6 Best WordPress Push notification Plugin in hindi.
6 Best WordPress Push notification Plugin in hindi.
क्या आपको नहीं पता कि wordpress Push notification setup in hindi में कैसे करे । क्या इसके लिए आप Best push notification plugin तलाश कर रहे है। push notification एक ऐसी service है जिसकी मदद से आप apps या website पर नोटिफिकेशन send कर पाते है।
Push notification क्या होता है।
जैसा कि हम जानते है कि push means (धक्का देना) जब हम किसी की वेबसाइट पर visit करते है तो हमे उस वेबसाइट के द्वारा एक pop notification अता है और हमें allow करने का option देता है same ऐसा आपको apps में भी देखने को मिल जाता है। Allow करने पर हम उनके update notification आने लगते है । उसी को push notification कहते है।
- AliExpress Affiliate Program क्या है
- Basic Online affiliate marketing For Biegners in hindi ?
- Click Bank programm क्या है । Click Bank Join कैसे करें ?
- Landing Page क्या है और Landing Page के फायदे क्या है?
Best wordpress Push Notification plugin in hindi
OneSignle
एक बेहतर wordpress push notification Plugin है यह एक best free push notification service है । यह एक trusted plugin है इसके 1-lack से ज्यादा installer है । यह एक simple ओर बहुत easy use है ।
ये आपके कस्टमर का engagement बढ़ाती है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने उन कस्टमर को target करके उनको अपने ब्लॉग में वापस बुला सकते है एक notification send करके।
आप जब भी कोई post को publish करेंगे तो ये उन लोगो के पास autometic plugin के माध्यम से एक notification send कर देगा और यूजर notification के माध्यम से वापस आपके ब्लॉग पर आएंगे।इसको 1145554 developers द्वारा testeted किया जा चुका है। WordPress पर इसकी रेटिंग 4.5 star की है।
Features
- Support- (desktop & android ) ओर chrome ,safari,microsoft,Edge,
- Opera,Firefox को suppprt करती है।
- Real time Analytics-ये आपके notification को anaylsis करती है और आपको बताती है कि कितने लोग convert हुवे।
Push Crew
Pushcrew notifications service एक पॉपुलर service है जो आपको एक simple तरीके से setup करने की आजादी देता है। ये service paid ओर free दोनों में उपलब्ध है लेकिन आप free version का इस्तेमाल कर सकते है बस ये limitation के साथ आता है।pushcrew सभी devices ओर website के लिए perfect काम करता है।इसके active installer 2000+ है लेकिन ये long time से update नहीं किया गया।
Push Notifications for wordpress (Lite)
Push Notification ये आप wordpress में आप type करेंगे तो आपको wordpress Lite के नाम से ये प्लगइन मिल जाती है । साथ आप every post लिए every platform पर आप 1000 notification ( IOS के लिए 1000 and android के लिए 1000) send कर सकते है।
इस service का आपको कोई charge नहीं देना ये बिल्कुल free service है ओर ना ही कोई third party server का इस्तेमाल होता है। इसके active installation 900+ users है ओर ये जल्दी जलदी update होता रेहेता है।
Speedy Push
Speedy push notification एक woocommerce & best push notification wordpress plugin है। ये desktop ओर mobile devices में भी notification को allow करता है।
Note : लेकिन अब इस plugin को remove किया जा चूका है।
Features
- इसमें subscriber ओर notification की कोई limit नहीं है।
- Subscriber increase होने पर कोई charges नहीं है।
- ये आपके data को advertising platform को नहीं शेयर करता है।
- One time free ( 1 licence= 1 website)
- Next अपडेट free
- Subscriber data stored only in your database.
PushAssist plugin
PushAssist एक बहुत अच्छी plugin है ओर ये कई सारे developper के द्वारा trusted है । इसको हम wordpress ब्लॉग and woocommerce के लिए उपयोग कर सकते है। ये HTTP ओर HTTPS के दोनों के साथ work करता है ।
Read also
- Best Free WordPress Theme
- WordPress URLs से Date कैसे हटाएँ।
- WordPress Sidebar में Featured Posts कैसे जोड़ें ?
- wordpress SEO Guidence for beginner in hindi
- What is a wordpress ping services in hindi.
- WordPress install करने के बाद कुछ importan setting जरूर करे।
PushEngage web push Notification
अपने ब्लॉग ओर वेबसाइट के लिए आप push Engage को भी यूज कर सकते है ये बहुत easy to use है। ये customer को re-engage करती है। जब एक बार आपका visiter subscriber आपकी वेबसाइट पे ए जाता है तो ये प्लगइन उसको autoupdate करती रहेती है।
Features
- Multiple browsers support
- HTTPS and HTTP support
- Auto push
- Triggered Campaign
- Schedule your notification
PushAlert
Push Notification plugin ये plugin automatic on हो जाता है जब आप कोई पोस्ट को पब्लिश करते है । ये आपको 10 गुना अच्छा result देता है through click compare तो traditional marketing methods.
WordPress एंड woocommerce के लिए बहुत बढ़िया प्लगइन है।
इसका rating भी 4.5 का है ओर Active installer 1000+ है। Last update 2 month पहले हुआ है। कुछ और plugin को भी आप इस्तिमाल सकते है ,में नीचे उन plugin का link दे रहा हूँ।
Some Plugin
Push Notifications for WP & AMP
Conclusion
आशा करता हूँ आपको ये 6 Best WordPress Push notification Plugin in hindi आर्टिकल पसंद आया होगा आप इन plugin का यूज़ कर सकते है.