Instagram Thread app क्या है, thread app कहां से डाउनलोड करें .thread app मे एकाउंट कैसे बनाये।
Instagram thread app क्या है .Download कैसे करे, एकाउंट कैसे बनाये, threads meaning, विशेषताएँ, काम कैसे करता है। Thread app Logging कैसे करे( thread kya he,full details, ideas, loging, download play store, create insta account, how to use, feature, updates)
आज हम इंस्टाग्राम के एक नये अवतार के बारे मे बात करने जा रहे है जिसे हाल फिल्हाल ही आपके सामने लाया गया है. इसको लाने वाली कंपनी Tech Giant Meta है. यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें सभी सभी समुदाय के लोग यहां पर आकर बातचीत कर सकते हैं और एक दूसरे को फॉलो कर सकते हैं करंट न्यूज़ के बारे में बात कर सकते हैं और कल के आने वाले ट्रेंडिंग टॉपिक पर भी बात कर सकते हैं. और उन से डायरेक्ट जुड़ सकते हैं अपनी मशवरा दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं आप एक भरोसेमंद जनता का निर्माण कर सकते हैं .इसको 100 से ज्यादा देशों में लाया गया है . इसको twitter का rival भी माना जा रहा है.
हालाँकि thread की चर्चा सन् 2021 से चल रही है। लेकिन अब इसकी चर्चा काफी तेजी से बड़ रही है। क्योंकि अब इसकी launch के बाद ये आप के लिए play store और iphone के लिए available हो चुका है इसलिए दुनिया भर में instagram के यूजर इसे इंस्टाग्राम के थ्रू download कर रहे और बहुत से लोग इसको प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर चुके है.कई बड़े यूजर का मानना है की ये twitter को टक्कर देगा . लेकिन फ्यूचर में क्या होने वाला है ये अभी किसी को नहीं पता.
Thread क्या है ? (What is Instagram Thread app)
थ्रेड एक Instagram’s text-based conversation app है .जिसे 27 जून 2023 को आपके इंस्टाग्राम पर लॉन्च किया गया है.थ्रेड के जरिए हम लोगो के साथ बात चीत कर सकते इमेज साझा कर सकते और 5 मिनट्स तक वीडियो भी अपलोड कर पाएंगे .जिस तरह हम twitter का इस्तिमल करते है.उसी तरह थ्रेड भी इस्तेमाल होगा.
एप्लीकेशन नाम | Thread app (थ्रेड एप) |
कंपनी | मेटा टेक द्वारा |
लॉन्च तारीख | 6 जुलाई 2023 |
साइज | 74एमबी |
हम thread पर क्या-क्या चीजें कर सकते हैं (thread Features)
- हम thread के जरिए अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तक पहुंच सकते हैं
- हम थ्रेड के जरिए अपने विचार अपना नजरिया और अपने आइडियाज को लोगों के साथ साझा कर सकते हैं.
- Thread के जरिए आप अपने फ्रेंड, फैमिली और पसंदीदा क्रेटर के साथ जुड़ सकते हैं
- आप यहां पर अधिकतम 500 शब्दों में अपनी बात को रख सकते हैं.
- हम थ्रेड के जरिए अपने बातचीत पर कंट्रोल कर सकते हैं कमेंट कर सकते, हम कमेंट को डिलीट कर सकते हैं किसी भी कमेंट रिप्लाई कर सकते हैं यूजर को ब्लॉक भी कर सकते हैं.
- थ्रेड एप आपको सेटिंग को कस्टमाइज करने का और कंट्रोल करने की परमिशन भी देती है।
- हम थ्रेड के जरिए अपकमिंग मूवीस और पॉलीटिशियंस यह कोई इवेंट के बारे में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं या फिर उसे साझा कर सकते हैं.
- आप क्रैक के जरिए गेम के अपडेट्स भी पा सकते हैं और नए गेम्स की जानकारी भी हासिल कर सकता है.
- भविष्य में थ्रेड हर एक यूजर तक पहुंचने का प्लान रेडी कर रहा है जहां आप अपने खुले विचारों को लोगों के साथ साझा कर पाएंगे.
इंस्टाग्राम थ्रेड एप कब लॉन्च हुआ ( Instagram Thread App Launch Date)
इंस्टाग्राम थ्रेड एप्लिकेशन को 6 जुलाई के दिन सुबह 10 बजे इंस्टाग्राम की टीम के द्वारा launch किया गया। लेकिन इसका Announcement 27 जून को ही करदिया गया था। इस app को सिर्फ हमारे भारत देश मे ही नही बल्कि 100 से अधिक देशों मे लौंच किया जा चुका है। और इसको लौंच और development का श्रेय इंस्टाग्राम टीम को जाता है। ये aap android और IOS दोनों user के लिए उपलब्ध है। अबतल इसको 5 CR से ज्यादा लोग download कर चुके है। इसको ट्विटेर का Competitor माना जा रहा है।
इंस्टाग्राम थ्रेड और टि्वटर में क्या डिफरेंस है (Difference between twitter & instagram thread )
इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप में हम कोई भी टेक्स्ट मैसेज पोस्ट 500 words तक कर सकते हैं जबकि ट्विटर में यह लिमिट 280 शब्दों की है. इंस्टाग्राम सेट एप में हम टेक्स्ट पोस्ट वीडियो वेब लिंक इत्यादि पोस्ट कर सकते हैं. थ्रेड में 5 मिनट तक का वीडियो अपलोड किया जा सकता है.
