OLA Electric Scooter Launch On 15th August
OLA Electric Scooter
अग्रवाल जो कंपनी के CEO है उन्होंने एक जानकारी साझा करते हुवे कहा कि 15 August यानी Independence Day वाले दिन 2 बजे वो Ola Electric Scooter की Price को यूट्यूब या Ola Official Website पर Revealed करेंगे । अग्रवाल ने OLA E Scooter के नाम को भी revealed किया जिसे S1 कहा जायेगा। Ola Electric Scooter कैसे बुक करे इसके बारे में नीचे जानकारी दी गयी पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े।
Very excited to Introduce the Ola S1 Scooters at 2PM today! The future is electric and the revolution starts now!
Streaming live on https://t.co/lzUzbWbFl7 #JoinTheRevolution pic.twitter.com/TS3qbkWaZ5
— Bhavish Aggarwal (@bhash) August 15, 2021
Ola electric Scooter Booking Rs 499
आखिरकार वह दिन आ गया जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था घरेलू बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू करने वाली कंपनी ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इस बात की जानकारी दी और घोषणा की Ola Electric Scooter Price महज RS 499 में ओर आप Ola Electric Scooter Booking कर सकते हैं. RS499 का अमाउंट Refundable होगा.जिस स्कूटर का इंतजार ओला कैब ड्राइवर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.और कंपनी उनका क्रेज लगातार बढ़ा रही थी.लेकिन 15 अगस्त को 2:00 तक इंतजार खत्म हो चुका है.
Model ओर Battery Power
ओला अपने Electric Scooter को भारत में 2 Models और 2 motor ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकता है। जहां OLA S1 बेस मॉडल और वही OLA S1 PRO इसका पावरफुल मॉडल होगा और बेस मॉडल को 2KW motor के साथ पेश किया जाएगा और s1pro मॉडल को 4KW मोटर देखने को मिल सकती है.
Features (फीचर्स )
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 कलर्स ऑप्शन में उतारा जाएगा। ब्लैक ,पिंक ,वाइट ,येलो, ब्लू, आदि. इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्पले देखने को मिल सकता है. जिसमें एक नेविगेशन सपोर्ट भी है स्कूटर में 4G सपोर्ट देखने को मिलेगा और आप कॉलिंग और यूट्यूब स्क्रीनिंग भी कर सकते हैं.इसके अलावा भी अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
- Top Speed 115kmph .पर सेट की गई है.
- यह तीन ड्राइविंग मोड नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर के साथ आता है.
- स्कूटर 3 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.
- स्कूटर 181 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकता है.
- स्कूटर में हिल-होल्ड जैसी सुविधा के साथ-साथ क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है.
- स्कूटर S1 में 7 इंच का डिस्प्ले मिलता है. जो 3GB रैम के साथ ऑक्टा कोर चिपसेट द्वारा संचालित होता है.
- स्कूटर भी बिल्ट-इन स्पीकर के साथ आता है जिसका उपयोग कॉल प्राप्त करने के लिए भी किया जा सकता है.
- एप्लिकेशन का उपयोग करके स्कूटर स्वचालित रूप से लॉक और अनलॉक हो जाता है.
- ओला एस1 नेटिव नेविगेशन एप्लिकेशन के साथ आता है.
- Ola S1 को बूट में दो हेलमेट स्टोर करने की मिलेगी क्षमता.
- Ola S1 की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) रखी गई है।
- Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) रखी गई है।
- FAME सब्सिडी प्रदान करने वाले राज्यों के लिए कीमतें कम होंगी।
OLA Electric Scooter Prices (कीमत )
Ola ने अपने price revealed करदिये है और आप इसकी कीमत city wise देख सकते क्यूंकि इसमें सब्ससडी के कारन अलग अलग शहर की कीमत भी अलग अलग है।
City |
Price |
Delhi | Rs 85099 Starts (all prices ex-showroom) |
Gujrat | Rs 79999 Starts (all prices ex-showroom) |
Maharastra | Rs 94,999 Starts (all prices ex-showroom) |
Rajesthan | Rs 89,968 Starts (all prices ex-showroom) |
Ola Electric Scooter कैसे बुक करेंगे ?
अगर आप भी Ola Electric Scooter लेना चाहते हैं.तो आपको भी ओला की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर महज RS 499 बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा यह अमाउंट आपका रिफंडेबल होगा। ऐसा माना जा रहा है की कंपनी First Book First Delivery का process अपनाएगी जो पहले बुकिंग करेगा उसे ही पहले डिलीवरी मिलेगी।
OLA Booking Step By Step guideline In Hindi
Step1-Official website मैं जाकर आपको Reserve 499 पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। फिर आपके पास एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को वहां पर आपको एंटर करना होगा.
Step 2-फर्स्ट स्टेप में आपको ओटीपी एंटर करना था उसके बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगा। जहां पर आपको अपना नाम और अपना मेल आईडी देना होगा उसके बाद पेमेंट ऑप्शन का पॉप आउट ओपन हो जाएगा.
