंकरेंसी में आपको अपना एक e-wallet मिलता है। जिसकी मदद से आप किसी भी crypto currency को buy और sell कर सकते है।
- क्रिप्टोकरेंसी पर किसी भी देश के सरकार का कोई भी control नहीं रहता है। और नहीं यह physical currency है इसलिए इसे फटने, गुम या नोट बंद होने का कोई डर नहीं होता है।
Cryptocurrency के नुकसान
हर चीज के कुछ-न-कुछ नुकसान जरूर होते है। किसी चीज के बड़े-बड़े नुकसान होते है तो किसी चीज के छोटे नुकसान होते है। कुछ चीज ऐसी भी होती है जिनके नुकसान को हम अपने समझदारी से दूर कर सकते है। ठीक उसी प्रकार क्रिप्टोकरेंसी भी है। अगर हम अपने सूझ-बुझ से काम करेंगे, तो हमे इसमें कोई भी नुकसान नहीं होगा।
- इस currency का फिज़िकल अस्तित्व नहीं है लिए हम चाहकर भी इसका मुद्रण नहीं कर सकते है। और इस currency का कोई बाँकककौनत भी नहीं है।
- इस करेंसी पर कोई भी गवर्नमेंट का कोई कंट्रोल नहीं होता है। इसलिए अगर आपको cryptocurrency पर कोई issue या problem होता है तो आप इस पर कोई case भी नहीं कर सकते है। और आपकी कोई सुनवाई भी नहीं होगी।
- इस currency का प्राइस हमेशा कम और ज्यादा होता रहता है। आपको इस पर loss भी हो सकता है और लाभ भी हो सकता है। लेकिन इसमे ज्यादातर लाभ होते। बहुत ही कम cases मे हानि देखने को मिलता है।
Best Cryptocurrency Exchanges in India In Hindi
अब तक आप जान गए होंगे कि क्रिप्टोकरेंसी क्या है? और इसके फायदे और नुकसान क्या है ? अब आपके मन मे यह सवाल आ रहा होगा कि आखिरकार हम कितने रुपये cryptocurrency में invest कर सकते है? काफी लोगों को यह confusion रहता कि क्रिप्टोकरेंसी में पैसे invest करने का best प्लेटफॉर्म कौन-सा है ?
मै आपके लिए top 3 best Cryptocurrency Exchanges in India। इन aap पर आप किसी भी क्रीपटोंकरेंसी को buy और sell कर सकते है। और इसपर पैसे बैंक में transfer करना बहुत ही आसान है।
-
WazirX
भारत की सबसे बड़ी और मोस्ट trusted cryptocurrency exchange WazirX हैं.2018 में निश्चल सेट्टी ने WazirX की foundation की रही। अगर हम बात करें WazirX की user interface की तो यह मुझे काफी अच्छा लगा। केवल मुझे ही नहीं WazirX का user interface 90% users को पसंद आया है।
इस एप पर किसी भी cryptocurrency को buy और sell करना बहुत ही आसान है। इसलिये इस एप को ट्रैडिंग के लिए लोग ज्यादा use करते है।
-
ZebPay
हमारे लिस्त मे अगले नंबर पर ZebPay है। ZebPay भारत कि सबसे पुरानी cryptocurrency exchanger है, और इसे 2014 में launch किया गया था।
यह क्रीपटों ट्रैडिंग फील्ड में बहुत ही पपुलर एप है। जब RBI ने भारत में क्रीपटोकरेंसी को बैन कर दिया था तब ZebPay company को भी बंद करना पड़ गया था।
लेकिन 2020 मे दोबारा इस करेंसी को unban कर दिया गया तो दोबारा ZebPay company ओपेण हुई। इस कंपनी पर भी काफी बड़े को ट्रैडिंग कर करते है। यह एक trusted crypto exchange प्लेटफॉर्म है।
-
BuyUcoin
हमारे list में तीसरे नंबर BuyUcoin है। इस BuyUcoin app पर आप बहुत ही आसानी से trding कर सकते है। और इसकी ट्रैडिंग फेसस 0.024% है।
मेरे हिसाब से इसकी ट्रैडिंग fees काफी ठीक ठाक है। इसके interface में आपको कुछ खास देखने को नहीं मिलता है। लेकिन इस एप पर crypto exchange करना बहुत ही आसान है। इसपर ट्रैडिंग करने से पहले आपको अपनी पूरी KYC करनी पड़ेगी जो कि बिल्कुल ही फ्री है।
-
Coin Switch Kuber
मेरे लिस्त का आखरी एप CoinSwitch Kuber है। इस एप का performance बहुत ही बड़िया है। और इस एप का use करना भी आसान है।
इस Coin Switch Kuber एप में 2 मिनट में फूल इन्स्टेन्ट KYC हो जाती है। और अगर हम इसमें withdrawal की बात करें तो इसके पैसे बहुत ही आसानी से हो जाता है। और इसका मुझे इस खास features यह लगा कि इसमे आपको 0% पर ट्रैडिंग फीस लगती है।
Some FAQs
बिटकोइन को कैसे खरीदे ?
आप CoinSwitch Kuber, BuyUcoin, ZebPay, WazirX पर बिटकोइन को खरीद सकते है। खरीदने के लिए आपको इनमे से किसी app को डाउनलोड करना है और अपना अकाउंट बनाकर full KYC कर लेना है। इसके बाद इसके बाद बिटकोइन करेंसी पर क्लिक करके buy ऑप्शन पर क्लिक करना है। और आप फिर ऐसे बिटकोइन को खरीद सकते है।
CryptoCurrency कैसे काम करती है ?
CryptoCurrency blockchain के माध्यम से काम करती है। और इस पर एक powerfull कंप्युटर से निगरानी की जाती है। और इसे हम इसके दूसरे नाम cryptocurrency mining भी कहते है। इसमे जीतने लोग invest करते है उसी हिसाब से इसका प्राइस बढ़ता हूर घटता रहता है।
बिटकॉइन की शुरुआत कब हुई ?
बिटकॉइन की शुरुआत सबसे पहले जनवरी 2009 मे हुई थी। Satoshi Nakamoto द्वारा लॉन्च किया गया था।