youtube live streaming se paise kaise kamaye (लाइव स्ट्रीमिंग से पैसे कैसे कामये)
Youtube अगर आपका एक youtube channel है तो आप भी live streaming से पैसे बना सकते है youtube live streaming se paise kaise kamye चलिये जानते है , लेकिन साथ ही youtube se paise kaise kamaye ये भी जानेंगे।
दोस्तो आपने अभी तक youtube live streaming से पैसे कमाने के बारे में कोई आर्टिकल नही पढ़ा होगा लेकिन आज हमारे इस आर्टिकल में youtube live streaming se paise kaise kamye पढ़ने जा रहे जिसे समझना बहुत ही जरूरी है. साथ ही कौन कौन से तरीके है जो आप youtube पर apply करके youtube se paise bana sakte hai. हमारा लेख आपके लिए बेसक बहुत प्रॉफिटेबल होगा।
youtube से कमाई कैसे होती है ?
आपने यूट्यूब पर advertisemnt देखा होगा जब आप वीडियो शुरू करते हो तो ads चालू हो जाता है उस ads को google ads manger के जरिये चलाया जाता google ads चलने के पैसे चार्ज करता है और youtube platform पर ads दिखाने के कुछ पैसे youtbe को देता और कुछ channel owner को। इस तरह से यूट्यूब की और youtube पे वीडियो बनाने वालो की इनकम होती है।
How to Create Youtube Channel ( Youtube channel कैसे बनाये )
आपको Live streaming से पैसे कमाने हो या youtube se paise kamane है इन सब के लिए सबसे पहले आपको youtube channel का होना जरूरी है. अगर आपका कोई भी channel नही है तो फिर आप पैसे नही बना पाओगे। अगर आप जानना चाहते हो कि youtube account कैसे बनाये तो पहेले इसे समझते है।
step 1 : आपका एक gmail account होना जरुरी है।
step 2 : जब आप अपना एंड्राइड फ़ोन को पहेली बार setup करते है तो आपका एक gmail account बन जाता है। जो आप अपने play store टॉप कौन पर profile में जाकर देख सकते है.
step 3 : सबसे पहले आपको अपना youtube app पर क्लिक करना यानि ओपन करना है। फिर liberey पर click करना फिर आपको दाए हाथ के टॉप (ऊपर ) आपका फोटो icon पर क्लिक करे।
step 4 : icon पर क्लिक करने के बाद आपको your channel का एक option मिलता है जिसपर क्लिक करने के बाद आपको create channel (चैनल बनाने ) का ऑप्शन मिलता है.
step 5 : create channel का ऑप्शन आने पर आपको अपने youtube channel का name डालना है अब आपका चैनल बन गया।
Youtube से online पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बहुत सारे तरीके मौजूद है आज की तारिक जैसे -Blogging , Affiliate marketing ,Dropshipping ,Ebook Revenues ,Freelancing ,Upwork , Reselling आदि।
लेकिन जो सबसे ज्यादा पॉपुलर और इस्तिमाल होने वाला तरीका है वह blogging और youtube ,तीसरा affiliate marketing भी आज की तारिक में बहुत grow कर रहा है।
आप youtube को Monitize करके पैसे कमा सकते या फिर youtube sponsership से भी पैसे बनाये जाते है कुछ लोग यूट्यूब per service ,products को बेच कर भी पैसे कमाते है।
Blogging की तुलना में youtube बेहतर option है ?
