Google algorithm New updates in Hindi.( for bloggers)
Google algorithm New updates in Hindi.( for bloggers)
अगर आप एक blogger है और आपकी भी वेबसाइट है.तो आपको ये बात जानना जरूरी है कि Google algorithm New updates क्या है। Google आए दिन अपने new updates लाता रहेता है.जिस वजह से ब्लॉगर की वेबसाइट Ranking में बहुत effect देखने को मिलता है.किसी की रैंकिंग down हो जाती है. तो किसी की रैंकिंग up हो जाती है।
हाल में ही गूगल का new updates आया है. जिसकी वजह से ग्लोबली fluctuation देखने को मिलता है.आज हम आपको गूगल के Algorithm updates list के बारे में बात करेंगे कौन सा updates किस तरह की वेबसाइट को effect करता है.
Google Algorithm updates list
Google एक बहुत बड़ा search engin है . ये ब्लॉगर के लिए बहुत सारे अपडेट्स लाता रेहता है.गूगल के कुछ महेत्वपूर्ण एल्गोरिथम अपडेट्स में बता रहा हूं . इनको एक ब्लॉगर के लिए जानना बहुत महत्वपूर्ण है।
- Google Panda
- ‘” Penguin
- “‘ pegion
- “‘ Hummingbird
- “” payday Loan
- “‘ mobile friendly updates
- “‘ Pirate
- “‘ Fred
- Google Rank Brain
( “‘ comma as like Google )
Google Panda algorithm
Google panda उन वेबसाइट से नफ़रत करता है. जो वेबसाइट low Quality का content रखती है. या फिर duplicate content create करती है. Google panda अपडेट्स आने से सबसे ज्यादा duplicate या low quality content रखने वालो की site की Ranking तो down हुई साथ ही thousand ऑफ वेबसाइट पेनालाइज्ड (ब्लॉक )भी करदी गयी .
जैसे -google penguin वेबसाइट के ऑफ पेज SEO की audit करता है. वैसे ही Google panda On page SEO की ऑडिट करता है.
Google panda updates के दायरे में कैसे आए।
अगर आपकी वेबसाइट google panda के criteria को full fill नहीं करता है. तो आपकी वेबसाइट डाउन हो सकती है.
नीचे दी गई लिस्ट देखे।
- Duplicate Content
- Broken links
- Low quality content
- Plagiarism (copied content)
- Keywords stuffing
- Grammer mistake
- Lots of advertisement
- Affiliates links are not Nofollow
- Black hat SEO
- Over optimized
- Slow website
तो आप इन सारे फैक्टर को नोट down करले फिर अपनी वेबसाइट को जरूर चेक करे.आपको अपनी वेबसाइट को इन फैक्टर के according create करना है.Broken links के लिए आप Links checker tools का इस्तेमाल कर सकते है. अगर आपकी वेबसाइट में duplicate content है.
तो आप Google का products Siteliner से dupicate content और ब्रोकन लिंक्स भी चैक कर सकते है.ये बेस्ट tools है.में आपको highly recommned करूंगा।
Google Penguin algoritham
ये एक ऐसा updates था जिसने black hat SEO करने वालो की साइट को बहुत जायदा effect किया उनकी रैंकिंग को down किया. जो वेबसाइट bad link building ,spammy comment या low site से links लेना आदि इन sites को जायदा नुकसान हुआ .
अगर आप इन effect से बचना चाहते है. तो आपको हमेशा highy quality backlinks लेना होगा और OFF Page SEO practices करनी होगी क्युकी ये OFF page SEO को prefrence देता है।
Google Penguin का criteria
गूगल पेंगुइन को हमेशा highy quality backlinks पसंद है. तो आपको हमेशा ऐसी वेबसाइट से लिंक के को आपकी कैटेगरी से हो या highy क्वालिटी वेबसाइट हो।
- Links को content के बीच में रखे
- Highy quality website से ही लिंक्स ले
- Low quality links avoid करें
Paid backlinks अगर आप जल्दी grow करना चाहते और आप paid backlinks खरीद ते है. और बेचते है तो Google webmaster tools की guideline read करले क्यूंकि ये इनकी policy के against है।
Low content Links अगर आपकी वेबसाइट को किसी other वेबसाइट से links मिला है और वो वेबसाइट low quality की है तो आपको एक negative link jiuss pass होगा। जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग down हो जाएगी।
Links Difference लिंक डिफरेंस का अर्थ यह पर ये की आप एक ही anchor text पर लिंक्स लगाना आपके लिए negative effect है। आपको अलग अलग टेक्स्ट पर कुछ ratio में लिंक को लगाना चाहिए ।
- 50% Branded links
- 20% Nacked links
- 20 % phrase links
- 5% LSI links
- 4% Genric links
- 1% Excat match Domain links
Note : इस updates से बचने के लिए आपको अपने bad linking को fix करना होगा
Google pegion algoritham
ये अपडेट्स साल 2014 में आया था और इस अपडेट्स का सबसे बड़ा बिनिफिट्स लोकल business को मिला था क्यूंकि इस अपडेट्स में लोकल business को लोकल कस्टमर को show करने में मिली सेकंड का टाइम लगता है. लोकल result आसानी से show हो जाए .