Step 3-तीसरे चरण में आपको पेमेंट करना होगा आप UPI Debit Card/Credit Card से भी पेमेंट कर सकते हैं.जहां पर आपको 499 का अमाउंट बुकिंग के लिए पहले से पेमेंट करके अपना स्कूटर बुक कर लेना है.
Ola Scooter Manufactured Plant (निर्माण स्थान)
ओला ई स्कूटर का निर्माण तमिलनाडु में 500 एकड़ की साइट पर किया जा रहा है। दुनिया की सबसे Two Wheeler Electric का निर्माण ओला फ्यूचर फैक्ट्री में किया जाएगा।फिलहाल अभी कंपनी इस प्लांट पर काम कर रही है।
Launch से पहले जीते Awards.
ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने से पहले कई बार टेस्ट किया है और इसको कई सारे अवार्ड भी मिल चुके हैं। जैसे CES में आईएचएस मार्किट इनोवेशन अवार्ड और जर्मन डिजाइन अवॉर्ड शामिल है।
Charging Capability( चार्जिंग क्षमता )
बताया जा रहा है कि Ola Electric Scooter महज 18 मिनट में ही 50% तक चार्ज हो जाएगी। जिस से तकरीबन 75 किलोमीटर तक सफर किया जा सकेगा एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी रेंज 150 किलोमीटर तक बढ़ जाएगी.
पेट्रोल की जगह चार्जिंग प्वाइंट होंगे ?
OLA आपने Electric Scooter के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी प्रोवाइड कराएगी.यह चार्जिंग प्वाइंट पूरे भारत में कुछ किलोमीटर की रेंज में होंगे और कुछ चुनिंदा जगहों पर जैसे मॉल्स आईटी पार्क्स एंड पॉपुलर लोकेशन .आप इनके चार्जिंग प्वाइंट आराम से गूगल पर सर्च करके ढूंढने जा सकते हैं.
OLA apps Updation
ओला की एप्लीकेशन के जरिए आप अपने नजदीकी नेविगेशन के थ्रू चार्जिंग प्वाइंट खोज सकते हैं।यह चार्जिंग प्वाइंट्स फुली ऑटोमेटिक हैं. नाही इन चार्जिंग पॉइंट पर आपको केस की जरूरत पड़ती है ना ही कार्ड की
ओला की एप्लीकेशन के जरिए आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग भी देख सकते हैं.कि आपके स्कूटर में कितना चार्जिंग बचा हुआ है.जैसा आप अपने मोबाइल की चार्जिंग को देखते हैं.
Yearly Fuel Cost vs Charging Cost
ओला ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक फ्यूल कॉस्ट Vs चार्जिंग कॉस्ट दिया हुआ है.जहां पर आप जा कर यह चेक कर सकते हैं.कि आप किलोमीटर के हिसाब से कितना फ्यूल खर्च करते हैं जिसका कॉस्ट कितना खर्च होता है.और उसी against वहां पर चार्जिंग कॉस्ट भी दी हुई है.आपके किलोमीटर के हिसाब से आपका साल का चार्जिंग कॉस्ट क्या आएगा यह वहां पर Compare करके दिखाया गया है.
जैसे मान लेते हैं आप daily 20 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. जिसकी Cost yearly 12816 रुपए आती है. वहीं अगर आप ओला की चार्जिंग करते हैं.तो उसकी कॉस्ट साल की 2736 आएगी ऐसा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखाया गया है.
FAQS
OLA Scooter कैसे Reserve करे ?
OLA स्कूटर reserve करने के लिए ola की official website (https://olaelectric.com/) पर जाना होगा ?आपको एक ओटीपी सत्यापन का उपयोग करके अपने फोन नंबर के माध्यम से लॉगिन करना होगा। साइन इन करने के बाद, आप नेटबैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ई-वॉलेट या ओलामनी के माध्यम से ₹499 का भुगतान करके अपना ओला स्कूटर आरक्षित कर सकते हैं।
क्या OLA Scooter का Color चुन सकते है ?
आप बाद में अपने ओला स्कूटर का रंग और वैरिएंट चुन सकते हैं। लेकिन निश्चित रूप से स्कूटर खरीदने का निर्णय लेना होगा आपको निश्चित रूप से ऐसा करने की आवश्यकता होगी।
मैं अपने ओला स्कूटर को कैसे चार्ज करूं
ओला स्कूटर को 2 तरह से चार्ज किया जा सकता है: 1) होम चार्जिंग, किसी भी 5A सॉकेट में अपने होम-चार्जर का उपयोग करके, अपने घर, कार्यस्थल या कहीं और। 2) ओला इलेक्ट्रिक चार्जिंग नेटवर्क जो 100 से अधिक शहरों में लाइव हो रहा है और अंततः 400+ शहरों को कवर करेगा। ओला चार्जर नेटवर्क के बारे में जानकारी के लिए, चेक आउट करें: https://olaelectric.com/hyperchargernetwork.