Smart Ring kya hai, Smart ring kese kam karti hai.
Smart ring kya hai or ye kese kam karti hai jaante है इस लेख में .Boat भारत की एक शांदार कम्पनी है जिसने headphone, hands free, smart watch या technology की दुनिया मे धूम मचा दी है। लेकिन अब एक बहुत बढ़ा announcement किया है boat ने Smart ring लाने की पेशकश की लोगो सामने।
स्मार्ट रिंग का जिक्र सन 2013 में आपको गूगल पर देखने को मिल जाएगा क्योंकि कुछ चुनिंदा कंपनियों ने स्मार्ट रिंग को 2013 में लाने का जिक्र किया था और वह लाई भी थी उस वक्त स्मार्ट रिंग में हेल्प ट्रैकिंग फीचर्स की बात की गई और नोटिफिकेशन की बात की गई थी लेकिन बाद में 2014 में उसमें स्मार्टफोन नोटिफिकेशन को जोड़ दिया गया. स्मार्ट रिंग में कई सारे चैलेंज देखे गए और उसे लगातार इंप्रूवमेंट किए गए. लेकिन उस वक्त भारत में स्मार्ट रिंग टेक्नोलॉजी की बात नहीं की गई लेकिन अब 2023 में स्मार्ट रिंग लाने की बात की जा रही है जिसका अनाउंसमेंट boat कंपनी के ओनर अमन गुप्ता ने किया है.
Smart Ring kya hai। (स्मार्ट रिंग क्या है )
स्मार्ट रिंग एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है यह स्मार्ट वॉच की तरह है सेम जिसे हाथ की फिंगर पर पहनते हैं हालांकि इस स्मार्ट वॉच कलाई पर पहनी जाती है.स्मार्ट रिंग एक ऐसी रिंग है जो नॉर्मल से बिल्कुल अलग है नॉर्मल रिंग हम अक्सर फैशन ,वेडिंग , या फिर किसी धार्मिक वजह से पहनते हैं, फीमेल अक्सर इसे अपने शौक और जेवर में शामिल करती हैं, वही इसके अलग स्मार्ट रिंग आपके स्मार्ट वॉच की तरह काम करती है. स्मार्ट रिंग मैं आप हेल्थ नोटिफिकेशन, मैसेज नोटिफिकेशन ,कॉल नोटिफिकेशन आदि चीजों को पा सकते हैं. स्मार्ट रिंग में आपकी हार्टबीट नोटिफिकेशन आपके स्टेप नोटिफिकेशन , ड्रिंकिंग रिमाइंडर यह आदि चीजें भी पा सकते हैं.
Read also
Daily ke 1000 rupee Kaise kamaye.
Smart Ring Features List.
Notification: इस रिंग में आप नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं अपने मोबाइल को कनेक्ट करके जैसे कि टेक्स्ट मैसेज ,फिल्म मीडिया नोटिफिकेशन, मैसेज ईमेल नोटिफिकेशन other नोटिफिकेशन आदि.
Activity Tracking : यह स्मार्ट रिंग सेंसर स्टूल के साथ आती है जिसकी मदद से आप अपनी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं जैसे कि स्टेप्स काउंट डिस्टेंस और कितनी कैलोरी 1 दिन में आपने बर्न की है.
Health Monitoring : कुछ स्मार्ट रिंग मॉनिटर उसके साथ आती है जिसकी मदद से आप हार्टबीट, sleep ट्रैकिंग और स्ट्रेस लेवल एनालाइज कर सकते हैं.
Control Functions: कई स्मार्ट रिंग कंट्रोल सिस्टम के साथ आती हैं आप अपनी स्मार्ट रिंग से अपने फोन के म्यूजिक , स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल कर सकते है.
NFC and RFID: कुछ स्मार्ट रिंग एनएफसी(Near Field Communication) और आरएफआईडी (Radio-Frequency Identification ) एक्सेस कंट्रोल के साथ आती हैं जिसकी मदद से आप घर के दरवाजे लॉक एंड अनलॉक कर सकते या फिर नियर बाई डिवाइस को कांटेक्ट इनफार्मेशन सेंड कर सकते हैं.
Battery Life kya होगी
स्मार्ट रिंग की बैटरी लाइफ क्या होगी यह बात अभी चर्चा करना जारी है तो इससे पहले हम जानते हैं कि 1 स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ क्या है स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ 24 घंटे से 48 घंटे तक हो सकती है एक स्मार्ट वॉच 72 घंटे तक हो सकती है लेकिन हम बात करें कि स्मार्ट ring की तो इसकी बैटरी लाइफ 7दिन तक हो सकती है.
Read also
Mobile se paise kaise kamaye ? |
instagram video downloder |
PAYTM Postpaid loan kya hai ? |
CoinDCX me account kaise banaye ? |
Flipkart Par Account Kaise Banaye ? |
FAQ
First smart ring किसने बनाई ?
पहेली स्मार्ट रिंग बनाने वाले व्यक्ति का नाम john McLear, Chris Leach एंड joe prencipe है
स्मार्ट रिंग कब बनाई गई ?
पहली स्मार्ट रिंग सन 2013 में बनाई गई.