Web 3.0 क्या है (what is Web 3.0)
Web 3.0 kya hai इससे इंटरनेट में क्या बदलाव आने वाला है ,web 2.0 की आने वाली generation को web 3.0 क्यों कहा जा रहा है।
हाल ही में अपने metaverse की चर्चा सुनी और अब Web 3.0 की चर्चा की जा रही है जिसे इंटरनेट की दुनिया मे एक नई generation कहा जा रहा है।चलिये हैम जानते है कि web 3.0 क्या है (What is web 3.0)
इन दिनों web 3.0 चर्चा में है web 3.0 kya hai इसको आज हम इस आर्टिकल से जानेंगे । web 3.0 word wide की अगली पीढ़ी है जो आने वाले कुछ सालों में web 2.0 की जगह ले सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके डाटा पर नियंत्रण किसी कॉरपोरेट या सरकार का नही रहेगा बल्कि खुद लोगो का होगा। सिंगल एकाउंट के जरिये लोग इंटरनेट ,ईमेल,शॉपिंग साइट आदि को एक्सेस कर पाएंगे।
♦ download pan card online
♦ business ideas for women at home
♦ 100k meaning in hindi
♦ Aadhar card link to voter ID
Web क्या है ( Web kya hai )
Web को वर्ड वाइड वेब (world wide web) यानी कि www कहा जाता है और इसकी शुरुआत सन 1989 में हुइ थी इसके अविष्कारक tim berners lee ओर robert cailliau है। web एक information system है जहाँ document ओर अन्य web resources interlinkin ओर hyperlinking के द्वारा जोड़ी जाती है।
Web 2.0 क्या है (What is Web 2.0 )
आज हम रोजमर्रा की जिंदगी में जो भी इंटरनेट सेवा का इस्तिमाल कर रहे जैसे – ईमेल, सोशल मीडिया ,शॉपिंग साइट ये सब क्लाउड पर चलती है। इसमे रिमोट डेटा ,स्टोरेज ओर प्रोसेसिंग सेवाएं इंटरनेट के माध्यम से ही उपलब्ध होती है। amazon web services,google cloude,microsoft ये सब cloude सेवाएं प्रदान करती है। यानी जो भी सेवाय इंटरनेट पर यूज़ की जा रही है वो सारा डाटा cloude provider के पास स्टोर होता है।ओर इंटरनेट के इस version को web 2.0 कहा जाता है। जिसका हम अभी भी उपयोग कर रहे है। जैसे कि नीचे कुछ example दिए गए है।
Blogs – जिन्हें की web logs भी कहा जाता है जो यूजर को allow करती है उनके विचारों और knowledge को शेयर करने के लिए web पर ओर ये web 2.0 का उदहारण है।
Wikis -Sites जैसे wikipedia ओर दूसरे दूसरी वेबसाइट जो दुनिया भर की जिनके प्रोवाइड करती है।ओर यूजर उसमे अपना Content add करे या उसे अपडेट कर सकते है।
Social Networking Site – सभी सोशल नेटवर्किंग साइट आने यूजर को अपनी प्रोफाइल build ओर customize करने के लिए allow करती है और साथ ही अपने दोस्तों से बात करने की भी।
Web applications – यह एक broad Range की New applications होती है। कोई भी program को run करने के लिए Web application की जरूरत होती है। जिससे directly web browser पर run हो सकती है।
Web 3.0 क्या है (what is web 3.0 )
वेब 3.0 इंटरनेट के एक new version है जहाँ सेवाए ब्लॉकचैन पर चलेगी। web 3.0 में ब्लॉकचैन के जरिये डेटा पूरे नेटवर्क में वितरित किया जाता है।इसमे कोई भी डेटा या सूचना का स्वामी नही होता है। जैसे cryptocurrency के लिए web 3.0 महत्वपूर्ण है।
Web 1.0 ,web 2.0 ओर web 3.0 अंतर
सबसे पहले इंटरनेट के version में web1.0 आया जब इंटरनेट पर स्टेटिक्स ओर स्थिर पेज जायद थे यानी personal पेज लोगो की बात करने की गुन्जाईस बिल्कुल नही थी लेकिन फिर 2000 के बाद web 2.0 आया और इसके साथी facebook, amazon जैसी बढ़ी कंपनिया भी आई ओर फिर ये दौर यूजर जेनरेटेड content का बन गया जो अभी भी चलन में है।
♦ Download GB Whatsapp
♦ PUBG New State Pre Registration
♦ Ethical hacking क्या होती है
♦ Facebook New Name Meta क्या है ?
FAQ
Web 1.0 क्या है ?
Web 1.0 एक स्थिर html base है ये लेखक से पाठक तक है। taxonomy है इसमे page सूचि ओर टेबल है। ये 2.0 की तरह डायनामिक्स नही है।
Web 2.0 क्या है ?
2.0 एक गतिशील वेब है जो php ,ssp ,java आदि एक server base आधारित programing है। ये comment,profile,vote , पूरी तरह से social है।
Web 3.0 क्या है ?
वेब 3.0 में एक ऐसा web है जिसमे लोग अपने डेटा को खुद कंट्रोल कर सकेंगे ओर cryptocurrency भी अब इसी web 3.0 में पे काम करेगा जैसा कि किसी सर्वर पर न होकर अपने खुद के सर्वर पर होगा।