Instagram से पैसे कैसे कमाएँ ? How to Earn From Instagram ?
क्या आप Instagram को use करते है ?और जानना चाहते है कि Instagram से पैसे कैसे कमाएँ ? तो आप सही जगह आयें। आज के इस आर्टिकल में मै आपको बटाऊँगा कि आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते है .इंस्टाग्राम को 80% से ज्यादा लोग केवल टाइम पास के लिए ही यूज करते है। वें नहीं जानते है कि इंस्टाग्राम से भी पैसे कमाए जा सकते है.
इंस्टाग्राम एक व्हाट्सप्प, फ़ेसबुक, टेलीग्राम जैसे ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.जिसे 2010 में शुरू किया गया था. और आज इंस्टाग्राम पर महीने के 100 करोड़ से ज्यादा यूज करते है.इस समय बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम की मदद से लाखों रुपये कमा रहें है। तो चलिए जानते है कि आप इंस्टाग्राम की मदद से पैसे कैसे कमा सकते है.
Instagram से पैसे कैसे कमाएँ?
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको उससे पहले एक professional अकाउंट बनाना होगा. अगर आपके पास एक professional account नहीं होगा तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने में ही मेहनत लगेगा.नीचे मैने कुछ पॉइंट दिया है। उस पॉइंट को फॉलो करके आप एक बिजनेस अकाउंट बना सकते है.
1. अपने एक niche को डिसाइड करें
यह बहुत ही जरूरी है. आपका एन्टरेस्ट है उसी niche पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनायें. जैसे कि education, cooking, GYM, technology, health, Motivation इत्यादि। इनमे से कोंई एक niche decide कर लें. और फिर उसी niche से जुड़ी पोस्ट हमेशा पब्लिश करें.
2. अपने follower बढ़ाएँ
ऐसा नहीं है कि जिसमे इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 लाख या 10 लाख से ज्यादा फालोअर होंगे वही केवल पैसे कमा सकते है.अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1000 फालोअर भी है तो आप एक अच्छा-खासा पैसे कमा सकते है.आपके पास जितना फालोअर होंगे आप उतना पैसा कमा सकते है.आप अपने niche से जुड़े ही फालोअर को बढ़ाएँ.
3. Engagement बढ़ाएँ
Engagement का मतलब एक तरह से होता है. कि आपके अकाउंट में जितने भी फालोअर है. उनमे से आपकी बात पर कितने लोग भरोसा करते है. अगर आप अपने फालोअर से कुछ कहते है तो उनमे से कितने लोग आपकी activity पर जवाब देते है.
Engagement बढ़ाने के लिए आप अच्छा-अच्छा कंटेन्ट पब्लिश करें. कभी भी कोंई गलत जानकारी अपनी ऑडियंस को न दें. और time-to-time पोस्ट को पब्लिश करते रहें.
Instagram से पैसे कैसे कमाएँ?
अगर आपका चैनल ऊपर बताए गए सभी बातों से मिलता है तब आप समझ लिजिए कि अब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमा सकते है.मैने नीचे कुछ तारीकें बतायें जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है.ये तरीके बहुत ही पॉपुलर है. इन्ही तरीकों की मदद से आज influencer लाखों रुपये कमा रहें है.
Instagram Account को promote करके
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अच्छे खासे फालोअर है तो आप उन लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट कर सकते है जो अभी जल्दी ही अपना इंस्टाग्राम pages बनायें है.आप उनके इंस्टाग्राम पेज के यूजरनेम को अपने पोस्ट या स्टोरी में लगाना होता है।
और आपके फालोअर उस यूजरनेम पर क्लिक करके उस पेग को फॉलो करते है तो उसके बदले आपको वह व्यक्ति कुछ पैसे देता है.इसी तरह आप छोटे-छोटे इंस्टाग्राम पेज को प्रमोट करके अच्छा पैसे कमा सकते है।
Brand प्रमोट करके
ब्रांड प्रमोशन मतलब कि आपका इंस्टाग्राम जिस भी केटेगरी या niche से रिलेटेड है उस केटेगरी के प्रोडक्टस को आप प्रमोट कर सकते है.मान लीजिये अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट education से जुड़ा है. तो आप उस अकाउंट पर कोंई बुक्स, नोबल, पढ़ाई की चीजें, इत्यादि प्रोमोट कर सकते है.या तो अगर आपके पास उस केटेगरी का खुद का प्रोडक्ट है. तो आप उसए भी अपने इंस्टाग्राम पेज की मदद से प्रमोट कर सकते है.
