how to work Chat GPT in hindi | Chat GPT kya hai | 2024 में Famous Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?
ChatGPT kya hai और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए ( what is ChatGPT in hindi ,Open AI ,Founder, Website ,App ,Sign up ,Alternatives, Owner, Meaning, Conversation API , Chat GPT Full Form In hindi.
Google पर इस समय एक Chat GPT kya hai काफी चर्चा में है ,लोग इंटरनेट पर चैट जीपीटी के बारे में सर्च कर रहे । कई लोग इसपर वीडियो बना रहे है तो कई सारे लोग social media पर इसका positive response दे रहे है। कहा जा रहा है कि ये ChatGPT Google को भी kill कर देगा ,ये जॉब को खत्म कर देगा , ये लाखो रुपये कमा कर देगा ।
आखिर ये Chat GPT kya hai , क्यों ये इतनी चर्चा में है ChatGPT के founder कौन है। चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते है। ChatGPT एक artificial Intelligence Chat board है जिसमे आप सवाल पूछते है और आपको जवाब लिख कर मिलता है। इसमे आप हर तरह के सवाल पूछ सकते है जैसे -traveling plan , recipe , Coding code , essay , music , Bio , आदि। आप कुछ भी जानकारी जुटा सकते है। लेकिन अभी इसमे कुछ limitation है जैसे – Current data 2021 के बाद के अपडेट नही है। कुछ illegal या sexual life या फिर human को जिससे खतरा है वो चीजे भी इसमें इसमें नहीं है।
Chat GPT kya hai ( what is Chat GPT )
चैट जीपीटी एक चैट बोर्ड है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तिमाल करके आपको आपके सारे सवालों का जवाब देने के लिए डेवेलोप किया गया है। इसको डेवेलोप करने में आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी का इस्तिमाल हुआ है। ये आपके लिए Google Search Engine की तरह काम करेगा । प्राप्त किये गए जवाब इंग्लिश में होंगे लेकिन आप इसे translate करके हिंदी में कर सकते है।
इंग्लिश भाषा मे चैट जीपीटी ( जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर ) होता है .ये अभी हाल ही में लांच किया गया है इसलिए केवल ये अभी इंग्लिश भाषा मे मौजूद है। लेकिन इस पर अभी काम चल रहा है धीरे धीरे ये सभी भाषा मे उपलब्ध होगा। chat GPT launch date -30 November 2022 है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट – Chat.Openai.Com है । इसकी यूजर संख्या 5 दिन में 5 million हो गयी है।
Chat GPT Short Highlights
Name | CHAT GPT |
Site | chat.openai.com |
Release Date | 30 NOV. 2022 |
Type | Artificial intelligence chatbot |
License | proprietey |
Original Author | OpenAI |
CEO & Investor | Sam Altman & Microsoft |
Chat GPT full form क्या है (Full form of Chat GPT)
Chat GPT full form in hindi जैसे कि चैट यानी बात चीत और GPT ( Generative Pre-Trained Transformer) कहते है इसकव हिंदी में समझे तो (उत्पादक पूर्व प्रशिक्षित परिवर्तक) है। चैट जीपीटी में सबसे खास बात ये है कि ये आपको डायरेक्ट सवाल का जवाब देता है। जबकि Google में आप कोई सवाल सर्च करते है तो वो आपको कई सारी वेबसाइट के ऑप्शन दिखाता है। GPT के द्वारा आप आर्टिकल ,निबंध ,यूट्यूब स्क्रिप्ट ,कवर लैटर आदि चीजे ऑटोमेटिक लिखी मिल जाती जैसे आप उसपर सर्च करते है।
Chat GPT Founder कौन है ( Who is Founder of Chat GPT)
चैट जीपीटी के फाउंडर sam altman नाम के एक व्यक्ति है जिन्होंने एलन मस्क के साथ मिलकर साल 2015 में चैट जीपीटी की स्टार्टिंग की थी । शुरुआत में ये एक नॉनप्रॉफिट कंपनी थी और 1 से 2 साल काम करने के बाद इस प्रोजेक्ट को एलन मस्क के द्वारा छोड़ दिया गया ।
लेकिन बाद में Sam altman ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया । माइक्रोसॉफ्ट ने एक बहुत बड़ा अमाउंट इसमे इन्वेस्टमेंट किया । 30 नवंबर 2022 में प्रोटोटाइप के तौर पर इसे लॉन्च किया गया और पहेले ही दिन इसने million यूजर का आंकड़ा पर किया ,5 दिन में 5 million यूजर इससे जुड़ गए ये अकड़ अब लगातार बढ़ रहा है। अभी कंपनी इसपर काम कर रही है ताकि इसे और बेहतर किया जा सके।
चैट जीपीटी कैसे काम करता है ( How to Works Chat GPT )
