Google Codelabs क्या है और Admission कैसे मिलेगा 2024
तो इस बार गूगल ने अपना एक प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसका नाम है Google Codelabs है। तो चलिए जानते हैं Google Codelabs क्या है । जो लोग थोड़ा बहुत प्रोग्रामिंग जानते है या प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है वो इस course को join कर सकते है।
वैसे जब आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो गूगल के द्वारा बहुत सारे ऐसे कोर्स मौजूद हैं जिन्हें आप सीख कर उनका सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं .और गूगल अपने बहुत सारे कोर्स लाता रहता है और कई सारी एप्लीकेशन भी लाता रहता है तो आप उसके अपडेट्स जरूर देखा करे।
दोस्तो Google ने अब ये तय किया है कि वो आपको coding सिखायेगा ओर उसकी प्रैक्टिस भी कराएगा लेकिन सवाल ये है क्या आप 12th क्लास पास हो चुके है । में ये इसलिए पूछ रहा हू क्योंकि इस course के लिए आपको 12th पास होना चाहिए। रुकिए अगर आप 12th पास नहीं है तो फिर भी पहले इस आर्टिकल को पूरा पढ़ले एक बार।
Google Codelabs क्या है और Admission कैसे मिलेगा
जैसा कि हम सब जानते है internet की दुनिया में Google का बड़ा नाम है programing से लेकर छोटे छोटे चीजों में भी आज Google में अपनी जगह बनाई है। आज अगर आपको Google की जॉब्स का ऑफर मिले तो यकीनन आप मना नहीं करोगे ।
वहीं अगर आपको गूगल कोडिंग सिखाए तो बेशक आप गूगल से सीखना चाहोगे ओर मेरे खयाल से उससे अच्छा टीचर आपको नहीं मिलेगा क्यूंकि उसके पास दुनिया भर के बेस्ट लोग शामिल है जो उसको बेस्ट बनाते है।
मेरी राय में आपको इस course को ज्वाइन करना चाहिए अगर आप programing या technical चीज में interest रखते हो तो अगर आपको भी coding सीखना है तो join जरूर करे। मेने पहले भी Top 10 Free Google course का जिक्र किया था। इसे भी जरूर पढ़े।
तो चलिए जानते है पहले Google Codelabs क्या है।
Google Codelabs क्या है ?
गूगल का codelabs एक ऐसा labs होता है जिसका मुख्य उद्देश्य होता है लोगो को coding Experience से प्रचित करना । यह पर Codelabs में join करने के बाद आपको ये बताया जाता है कि किसी application को Scratch से कैसे Build किया जाता है। वहीं इसके अलावा किसी Existing (पहले से बनी application) application में कोई नए Feature को कैसे embed किया जाता है उसके विषय में भी जानकारी प्रदान करते है।
Google Codelabs बहुत सारे topics को भी cover करता है जैसे की Android Wear ,Google Compute Engine,Project Tango,and Google APIs On iOS आदि । ये एक मुख्य केंद्र होता है सभी developers के लिए। जहां की वो अपनी जरूरत कि application को प्राप्त कर सकते हैं जो कि उन्हें चाहिए एक software build करने के लिए।
Intermediate Developers के लिए design किया गया
Google Codelabs को उन developers के लिए design किया गया जो intermediate लेवल पर है ओर जो engineers की मदद कर सके ओर साथ में practices भी को का सके। मेरे हिसाब से google का ये एक ऐसा initiative है जिससे google लोगो को develop कर सके ओर future में एक digital world ready होगा ओर जिसका फायदा भी गूगल को ही मिलेगा।
भारत में Google Codelabs क्यों ?
तो भारत भी अब डिजिटल की तरफ बढ़ रहा है और शायद इसीलिए Google Codelabs को भारत में लाया गया ।भारत में गूगल ने अपना सबसे पहला कोडलैब्स आंध्र प्रदेश में शुरू किया ।आंध्र प्रदेश राज्य ने अपने राज्य की आईटी इंडस्ट्री को बूस्ट करने के लिए उन्होंने गूगल की कोड लैब की स्थापना की । इससे पहले पूरे भारत में कहीं पर भी Google Codelabs स्थापित नहीं किया गया था
इस काम को Global IT gaint गूगल ने Vasireddy venkatadri Institute Of Technology (VVIT) को ही चुना अपने Labs को Setup करने के लिए। Google ने setup से पहले अपनी एक टीम भेजी जिनका काम था VVIT Campus visite करके Plans को Finalize करना । उन्होंने campus visit करके student से बात की ओर उसके बाद plans को aproved किया।
Codeslabs में Admission 12th के बाद कैसे ले।
यदि आप google के Codelabs का हिस्सा बनना चाहते है तो हम आपको बता दे की इसके लिए आपको eligibility criteria के हिसाब से ही admission मिल पाएगा क्यूंकि जैसे हर एक Company में इतने resource नहीं होते की वो हर बच्चे को admission दे पाए।
Coding एक ऐसा technical विषय है जिसमें उन्ही लोगो को जाना चाहिए जिनकी रुचि इसमें हो या थोड़ा sharp mind यानी मैथमेटिक्स उनका फास्ट हो। ताकि आप वहां पर जल्दी सीख कर कुछ अलग थिंकिंग से कुछ कर सको।
जब आपकी थिंकिंग लोगो से कुछ हट के होती है तो जाहिर है आप कुछ अलग ही करते है लाइफ में । ऐसे ही है लोग कोडिंग में जाए ताकि कुछ हट के कर सके वरना आसान नहीं है coding program।
अगर आप इनके criteria में fit आते है तो program join करले अगर नहीं fit होते है तो खुद को टाइम देकर ready करले ओर शायद आपका नंबर भी आ सकता है फिर।
Google Codelabs और Quicklabs में क्या अंतर है ?
Google कोडेलैब केवल Google उत्पादों के आधार पर व्यापक विकल्प प्रदान करते हैं और यह Qwiklabs की तुलना में अधिक सामग्री प्रदान करता है। दूसरी ओर, Qwiklabs, GCP और AWS दोनों के लिए प्रदान करता है। इसलिए यह न केवल GCP पर केंद्रित है और इसमें कई छोटे विवरणों का अभाव है। यह मुख्य रूप से अधिक important products and concept. पर ध्यान केंद्रित करता है codlabs free है और quicklabs paid है.
FAQs
क्या Google Codelabs फ्री है।
जी हां ,बिल्कुल फ्री है Google के products अक्सर यूजर फ्रेंडली होते है ओर फ्री भी ।
What is Codelabs ?
Google के developers ने CodeLabs को लोगो को Guide , tutorial ओर hand-on कोडिंग की जानकारी के लिए बनाया है।
भारत में Google Codelabs किस राज्य में स्थापित किया गया है।
भारत में Codelabs आंध्र प्रदेश में स्थापित किया गया
Google Codelabs किसने बनाया
गूगल LLC के द्वारा बनाया गया है।
तो क्या सीखा अपने आज।
आज मेने आपको बताया कि Google Codelabs kya hai. ओर Google Codelabs में admission कैसे मिलेगा।अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे जरूर अपने दोस्तो के group में share करे।