आज आप देखो Google पे आप कोई भी business near by me करके search करोगे तो आपको आपके नियर में तुरंत result show होगा यही इस एल्गोरिथम का काम है।
अगर आपका लोकल बिजनेस है तो आप इस step को follow करें।
- अपनी वेबसाइट को google business map में लिस्ट करे
- Google my business में add करे।
- Positive review ले लोगो का।
- GEO meta tag को वेबसाइट में add करे।
- Social media का support ले।
Google Hummingbird updates
ये अपडेट्स तो यूजर के intent को perfect बनाने के लिए लाया गया था . और इस अपडेट्स के बाद तो search engine quieres में बहुत बड़ा फायदा यूजर को मिला.इस updats में एक ही keywords को types करने पर यूजर के interest के हिसाब से अलग अलग Result दिखाए गए.
जैसा इंटरेस्ट वेसा content यूजर को देखने को मिलता है.Exact matching system .
For Example
अगर अक्सर में SEO से realatet quieris search करता हूं तो मुझे google पर ब्लॉगिंग टाइप करने पर SEO tools for blogging इस टाइप से result show करेगा .आपको यूजर के intent को ध्यान में रखकर आर्टिकल को लिखना होगा आपका आर्टिकल की heading आपके content से match हो ।
Google payday Loan updates
ये अपडेट्स 11 जून 2013 में लाया गया इसको लाने का उद्देश्य virus ,casino ,Porn वेबसाइट को hit करना था.जो वेबसाइट black hat SEO technic का इस्तेमाल करती थी उन वेबसाइट को भी बहुत बड़ा झटका लगा जो cracked theme का इस्तेमाल करते थे।
हालाकि इस अपडेट्स से नॉर्मल वेबसाइट पे कोई जायदा impact नहीं दिखा ।
Pay day loan के अबी तक 3 version ए चुके है
- 1.0 Pay Day loan
- 2.0 Pay Day Loan
- 3.0 Pay Day Loan
Recovery from Google Pay Day Loan
इस अपडेट्स से बाहर निकलने के लिए आपको अपनी वेबसाइट से virus खोजना होगा और एक paid theme यूज करें.website scanning tools
Google mobile friendly updates
इस update से मोबाइल यूजर को बहुत easy way में एक responsive website show होने लगी Google ने ऐसा बढ़ती मोबाइल आबादी को देख कर ये अपडेट्स लाया।
Responsive design
मतलब जब कोई मोबाइल यूजर किसी वेबसाइट को ओपन करे तो उसके मोबाइल capacity के अकॉर्डिंग वो वेबसाइट ओपन हो जाए और design भी responsive हो. इस अपडेट्स में वो वेबसाइट down हो गई जो responsive नहीं थी.
जैसे कोई इमेज desktop पे तो बिल्कुल सही और फिट नजर आती है.लेकिन मोबाइल की screen में वही इमेज मोबाइल screen से बाहर निकलती है.फिट नहीं होती.
- Responsive design होना चाहिए
- Larg Font on mobile screen
- Unsupported content नहीं होना चाहिए।
- Website speed good होनी चाहिए।
- Image optimize होना चाहिए।
- Navigation भी easy होना चाहिए।
ये उपर दिए गए लिस्ट के according आप अपनी वेबसाइट पर काम करे आपकी वेबसाइट इस अपडेट्स से बाहर हो जाएगी.
