Flipkart Par Account Kaise Banaye 2024 ?
अगर आप फ्लिपकार्ट वेबसाइट या ऐप को पहली बार ओपन करते है तो आपसे फ्लिपकार्ट का आईडी और पासवर्ड पूछता है अगर आपका फ्लिपकार्ट पर कोई अकाउंट नहीं है तो आपको एक नया अकाउंट बनाना पड़ेगा। अगर आप जानना चाहते है कि flipkart par accoun kaise banaye तो इस article को पूरा पढियेगा।
इस समय हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद कर रहा है, क्योकि ऑनलाइन शॉपिंग करने से आपका काफी टाइम का बचत होता है। साथ ही आपका सामान आपके घर तक आसानी से डिलीवरी भी हो जाता है।
और यही ही नहीं आपको ऑनलाइन शॉपिंग पर आपको daily कुछ-न-कुछ एक्साइटिंग ऑफर्स भी मिलते रहते है। अगर हम फ्लिपकार्ट के बारें में बात करें तो यह top ऑनलाइन शॉपिंग साइट में से एक e-commerce वेबसाइट है। जहां से आप अपनी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
Flipkart क्या है ? ( What is a Flipkart )
Flipkart एक e-commerce वेबसाइट है या तो आप इसे ऑनलाइन स्टोर भी कह सकते है। फ्लिपकार्ट पर आप हर तरह की ऑनलाइन shopping कर सकते है? यह एक popular e-commerce साइट है। एक रिपोर्ट के अनुसार फ्लिपकार्ट का 2020 में टर्नओवर Rs 34,610 crore था।
Flipkart Par Account Kaise Banaye ?
निचे जो स्टेप दिए गए है उन्हें फॉलो करके आप फ्लिपकार्ट के ऐप के मदद से अपना अकाउंट बना सकते है।
Step 1. अपने मोबाइल में फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर या ऐपस्टोर से download कर लें।
Step 2. जब आप ऐप को ओपन करेंगे तो language choose करने को बोलेगा। आप अपने पसन्दीदा भाषा को सलेक्ट कर लें और फिर सलेक्ट करने के बाद continue पर क्लिक करें।
Step 3. इसके बाद जिस भी नंबर से account बनाना चाहते है उसे fill कीजिये इसके बाद Send OTP पर क्लिक कर दीजिये।
Step 4. आपके दिए गए नंबर पर एक OTP आएगा OTP को सही-सही भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका अकॉउंट successfully बन जायेगा।
Flipkart par address kaise change karein ?
अगर आप एक जगह से दूसरे जगह शिप्ट हो गए है और अब चाहते है कि आपका कुरियर नए जगह पर आये तो इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट पर अपने address को बदलना पड़ेगा।
और कभी-कभी फ्लिपकार्ट पर गलत address की वजह से आपका कुरियर किसी दूसरे चला जाता है। अगर आप किसी कारण डिलीवरी एड्रेस को चेंज करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले आप अपने फ्लिपकार्ट ऐप को ओपन करें और ऊपर 3-line पर क्लिक करके थोड़ा निचे करें, अब आपको एक “my account” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Step 2. उसके बाद आप थोड़ा निचे स्क्रॉल करें निचे आपको “my Account” का ऑप्शन मिलेगा, my Account के निचे जाने पर MY Address ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. अब आपका एड्रेस दिख जायेगा। आपके एड्रेस के सामने 3-dot पर फिर edit पर क्लिक करें।
Step 4. अब आपके सामने आपकी सारी details दिखने लगेंगी यहॉँ अपने एड्रेस को चेंज कर सकते है। एड्रेस चेंज करने के बाद save पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका एड्रेस चेंज हो जायेगा।
Flipkart par order cancel kaise kare?
अक्सर जब हम जब ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो कभी-कभी हमे कोई सामान पसंद नहीं आता है या फिर हमे उस सामान का प्राइस थोड़ा ज्यादा लगता है तो हमे उस सामान को कैंसिल करना पड़ता है।
अगर आप Cash On Delivery वाले आर्डर को cancel करते है तो आपको पैसा refund को लेकर कोई टेंशन नहीं रहता है। अगर वही अपने Prepaid आर्डर किये है तो आपके मन में कई तरह के सवाल आते होंगे कि मेरे पैसे रिफंड होंगे या नहीं? रिफंड कितने दिनों में होंगे?
