famous Amazon Associate Program kya hai |How to Join Amazon Associate 2024
Amazon Associate Program kya hai इसे हम कैसे join कर सकते है। Amazon world के टॉप प्लेटफॉर्म है ,जहाँ पर लाखों प्रोडक्ट्स listed है। और affiliate के लिए भी इसका एक affiliate program है . जो world के टॉप affiliate program में शामिल है।
amazon associate program kya hai ?
ये एक affiliate program हैं । जो world में famous है और हजारों लोग इस प्रोग्राम से लाखो रुपया कमाते हैं । Amazon Associate Program kya hai . Associate का हिंदी मतलब संबद्ध है. इसका मतलब होता है की किसी के साथ जुड़ जाना।
जैसे की रिटेल में सेल्स man होते है तो उन्हें हम सेल्स associate भी कहते है। उसी तरह Amazon के associate होते ह जो ऑनलाइन सेल्स करते है. और सेल्स का commission लेते है । इसी को associate प्रोग्राम कहते है , ये पूरा process affiliate marketing program कहलाता है ।
Affiliate प्रोग्राम content creators की हेल्प करता है और पब्लिशर एंड ब्लॉगर के लिए ये ट्रैफिक generate करता है। साथ ही साथ ये monetize भी करता है जिससे आप earning भी कर सकते है।
How to work Amazon’s affiliate program ?
बहुत ही आसान भाषा में आपको इसके प्रोग्राम के बारे में बताऊंगा इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पड़ क्र step by step follow करना होगा। इसमें 3 चीजे करनी होती है चलिये जानते है वो क्या हो सकती है।
- पहेला है आपको amazon में sign up करना है।
- दूसरा आपको amazon product को recommend करना है।
- तीसरा आपको product sell होने के बाद आपको earning का होना।
How to sign up amazon associate program
आप किसी भी country का affilite join कर सकते है। और जियो targeting कर सकते है। अगर आपको नहीं पता जियो targeting क्या होती है तो इसके लिए हमारे gio targeting का आर्टिकल पढ़िए
आप अगर इंडिया में है और amazon affiliate प्रोग्राम join करना चाहते है तो में आपको लिंक शेयर कर रहा हूँ click sign up ,
आपको अपनी detail देनी होगी और एक वेबसाइट या social media प्लेटफॉर्म की जरुरत होगी
,अगर आपका कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म है तो आप अपने प्रोडक्ट को वहाँ पर sell कर पाएंगे।
After sign up as look dashboard
Sign up के बाद आपको एक dashboard मिलेगा जहाँ आपकी earning और product एंड banner ads ये और भी चीजे होंगी जिनका use आप अपनी website और social मीडिया platform में इस्तिमाल कर के लाखों की earning कर सकते है।
How to make own website myself ?
अगर आपकी website नहीं है तो आप हमारे ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट कैसे बनाये क्या step ले उसे follow करे।
Realated Post
- AliExpress Affiliate Program क्या है
- Basic Online affiliate marketing For Biegners in hindi ?
- Click Bank programm क्या है । Click Bank Join कैसे करें ?
- Landing Page क्या है और Landing Page के फायदे क्या है?
- Amazon Associate Program क्या हैं?
- Amazon pay later क्या है । कोन elegibile होगा । कैसे अप्लाई करे
- Flipkart Par Account Kaise Banaye ?
How to Build products links
अक्सर ये देखा जाता है कि amazon में जो new लोग affiliate join करते है.तो वह जानना चाहते है कि affiliate लिंक कैसे क्रिएट करते है ।और आप कैसे अपने लगाये गए लिंक के द्वारा पैसा कमा सकते ये भी जानेंगे ।
आपको dashboard में product linking menu में जाकर product link को select करना होगा।
Site strip- ये amazone के account में दीखता है और वो भी जब आप एक एफिलिएट user है।
इसमें आप डायरेक्ट product का लिंक ले सकते है iamge, text, या text with iamge के साथ सेलेक्ट कर सकते है.|
Where is share your product ?
अगर आपका अभी तक amazon affiliate प्रोग्राम signup हो चूका है तो अब आप आगे के स्टेप फॉलो जरूर करे।
- शेयर योर product own website
- share योर प्रोड्जक्ट facebook page
- शेयर योर प्रोडक्ट्स instagram page
- शेयर योर प्रोडक्ट्स other सोशल मीडिया प्लेटफार्म।
Amazon’s कितना commission देता है।
अगर आप ऐमज़ॉन के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफार्म या फिर influencer पेज पर तो आपको एक sucessfull order compleate होने के बाद upto 10% तक commission genrate होता है ।
Amazon आपको category wise commission देता है जैसे electronics पर 2% bagagege & laguge पर 9% तक तो चलिए commission लिस्ट देखते है ।
जैसा की आपको मेने amazone assoiciate program के बारे में बतया है की amazone associate programe क्या होता है amazone affiliate कैसे join करते है और कहा प्रोडक्ट्स को share करेंगे।
FAQ ( Frequently Asked Questions)
क्या Amazon एक हिंदी ब्लॉगर के लिए Affiliate marketing प्रदान करता है?
Affiliate marketing वास्तव में आपके ब्लॉग की भाषा पर निर्भर नहीं करता है। इसके बजाय यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या पिच कर रहे हैं और आप वास्तव में किसके लिए पिच कर रहे हैं। R Dilip Kumar एक marketing Expert है और उनके पास स्पेनिश में एक मिनी-साइट है जो एक Clickbank Products (English ) को बढ़ावा देती है और हर महीने 4-5 Copies बेचती है। इसलिए ब्लॉग की भाषा सब कुछ नहीं है।
क्या मोबाइल पे हम Amazon Affiliate marketing कर सकते है ?
हा क्यों नहीं , मोबाइल पे amazon Affiliate marketing की जा सकती है इसके लिए आप टेलीग्राम का इस्तिमाल कर सकते है वह per आप group बना कर लोगो को ऑफर की जानकारी के साथ product sell भी कर सकते काफी सारे लोग आज की तारीख में कर रहे जैसे hindime एक ब्लॉगर है जो telegram पे products को share करके earning भी करते है।
क्या Amazon affiliate marketing से invites करने पर लाभ प्राप्त होता है ?
नहीं ,amazon ऐसा कोई referrel program नहीं देता लेकिन इसके प्रोडक्ट्स को sell करने में आपको कमीशन मिलता है आप इसके prime video और others products भी sell कर सकते उसमे आपको लाभ मिलेगा।
क्या अमेज़न एसोसिएट्स वाले अमेज़न क्विज खेल सकते हैं ?
Amazon Quiz वैसे सभी के लिए है amazon ने ऐसा कही भी ज़िकर नहीं किया की जो associate है वो क्विज नहीं खेल सकते।
Related Post
Landing Page क्या है और Landing Page के फायदे क्या है?
Conclusion
आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप एफिलिएट से realated कोई भी समस्या आती है तो हमें comment करके जरूर बातये।
Thank You