Google Pirate Algoritham updates
ये updates एक बहुत बढ़िया अपडेट्स था google का जिसके आने से copyright content वाली वेबसाइट एक दम से down हो गई जैसे movies downloading ,copyright content post करने वाले यूजर।
ये अपडेट्स DMCA के साथ मिलकर काम को करता है.
Google Fred updates
Google फ्रेड अपडेट्स 2017 में launch किया गया था और इसने सिर्फ ऐसी वेबसाइट को down किया जो वेबसाइट low quality content को produce कर रही थी. Google के according making money वेबसाइट थी और उनका traffics भी 60% से 90% तक loos हो गया.इससे निकलने के लिए only highy quality content लिखे.
Google Rank Brain algoritham
इस अपडेट्स में गूगल ने articfical intelligent पे काम करके अपने इस अपडेट्स को artificial intellegence के according develop किया . ये अपडेट्स 2015 में लॉन्च किया गया था जिसके बारे में आप youtube पे तमाम वीडियो देख सकते है ।
Google Exact Match Domain
इस अपडेट्स के आने से पहले जिनके domain में keywords होता था वो अपनी वेबसाइट पर domain को बहुत आसानी से rank करा लेते थे . हालाकि उनकी वेबसाइट पे content low quality का भी हो तभी rank हो जाती थी
तब Google ने ये सब देख कर अपना एक EMD अपडेट्स लेकर आया जिसमें ऐसे domain की rank down हो गई जिनके domain में keywords तो था लेकिन उनके content बहुत ही low quality क्वालिटी के थे ।
Google Broad Core updates
ये अपडेट्स 12 march 2019 को launch किया गया और इस अपडेट्स को नोटिफाई गूगल ने अपने ट्विटर account पे share किया . ये अपडेट्स उन वेबसाइट को hit किया जिनकी वेबसाइट पे low क्वालिटी content और bad backlinks बने है .
अगर अपने PBN बैकलिंक बनाए है या फिर अपने अपनी वेबसाइट के anchor text को over optimized किया ह तो ये आपके लिए थोड़ा रिस्की हो सकता है ।
Core algoritham से कैसे बचें ।
अगर रेगुलरली highy क्वालिटी का कंटेंट लिख कर पोस्ट करते रहेंगे तो आप safe zone में है।
- आप अपनी वेबसाइट का Title और Description को perfect रखे
- Copyright content नहीं होना चाहिए।
- SSL सर्टिफिकेट होना चाहिए ।
- Highy quality के बैकलिंक होना चाहिए ।
इसके बाद फिर core के बहुत से अपडेट्स आए है और सबसे लास्ट में अभी हाल ही में को अपडेट्स आया है वो Core का ही अपडेट्स है. Latest updates
Core latest updates
हालाकि अभी ये साफ नहीं हुआ की अपडेट्स आने से को कोंसी sites पे फर्क पढ़ा है .लेकिन moz ने अपने sites पे कुछ top और bottom site की एक लिस्ट show की है . According to Moz , कैलकुलेटर sites ,fincial sites , Art sites,news sites में उछाल देखने को मिलता है.वही कुछ कैलकुलेटर साइट्स का traffics lose भी हुआ है . अभी इसपर research जारी है आप जाकर लिस्ट देख कर analysis कर सकते है.
Google Core Updates 2021
Page Experience Algoritham Updates 2021 –को गूगल ने जून 2021 में twitter पर post किया इस updates में page experience को लेकर चिंता जताई गयी है.google ने updates में page speed ,user friendly page ,user friendly app और mobile friendly page और speed per focous किया है.page experience updates मौजूद कई google search ranking facors से बना है.जिसमे मोबाइल friendly updates ,page speed updates और HTTPS Ranking को Boost करना शामिल है.
Page Experience Updates 2021 के लिए क्या करे
google core updates के बाद अब आपको अपनी website की ranking factor को बढ़ने के लिए user experience को improves करना होगा .इसके लिए आप google webmaster tools ( Search Console ) में जाकर Core vital में आपको रिपोर्ट देखनी होगी की आपकी website किन क्षेत्रो में अच्छा कर रही और कहा पैर improve की जरुरत है.
Conclusion
मैने ये आर्टिकल Google updates और हिंदी वेबसाइट से जानकारी collect करके लिखा है । आपको ये आर्टिकल केसा लगा हमें जरूर बताएं एक ब्लॉगर के लिए Google algorithm updates के बारे में जानकारी हासिल करना बहुत एहाम है और उसको implement जरूर करते रहे ।
thank you