तो सबसे पहले बात करते है अगर जब आप अपने किसी प्रीपेड आर्डर को कैंसल करते है आपको कितने दिनों में पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगे।
फ्लिपकार्ट के policy के अनुसार आपका प्रीपेड आर्डर का पैसा 7 working business day में आपका पैसा रिफंड हो जायेगा। Monday – Friday को working business day कहते है। लेकिन flipkart category wise refund और return यानी exchange terms अलग अलग दिए है आप उसको अच्छे से पढ़ले पहले।
अगर by chance आपका रिफंड इस दौरान नहीं आया तो आपको flipkart के customer executive से बात करना पड़ेगा। वह आपकी refund न आने की समस्या को बता देंगे।
Step 1. फ्लिपकार्ट ऐप को ओपन करें, 3-line पर क्लिक करके थोड़ा निचे करें और “my order” पर क्लिक करें।
Step 2. अब आप जिन चीजों को आर्डर किये होंगे उनकी सूचि आपके सामने आ जाएगी। आप जिस आर्डर को कैंसिल करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
Step 3. उसके बाद आपके प्रोडक्ट की सारी डिटेल शो होगी, आपको need help के बगल में एक “cancel” का ऑप्शन शो होगा उस पर क्लिक करें।
Step 4. इसके बाद आपसे पूछेगा की आप आर्डर को कैंसिल क्यों करना चाहते है आप अपने reason को सलेक्ट कर लें।
Step 5. इसके बाद “submit request” पर क्लिक कर दें। अब आपका आर्डर कैंसिल जायेगा।
- AliExpress Affiliate Program क्या है
- Basic Online affiliate marketing For Biegners in hindi ?
- Click Bank programm क्या है । Click Bank Join कैसे करें ?
- Landing Page क्या है और Landing Page के फायदे क्या है?
- Amazon Associate Program क्या हैं?
- Amazon pay later क्या है । कोन elegibile होगा । कैसे अप्लाई करे
- Flipkart Par Account Kaise Banaye ?
FAQs
फ्लिपकार्ट lockdown में आर्डर डिलीवर करेगा?
यह आपके एरिया पर निर्भर करता है अगर आपका एरिया containment zone में आएगा तो डिलीवरी नहीं करेगा। अगर वही green zone एरिया है तो 90% चांस है डिलीवरी करने का।
अगर आपने फ्लिपकार्ट पर 10 मास्क बुक किया और आपको पूरे मास्क न मिले तो क्या करें ?
ऐसे बहुत ही कम होता है अगर by chance ये आपके साथ हो गया तो आप customer executive से बात करके अपनी पूरी बुक मंगवा सकते है। या तो फिर आप उसे return करने अपने पूरे पैसे रिफंड ले सकते है।
फ्लिपकार्ट पर कितने दिनों में order हमारे घर तक आ जायेगा।
यह जो चीज आप आर्डर कर रहे है उसके seller पर डिपेंड करता है कि वह कितने दिन में डिलीवरी दे देगा। उस प्रोडक्ट को खरीदते समय यह लिखा रहता है कि वह कितने दिन में डिलीवर हो जाएगा। वैसे मिनिमम 3-4 दिन लगता है और मैक्सिमम 8-9 दिन।
फ्लिपकार्ट और myntra के पास और कोई ऑनलाइन स्टोर है ?
नहीं। ऐसा कोई account नहीं और न ही कोई ऑनलाइन आर्डर लेता ये बस अपने ऑनलाइन वेबसाइट platform पैर ही आर्डर accept करता है
क्या Flipkart का भी Associate Programe है ?
जी हा ,flipkart का भी associate account है आप उसको join करके affiliate के जरिये flipkart से पैसे कमा सकते है। और इसके आलावा भी बहुत से affiliate program है जिन्हे आप join कर सकते हम आपको amazon associate program के बारे में भी बता रहे हमारे इस article को भी जरूर पढ़े
आज अपने क्या सीखा ?
इस आर्टिकल में मै आपको बताया हूँ कि आप flipkart par kaise account banaye ? और भी इससे जुडी जानकारी आपके साथ शेयर किया हूँ। फ्लिपकार्ट आर्डर डिलीवर होने में कम-से-कम 3-4 दिन लगता है।
अगर इससे जुडी कोई भी confusion है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।