जब आप चैट जीपीटी की official website में जाएंगे तो आपको विस्तार से इसके काम करने के तरीके के बारे में बताया गया है। दरअसल इसे डेवलपर ट्रैन करने के लिए पब्लिक तौर पर उपलब्ध डेटा का यूज़ किया जाता है । जब आप chatGPT में अपना सवाल रखते है तो ये आपको पब्लिक डेटा से जवाब खोज कर उसे सही प्रकार से और सही लैंग्वेज में आपको लिख कर आपकी डिवाइस पर पेश करता है।
जवाब मिलने के बाद ,आप इसके जवाब से संतुस्ट है या असंतुष्ट ये भी इस डिवाइस को बता सकते है । और ये अपने डेटा को लगातार अपडेट करता रहता है। आपको बता दे कि ChatGPT की ट्रेनिंग साल 2022 में पूरी हो गयी तो इसके बाद कि जानकारी आपको नही मिलेगी । लेकिन कंपनी जल्द ही साल 2022 के डेटा को भी अपडेट करके आपके सामने पेश करेगा।
Chat GPT kya hai और इसके Features क्या है
- चैट जीपीटी में आप किसी भी टॉपिक पर निबंध पा सकते है ये आपको 2 मिनट में एक निबंध लिख कर दे देता है।
- Chatgpt में आप Javascript ,Html Code, भी पा सकते किसी भी tool को बनाने में यूज़ होने वाला कोड आपको 2 मिनट में मिल जाता है।
- ChatGPT में आप ट्रावेललिंग प्लानिंग कर सकते है वो भी day by day के हिसाब से।
- ये प्लेटफॉर्म अभी बिल्कुल मुफ्त है।
Chat GPT को कैसे यूज़ करे ( how to use chat GPT)
Chat GPT का इस्तिमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल का internet का इस्तिमाल करना होगा। step by step प्रॉसेस को follow करे।
स्टेप 1 :- सबसे पहले android Mobile में internet को On करे फिर Google browser को open करें।
स्टेप 2 :- Google में टाइप करें Chat.openai.com वेबसाइट ओपन करे।
स्टेप 3 :- उसके बाद आप होम पेज पर login/Sign up करें ,पहेली बार एकाउंट बना रहे है तो sign up करेंगे।
स्टेप 4 :- Signup पर क्लिक करते ही आपको 3 ऑप्शन मिलते Gmail ID ,Microsoft account, Google account से Continue पर क्लिक करके sign up करे।
स्टेप 5 :- आपके फ़ोन में gmail id जो यूज़ होती है वो pop ओपन होगा उस पर क्लिक करके gmail id सेलेक्ट करले।
स्टेप 6 :- इसके बाद आपको एक बॉक्स मिलेगा उसमे नाम और नीचे मोबाइल नंबर डेल ।
स्टेप 7 :- आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर एंटर करे आपका पेज लॉगिन हो जाएगा।
Chat GPT के क्या क्या फायदे है । ( Chat GPT Pros )
चैट जीपीटी अभी हाल ही में लांच हुआ है जिसके बाद लोगो मे काफी रुचि है इसके बारे में जानने के लिए ,अभी फिलहाल इसके कितने फायदे है ये ज्यादा तर लोगो को पता नही चल पाया ,जैसे जैसे लोग इसका इस्तिमाल करेंगे वैसे वैसे इसके फायदे भी पता चलते जाएंगे । लेकिन कुछ फायदे जो आमतौर पर देखे जा सकते है ।
- चैट जीपीटी का सबसे बड़ा फायदा यूजर को ये मिलता है कि बिना समय बर्बाद किये जो सवाल अपने पूछा है उसका डायरेक्ट जवाब मिल जाता है।
- दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये अभी सभी यूजर के लिए free है।
- तीसरा बड़ा फायदा ये है कि ये आपको HTML code Javascript जैसे टेक्निकल कोड भी चुटकियों में देता है।
- ये आपको किसी भी लीगल एक्टिविटी में इन्वॉल्व होने के लिए कोई जानकारी नही देता।
- चैट जीपीटी को आप Google Keywords की तरह भी इस्तिमाल कर सकते है।
- चैट जीपीटी को आप Content writer की तरह भी इस्तिमाल कर सकते है।
इसको आप जिस फॉर्म में यूज़ करना चाहते है उस फॉर्म में यूज़ कर सकते है बस आपको इसको command देनी होती है। जैसे आप चाहते है ये आपके लिए Content writter का काम करे तो आपको Type करना होगा – You work as Content writter फिर आप नीचे लाइन में topic दे सकते है।
अगर आप जवाब से असंतुष्ट है और फिर से वही सवाल करते है तो आपको ये अपडेट जवाब देता है क्योंकि ये निरंतर आपको अपडेट जवाब देता है।
Chat GPT के नुकसान क्या क्या है ।( Chat GPT Cons )
अभी अपने इसके फायदे के बारे में ऊपर जाना लेकिन अब थोड़ा इसके disadvantage के बारे में जानते है यानी इसकी हानि के बारे में।
- चैट जीपीटी में आपको 2022 मार्च के बाद का डेटा नही मिलता है क्योंकि इसकी ट्रेनिंग april 2022 तक खत्म हो चुकी जिस वजह से इसका डेटा आगे का अपडेट नही है।लेकिन आगे इसका डेटा अपडेट किया जाएगा।
- ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब इसके लिए देना पॉसिबल नही है।
- इसकी कुछ लिमिटेशन है , जैसे Sexual , लीगल , personal desire के बारे में ये जवाब नही देता।
Chat GPT क्या Google को Kill कर देगा
Google एक search engine है जिसमे दुनिया भर का डेटा मौजूद है इसमे करोड़ो वेबसाइट और app ,videos , images , Gippy आदि जैसी चीजें है। लेकिन Chatgpt आपको वही जवाब देता है जो Google या internet पर मौजूद है ।
Chatgpt में आपको एक सवाल पूछने पर एक जवाब मिलता जो सिर्फ टेक्स्ट के फॉर्म में होता है । लेकिन गूगल आपको एक सवाल पूछने पर कई सारी वेबसाइट ,images ,videos के माध्यम से जवाब देता है।
Read Also
Daily ke 1000 rupee Kaise kamaye
लोगो और न्यूज़ चैनल की राय ( People & News ‘S opinion)
कई न्यूज़ चैनल और लोगो के राय के अनुसार ChatGPT गूगल को मात नही दे सकता। क्योंकि गूगल का अपना एक Eco System है जो आज के टाइम यूजर के चारो तरफ फैला हुआ है । जैसे Google Maps ,Gmail ID , Google Assistant ,Google के और भी product है जिन्हें आज बड़ी तादाद में इस्तिमाल किया जाता है । जिनके बिना आपके काम या आपका सर्वाइव करना मुश्किल है।
अगर Chat GPT लगातार खुद को अपडेट और इम्प्रोव करता है तो ये Google को टक्कर दे सकता लेकिन इसके लिए ChatGPT को Videos ,image ,Voice पर भी काम करना होगा । क्योंकि यूजर आज की तारीख में पढ़ना नही चाहता। उसको कम टाइम में exact information चाहिए क्योंकि यूजर के पास टाइम की कमी है ।
क्या चैट जीपीटी जॉब खत्म कर देगा ( will Chat GPT kill human jobs)
बढ़ती टेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी के दौर में ऐसा देखा और माना गया है कि कई सारी नोरकरी खत्म हुइ है । लेकिन इसी टेक्नोलॉजी की वजह से भी देखा गया कि बहुत से अवसर भी इंसानों के लिए आये है।
तो इस बात से बिल्कुल भी फर्क नही पड़ता , chat GPT के आने से इंसानों की नोकरियों में कोई फर्क पड़ेगा बल्कि और नए अवसर आने की उम्मीद बढ़ेगी।
हा अगर इसको एडवांस लेवल पर develop किया जाए तो शायद कुछ जॉब में कमी आ भी सकती है लेकिन इस बात की पुख्ता गारंटी नही है ।
चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए ( Earn money from Chat GPT)
देखिए चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके जरिये पैसे कमाने का अभी कोई जिक्र नही है । ना ही अभी कोई आधिकारिक जानकारी मिली । हालांकि लोगो और कई top blogger का मानना है कि इससे पैसे भी कमाए जा सकते है। चलिए हम आपको कुछ तरीके बताते है जो blogger के द्वारा बताए जा रहे है ।
- chat GPT से आप Content लिख कर पैसे कमा सकते है।
- चैट GPT के द्वारा आप यूट्यूब की स्क्रिप्ट लिख सकते है।
- chat GPT से आप बिज़नेस नाम और उनके स्लोगन को सर्च करके एक आईडिया लेकर एक अच्छा नाम और स्लोगन बनाकर किसी भी आने वाली नई कंपनी को sell करके पैसा कमा सकते है।
- Chat GPT से आप marketing के लिए Gmail Script लिखवा कर customer को send कद सकते है उससे आप अपना प्रोडक्ट sell कर सकते है।
- Online service sell करके भी पैसा कमा सकते है इसके आपको Chatgpt प्लेटफार्म में जाकर ऑनलाइन सर्विस प्लेटफोएम सर्च करने होंगे।
चैट जीपीटी को समय समय पर अपडेट किया जा रहा है ताकि इसको और बेहतर बना सके । इसको आप अपने स्किल से बेहतर तरीके से इस्तिमाल कर सकते है।
Read Also
Google Codelabs क्या है और Admission कैसे मिलेगा
FAQs
Chat GPT Full Form in Hindi
Chat Generative Pre Trained Transformer है इसे हिंदी में चैट जनरेटिव पूर्व प्रशिक्षित ट्रांसफार्मर ये भी कहते है।
Chat GPT के फाउंडर कौन है ?
चैट जीपीटी के संस्थाप Sam altman है जिन्होंने पहेले alan mask के साथ मिलके काम किया फिर बाद में microsoft के साथ इस काम को अंजाम दिया गया।
chat GPT की Official website क्या है
Chat GPT की ऑफिसियल वेबसाइट -Chat.Openai.Com
chat GPT क्या है ?
ChatGPT एक artificial Intelligence Chat board है जिसमे आप सवाल पूछते है और आपको जवाब लिख कर मिलता है। इसमे आप हर तरह के सवाल पूछ सकते है जैसे -traveling plan , recipe , Coding code , essay , music , Bio , आदि।