Google web stories in Hindi |Google web stories क्या है 2023?
Google web stories in Hindi-गूगल ने अपना एक न्यू अपडेट के तहत new fetures को लॉन्च कर दिया है .जिसका नाम Google web stories ये आखिर google web Stories क्या है और कैसे काम करता है इस बारे में चर्चा करेंगे। कैसे इसका इस्तेमाल हम करेंगे कैसे इसे हम monitize करेंगे और कैसे इससे फिर पैसे कमा सकते है.ये सब जानेंगे हम इस आर्टिकल में .तो चलिए जानते है
बहुत बहुत स्वागत एक बार फिर से हमारे साथ एक शानदार आर्टिकल में जिसके बारे में में बताने के लिए बहुत excited हूं Welcome My हिंदी बाज़ ब्लॉग में । अगर आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आपको blogging के लिए कुछ चीजों की जरुरत पड़ेगी जैसे –
- Domain Name
- Hosting
- WordPress
- Theme
- Pluging
- Content
एक blog शुरू करने के लिए ये काफी है। इसके आलावा आपको मेहनत करनी है , अपने ब्लॉग में traffics लाने के लिए आप Google web Stories या make Stories का इस्तिमाल कर सकते है।
Google web Stories in Hindi
अगर हम एक सिंपल भाषा में समझें तो Google web stories एक visual Story telling format है. जोकि गूगल को search result में users को दिखाई देगी ओर जब इस पर tab करेंगे तो ये story उनकी screen पर full format में आजाएगी और users इसका आनंद ले सकेंगे। इसमें image और 500 text का यूज़ किया जाता है। इसमें आप 5 slide से 10 या 20 slide बना सकते बल्कि और ज्यादा।
गूगल के द्वारा हर बार कुछ नया तरीका ले ही आता है जिससे लोग को बहुत फायदा मिलता है. इस बार गूगल ने भी इंस्टाग्राम की तरह अपनी google web stories को लॉन्च किया है .ये न्यूज़ 6 Nov 2021 को उसने अपने Stories.google पर शेयर की .गूगल भी अब आपको इंस्टाग्राम और youtube या facebook की तरह stoires दिखायेगा.ये स्टोरीज आप गूगल के app जो androids and IOS पर दिखाई जाएगी. इसकी शुूआत गूगल ने US , ब्राज़ील और इंडिया से करदी है .ये बड़ी country में इसकी जायदा searches है.
AMP Google web stories in hindi कैसे यूज करें ?
पहले हम आपको बता दे की AMP full form (Accelerated Mobile Page) है.जो कि google web stories का एक नया रूप है .गूगल ने तकरीबन 2 साल पहले stories of the web के नाम से एक features लॉन्च किया था.
लेकिन उस वक़्त ये इतना खास नहीं था. लेकिन आज की तारीख में ये कमाल का है. इसके features देख कर आप खुद को रोक नहीं पायेंगे। सबसे अच्छी बात तो ब्लॉगर के लिए ये है कि अब इसको wordpress plugin के द्वारा यूज किया जा सकता है.
Google web stories in hindi कहां दिखेंगी ?
इस वेब stories को बना कर आप Google images ,Google apps ओर Google Discover में देख पाएंगे.जब भी आप गूगल पर कोई keywords सर्च करेंगे तो आपको उससे realated google stories भी दिखेंगी।
Google web stories को WordPress plugin से कैसे बनाएं ?
अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको आप इस plugin का इस्तेमाल कर पायेंगे लेकिन इसको आप wordpress के plugin section में जाकर webstories सर्च करेंगे तो आपको Google Webstories मिलेगी जिसे आप download कर पाएंगे.
इस pluging को इस्तिमाल करना बहुत ही आसान है डाउनलोड करने के बाद आप web stories बना सकते है। शुरू में इसका bita version था लेकिन अब लगातार update होने के बाद इसे आप free होकर इस्तिमाल कर सकते है।
Google web stories in hindi- Download plugin
Google web stories के क्या benefits है ?
Google का हर एक product वैसे बहुत फ़ायदेमंद है.Google web stories
के फायदे हम नीचे दी गई लिस्ट से जानेंगे।
Google web stories benefits list
- Content जल्दी पब्लिश कर सकते है।
- आसानी से शेयर किया जा सकता है।
- analytics के द्वारा ट्रैक करना आसान है।
- इसकी लोडिंग speed वेबसाइट की तुलना में तेज है।
- इसमें लाखो ट्रॅफिक्स जल्दी आ जाता है।
- adsence से earning भी लाखो में कर सकते है।
Fast Contents produce
आप जो भी content लिखते है wordpress पर 1000 words में उसी को आप यहां पर 10 words में लिख कर फास्ट पोस्ट कर सकते है. ओर यूजर आपके content की head line पढ़ कर आपके ब्लॉग पर आ जाएंगे और उस story को शेयर भी करेंगे.
share content-Google web stories एक शॉर्ट content जो visually इमेज या vedio बसे है .जिसे easय शेयर किया का सकता है।
Analytics tools- इसको आप गूगल analytics से ट्रैक कर पायेंगे ये एक बेहतर ऑप्शन है.