फोटो या logo बेच कर
अगर आप फोटोग्राफ के शौकीन है. या फिर अगर आप एक ग्राफिक डिजाइनर है. अगर आप एक अच्छा चित्र बना लेते है तो आप उस केटेगरी का इंस्टाग्राम पेज बनाइये. और उसमे अपने द्वारा क्लिक की गई फोटो, चित्र, ग्राफिक को पोस्ट किजिए.
इसके बाद अपनई ऑडियंस के बोलिए कि अगर वे अपने ब्लॉग, वेबसाईट, बिजनेस, इत्यादि के लिए फोटो, लोगों बनवाना चाहते है तो उनसे कान्टैक्ट करें.इसके बाद जिसको भी फोटो की जरूरत होती तो वह आपसे कान्टैक्ट जरूर करेगा.
अगर आपको लोगों के चित्र बनाना आता है तो आप कुछ चित्र बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करें. अगर लोगों को आपके द्वारा बनाए गए चित्र पसंद आयेंगे तो वे लोग अपने चित्र बनाने के लिए आपसे जरूर बोलेंगे.आप उनके चित्र बनाकर उसके बदले आप उनसे पैसे ले सकते है.
Affiliate marketing
Affiliate marketing का नाम तो अपने जरूर सुना होगा. अगर आप Affiliate marketing क्या होता है. यह नहीं जानते है या फिर Affiliate marketing के बारें में और जानकारी लेना चाहते है. तो यहाँ पर Click here करके उस आर्टिकल को पढ़ सकते है.
Affiliate marketing में आपको दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करवाना होता है. Affiliate marketing में आपको एक युनीक लिंक दिया जाता है. जब भी कोंई यूजर आपके लिंक के जरिए कोंई भी समान को खरीदता है. तो उसके बदले आपको थोड़े commission मिलते है.
अगर आपके पास कोंई टेक्नॉलाजी से जुड़ा पेज है और आप उस पर कोंई एक 10,000 की मोबाईल को प्रमोट करते है. तो अगर आपके लिंक पर क्लिक करके कोंई उस मोबाइल को खरीदता है. तो आपको 700 रुपये से लेकर 1300 तक रुपये मिलते है.
Instagram account बेचकर
सबसे पहले आप अपना एक नया इंस्टाग्राम पेज बनाइये और उस पर अच्छे-अच्छे पोस्ट को पब्लिश करें. और उस अकाउंट पर फालोअर बढ़ाए.जब उस अकाउंट थोड़ा पूराना और फालोअर बढ़ जाएँ तो उस अकाउंट को बेच दें. इस समय काफी ऐसे लोग है. तो कुछ पैसे देकर एक बना-बनाया ग्रोथ इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदते है.आप ऐसे लोगों को खोजिए और अपने अकाउंट को सेल किजिए. और इस प्रोसेस को रीपीट करते रहिए.
Sponsership की मदद से
जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 लाख या फिर उससे ज्यादा फालोअर हो जाते है. तो बड़ी-बड़ी कॉम्पनीया आपसे कान्टैक्ट करेंगी और आपको अपने प्रोडक्टस को प्रमोट करने के लिए बोलेंगी.
और आपको वह कॉम्पनी एक अच्छा खासा पैसा भी देंगी. बस आपको उनके प्रोडक्टस का रिव्यू अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करना होगा. और अपने स्टोरी में उस कंपनी के प्रोडक्टस का जिक्र करना होगा.
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट करने के करोड़ों रुपये लेते है.अगर आपके पास भी एक ज्यादा फालोअर है. तो आप भी स्पान्सर्शिप की मदद से बहुत पैसा कमा सकते है.
Conclusion
इस आर्टिकल में मैने आपको बताया है. कि आप Instagram से पैसे कैसे कमाएँ ? Instagram केवल दोस्तों से बात करने लिए या टाइम पास के लिए नहीं होता है. अगर आप इसका यूज अच्छे से करेंगे को इससे पैसे पैसे भी कमा सकते है.
मै आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा. कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? अगर आपको इससे जुड़ा कोंई भी कन्फ्यूजन है. तो हमसे कमेन्ट करके पूछे. मै आपके सारे डाउट क्लियर करने की कोशिश करूंगा.