ब्लॉग्गिंग एक बेहतर तरीका है अपने विचारो और जानकारी शेयर करने का लेकिन ये पुराण तरीका है इसमें इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है जबकि youtube एक बेहतर option इसमें आपको किसी भी इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं , youtube पर आप अपने नाम को ब्रांड जैसा बना सकते हो।
Domain और Hosting का खर्चा नहीं
blogging में आपको एक Domain और hosting को एक साल के लिए खरीदना होता है लेकिन यूट्यूब में आपको ना ही domain चाहिए और ना ही hosting बस आपको मेहनत करनी है। blogging और youtube पर आज की तारिक में ज्यादा competion बढ़ गया है।
Youtube में आप पहले दिन से पैसे कमा सकते
यूट्यूब में सबसे अच्छी बात मुझे ये लगी की इसमें आप पहले दिन से ही पैसे कमा सकते है ,बस आपको एक अच्छी क्वालिटी का और अच्छा कंटेंट का वीडियो बनाना है और यूट्यूब अकाउंट में पब्लिश करना आपको adsence की term & Condition का violation नहीं करना। अपना कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस बेच कर पहले दिन से पैसा कमाए फिर 4000 hour watch टाइम और 1000 subscriber के बाद google adsence से भी पैसे कमाए।
Youtube Live Streaming se paise kaise kamye
Live streaming से पैसे कमाने के लिए आपके youtube channel को monetize होना चाहिए।अगर आपका channel में एक अच्छे subscriber है अच्छे Fan है तो आप Funding from Fan से के जरिये से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको आपके youtube में 3 option मिलेंगे जैसे कि –
- Super thanks
- Super chats
- Super Sticker
इसमे आप money दे सकते है और वो जो money होगी उसे ही Fan Funding बोलते है Fan funding को 3 तरीके से देते है जो मेने ऊपर लिस्ट दी है।
Thanks & Super Thanks
इसमे viewers आपके video को जब live देख रहा होता है तो वो आपको thanks या super thanks दे सकता है ये आपके लिए money की तरह काम करता है।
Super Chats
इसमे आप live streamer के साथ चैट करने का मौका मिलता है जिसे super chat कहते है और इस chat के जरिये आप streamer को gift के तौर पर money दे सकते है।
Super Sticker
इसमे हमे live streamer को अगर कोई sticker के जरिये अपनी बात कहनी है या उसे sticker देना है तो हमे पहेले sticker खरीदने होते है और फिर हम उसे sticker दे सकते है लेकिन जो sticker हमने खरीदे है उसका payment streamer को मिलता है।तो इस तरह से भी gift कर सकते है।
youtube shorts पर Views कैसे लाये |
How to Optimized youtube short video in hindi |
YouTube Video Download – 15 Best YT Video downloader list & link |
Flipkart Par Account Kaise Banaye ? |
Youtube channel Membership program
आप membership program के through भी पैसा बना सकते है इसके लिए आपको अपने channel की membership on करनी होगी और उसके बाद आप अपने subscriber ओर fan के लिए कुछ special video बना सकते है और लोगो को membership के लिए भी बोल सकते इसमे आपको monthly payment मिलता है subscriber की तरफ से।
Revenue from Ads
इसमे आपके video में ads आते है जिससे आप पैसे कमा सकते हो लेकिन live streaming करते वक़्त ads vedio के starting में आते है या लास्ट में ओर नीचे साइड में भी ads चलते है लेकिन vedio के बीच मे ads नही मिलता है। live video में आपके subscriber लास्ट तक video देखते है जिससे आपका watch time अच्छा होता है और ads पर ज्यादा impression आते और इसी वजह से आपका revenue भी ज्यादा होगा। ओर उस लाइव video को save करके भी आप ads के जरिये पैसा कमा सकते है।
Sponsorship
आप revenue sponsorship के जरिये भी earn कर सकते है जो बड़े बड़े ब्रांड है वो आपको अपने product को आपके youtube के माध्यम से promate करने के लिए आपको दे सकते है उसके लिए आपको एक बड़ी रकम भी दे सकते है। live streaming के दौरान आप किसी भी brand को promote करते है जिसका आपका पैसा दिया गया है।
Affiliate marketing
Affiliate marketing से भी आप earn कर सकते है इसके लिए आपको अपने live streaming या video में affiliate product के बारे में बताना होता है और उसका एक link आपको अपने description में देना होता है और अपनी audience को बताना होता है कि product का link description में दिया उसपे जाकर product को खरीदे।उससे आपको commission automatically आपके account में जायेगा।
Live Streaming Eligibility Criteria
लाइव स्ट्रीमिंग को करने के लिए आपको उस क्राइटेरिया को पूरा करना है अगर आप एक बार 1000 subscriber ओर 4000 hours watch time को पूरा कर लेते है तो आपका monetization open हो जाता उसके बाद आप live streaming के जरिये पैसा कमा सकते है जैसा कि अपने ऊपर सारे option पढ़े होंगे।
ये भी पढ़े
100k meaning in hindi |
Aadhar card link to voter ID |
Web 3.0 क्या है |
Top10 Affiliate Marketing Super Tools in hindi |
FAQ
Youtube Super chat क्या है ?
Youtube live streaming करते वक़्त live chat को super chat कहते है।
Youtube Super Thanks क्या है ?
Youtube live streaming में Super thanks का एक option है जिसमे आप streamer को कुछ donation दे सकते है।
youtube Live Streaming से पैसा कैसे कमाए
अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो उसको ग्रो करे और एडसेन्स से भी पैसा कमाए और Live Streaming से भी पैसा कमाए। Live streaming से पैसे कमाने के लिए आपके youtube channel को monetize होना चाहिए।अगर आपका channel में एक अच्छे subscriber है अच्छे Fan है तो आप Funding from Fan से के जरिये से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको आपके youtube में 3 option मिलेंगे जैसे कि -1st –Super thanks ,2nd-Super chats ,3rd-Super Sticker .