Fast loading- stories हमेशा एक fast content होता है .जिसे पोस्ट करके शेयर किया जाता है .ये जायदा यूजर तक पहुंचती है और यूजर attention अपनी ओर खींचती है।
Huge Traffics – google web stories बनाके publish करने के बाद इस पर लाखो में traffics आता है। और इस traffics को आप अपनी website में transafer कर सकते है।
adsence earning growth – अगर आपका ब्लॉग adsence approved है तो आप google web stories के जरिये लाखो रूपए कमा सकते है।
Google web stories में video कैसे लगाए
जैसे आप youtube में short video uplaod करते है या इंस्टाग्राम पर वैसे ही आपको यह पर भी एक short vedio को upload कर सकते है. लेकिन कुछ शर्ते जान ले पहले .
- Video Length –आप जो भी video बनाओगे उसकी length 15 second से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए. इससे ज्यादा की length acceptable नहीं होगी.
- Fram – video बनाने से पहले ज़रूर चैक करलें की आपका video portrait fram में बना है या नहीं short stories के लिए best fram portrait है. Landscape में आपका video short stories में नहीं दिखेगा .
- Subtitles- आपकी हर video में Subtitle यानी Caption जरूर होना chahiye.ताकि यूजर उसे पढ़ सकें.
- Caption इसलिए भी जरूरी है कि अगर यूजर किसी public place में आपके video को play करे बिना पढ़ सके video किस बारे में है.
- Text limits- गूगल ने आपको 200 character की limits के साथ 24 size का minimum font size दिया है.
Google web stories से पैसे कैसे कमाए ?
बात जब गूगल की हो रही है तो गूगल आपको अकेला नहीं छोड़ेगा गूगल ने Google web Stories को Monitize करने की opportunity दी जाती है जिसके जरिए आप अपनी stories को ads के through earning कर पायोगे . Monitization के लिए आपके पास Adsence account होना चाहिए और आपकी website Adsence approved होनी चाहिए। फिर आप एक ads create करके उसकी Slot Id -“1234567890” और उसकी publisher ID – “ca-pub-1234567890123456 ” अपने webs stories की setting जाकर add करदो ताकि आपकी webstories में भी ads दिखाई दे।
Google web stories से पैसे कमाने के तरीके ।
- Google Monetization- अपनी stories को हम google stories ads के जरिए monetize कर सकते है .जैसे हम ब्लॉग को monitize करते है।
- Amazon Affiliate links -लगा कर भी हम पैसे कमा सकते है. Amazon associate program के तहत .
- Content promotion- हम अपने content को प्रोमोट कर सकते है जिससे हमें ज्यादा traffics मिल सकता है.
अपनी stories के जरिए हम affiliate marketing ओर leads भी genrate कर सकते है ।
Google web stories को monetize कैसे करे ?
इसको monitize के लिए आप google ads manger ओर Google DV360 का इस्तेमाल कर सकते है.
Read also
क्या ये Instagram stories से ज्यादा अच्छा है ?
Google का हर एक product अपने आप में बेहतर है. यकीनन ये भी एक बेहतर प्रोडक्ट्स है.
इंस्टाग्राम को माद दे सकता है. क्यूंकि इसमें monitization ओर लिंक add करने का option है.
Conclusion
मैने आपको Google web Stories के बारे में पूरी जानकारी दी है.
ओर इसको कैसे यूज करे ये भी जाना अपने आपको मेरा ये आर्टिकल अच्छा लगा है.
तो जरूर इस शेर करे अपने friends के साथ.
लेकिन उससे पहले अगर अपने हमारे इंस्टाग्राम को ज्वाइन नहीं किया तो ज्वाइन जरूर करले.
हम ऐसे अपडेट्स वह तुरंत प्रोवाइड करते है. इंस्टाग्राम पर जाकर @hindi_baaz को टाइप करे और ज्वाइन करे ।
गूगल वेब स्टोरीज को किस तरह से बनाया जा सकता है?
आप गूगल वेब स्टोरीज को वर्डप्रेस प्लगइन या गूगल वेब डिजाइनर जैसे टूल्स का इस्तेमाल करके क्रिएट कर सकते हैं।
वेब स्टोरीज के लिए रिकमेंडेड साइज क्या है?
वेब स्टोरीज के लिए गूगल ने 9:16 आस्पेक्ट रेश्यो का सुझाव दिया है, जिस्मे 1080 पिक्सल x 1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन है।
गूगल वेब स्टोरीज को मोनेटाइज करना क्या जा सकता है?
हां, आप गूगल ऐड मैनेजर और गूगल ऐडसेंस के जरिए अपने गूगल वेब स्टोरीज को मोनेटाइज कर सकते हैं।
क्या गूगल वेब स्टोरीज के लिए SEO ऑप्टिमाइजेशन की जरूरत है?
, गूगल वेब स्टोरीज को एसईओ ऑप्टिमाइज करने के लिए आप गूगल के गाइडलाइंस फॉलो कर सकते हैं, जिससे आपके स्टोरीज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचें।
क्या गूगल वेब स्टोरीज के लिए एनालिटिक्स उपलब्ध हैं?
, गूगल वेब स्टोरीज के लिए गूगल एनालिटिक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे आप अपनी कहानियों के परफॉर्मेंस को ट्रैक कर सकते हैं