इंस्टाग्राम थर्ड ऐप कैसे डाउनलोड करें (how to download instagram thread app )
अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन आपके पास आईओएस बेस्ट मोबाइल फोन है तो आप इसको आईओएस एप्लीकेशन आईफोन पर जो उपलब्ध है उससे जाकर डाउनलोड कर सकते हैं तीसरा ऑप्शन इंस्टाग्राम के अंदर यह फीचर्स डायरेक्ट दिया हुआ है जिस पर क्लिक करते ही आप डाउनलोड मोड में पहुंच जाएंगे. जैसा कि हमने आपको स्क्रीनशॉट में दिखाया है.
इंस्टाग्राम फेक अकाउंट कैसे बनाएं (How to create insta thread account )
इंस्टाग्राम फ्रेंड एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट होना जरूरी है अगर आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है तो पहले आप इंस्टाग्राम अकाउंट जाकर बना लीजिए उसके बाद की प्रक्रिया हम आपको नीचे दिखा रहे हैं.
- जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलते हैं तो आपको टॉप राइट कॉर्नर पर तीन वर्टिकल लाइन दिखाई देती हैं जिन पर आप क्लिक करके रेड एप्लीकेशन का नोटिफिकेशन देख सकते हैं . उस थे एप्लीकेशन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
- इंस्टाग्राम थर्ड एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं.
- थ्रेड एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट शो होगा जिसे आप क्लिक करके आगे का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं.
- आप आपका नाम बायो और लिंक शो होगा जिसके लिए आपको नीचे दिए गए इंपोर्ट फ्रॉम बटन पर क्लिक करना होगा जिससे आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल एप्लीकेशन में इंपोर्ट हो जाएगी. आप चाहे तो ऐसे मैनुअल तरीके से भी कर सकते हैं. के लिए आपको आईकॉन बटन पर क्लिक करना होगा और वहां पर जाकर अपना नाम डिटेल बायो डिस्क्रिप्शन एंटर करना होगा.
- आपको पब्लिक प्रोफाइल और प्राइवेट प्रोफाइल का ऑप्शन आता है आप चाहे तो पब्लिक प्रोफाइल कर सकते हैं या प्राइवेट प्रोफाइल कर सकते हैं मैं आपको पब्लिक प्रोफाइल में कमेंट करूंगा.
- इसके बाद आपको इंस्टाग्राम के सारे फॉलोअर्स जिनको आप फॉलो करते हो यहां पर भी आपको फॉलो करने के लिए सारी लिस्ट देगा आप चाहे तो सभी को फॉलो कर सकते हो चाहे तो नहीं भी.
- फिर आपको फाइनली क्रेड एप Join thread बटन दिखाई देगा जहां पर आप जॉइन पर क्लिक करके सेंड एप्लीकेशन को ज्वाइन कर सकते हो.
- इस तरह से आपकी प्रोफाइल पूरी तरह कंप्लीट हो जाती है अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम सेट ऐप कैसे काम करता है (How thread app works)
जब आप इंस्टाग्राम को लॉगइन करते हैं तो हम वहां पर इमेज वीडियोस के जरिए लोगों के साथ जोड़ते हैं लेकिन जब हम इंस्टाग्राम से थ्रेड ऐप में जाते हैं तो वहां पर हम लोगों के साथ टेक्स्ट मैसेज के जरिए जोड़ते हैं हालांकि हम वहां पर इमेज और वीडियोस भी अपलोड कर सकते हैं लेकिन बेसिकली थ्रेड ऐप एक कन्वर्सेशन ऐप है. जो बिल्कुल ट्विटर की तरह काम करती है. आप से टाइप को डायरेक्ट इंस्टाग्राम से लॉगइन कर सकते हैं और ट्रेड ऐप से डायरेक्ट इंस्टाग्राम पर जा सकते हैं इसमें आपको बार-बार लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ती नाही एप्लीकेशन बदलने की जरूरत पड़ती है.
Read Also (ये भी पढ़े)
- instagram video downloder
- Mobile se paise kaise kamaye ?
- youtube shorts se paise kaise kamaye ?
- Domain Name Kya hai?
- Web 3.0 क्या है ?
FAQ
इंस्टाग्राम थ्रेड एप क्या है
थ्रेड एप ट्विटर की तरह शब्दों पर आधारित एक प्लेटफार्म है.
थ्रेड ऐप का मालिक कौन है.
थर्ड एप्लीकेशन का मालिक मेटा कंपनी है जो फेसबुक और इंस्टाग्राम का मालिकाना हक रखती है.
क्या हम थ्रेड एप्लीकेशन को मोनेटाइज कर सकते हैं.
एप्लीकेशन में अभी मोनेटाइजेशन का कोई भी जिक्र नहीं किया गया है फ्यूचर में कंपनी चाहेगी तो हम इसे मोनेटाइज कर पाएंगे
थ्रेड app के current user कितने है।
थ्रेड app के current उसर 5 करोड़ से ज्यादा है।