8 Best wordpress SEO Plugins Tools in Hindi 2024
8 Best wordpress SEO Plugins Tools in Hindi 2024
इसमें कोई शक नहीं की wordpress वर्ल्ड का Top blogging Platform है। ओर Best wordpress SEO Plugin की help से इसमें चार चांद लग जाते है। इसकी मदद से आप बहुत से function and feature को add कर सकते है।
आज में आपको कुछ Best wordpress SEO Plugin hindi में शेयर करने जा रहा हूं जो बिल्कुल free है ओर जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। इस plugin के माध्यम से आप अपने ब्लॉग को Optimize कर सकते है search engine के लिए।
लेकिन आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि market में बहुत सारे option available है जो newbies को confusion में डाल देते है ।जब भी आप कोई new plugin install करे तो उसका description जरूर पढ़े और ये सुनिश्चित करें कि वो plugin trusted है या नहीं।
में आपको कुछ important plugin को recommend कर रहा हूं उस जरूर देखे।
Best wordpress SEO Plugins List
- Yoast SEO Plugin
- SEMRUSH SEO Plugin
- WP Broken Link checker
- RankMath
- Easy Table of Content
- SEO Squirrly
- WP Rocket
- SEO friendly Image
अपने ये जरूर सुना होगा कि wordpress एक SEO friendly platform है । लेकिन ये पूरी तरह से सच नहीं है लेकिन जब आप wordpress को दूसरे CMS से compare करोगे तो ये एक fast CMS platform है।ओर बहुत सारी plugin की मदद से ये एक SEO friendly बनता है। एक छोटी सी टिप्स अपने ब्लॉग को SEO setup करने की how to make SEO friendly blog कैसे बना सकते है।
अब हम SEO plugin की तरफ आगे बढ़ने से पहले जान लेते है कुछ SEO के terms जैसे WordPress SEO Guidence in hindi कैसे काम करता है ।किसी भी वेबसाइट का SEO करने के लिए सिर्फ तीन parameter होते है ,उसको हम नीचे जानेंगे।
- ON Page SEO
- On Site SEO
- OFF Site SEO
On Page SEO : यह पर आपको ये देखना होगा कि क्या आपकी पोस्ट एक particular keywords पर optimize है । आपको keywords placement का ख्याल रखना होगा ओर image alt tag,heading tags ,keywords density & LSI keywords इं सब चीजों को आपको mind में रख कर post का SEO करना होगा।
On Site SEO : इसमें आपको अपनी site की crawling ओर indexing को ध्यान में रखना होता है आपको अपनी साइट का sitemap webmaster tools में submit करना होता है।ओर robot text file ओर अन्य चीजों को भी configure करना होता है । इससे google को क्रॉल करने में help मिलती है। Ranking के लिए आपकी website की speed भी matter करती है।
OFF Site SEO : इसमें आप जायदा से जायदा social media पे शेर करते है ओर backlinks generate करते है । हालांकि social media On Site & Off Site SEO की category में भी अता है।
Yoast SEO Plugin
Yoast SEO प्लगइन कई सारी plugin में से एक बेहतर प्लगइन है जो आपको काफी जायदा कंट्रोल देता है आपने बहुत से नाम सुने होंगे जैसे : all in one ,headspace ,rankmath लेकिन सबसे easy yoast SEO plugin है जो मुझे भी बहुत पसंद है। लेकिन ये english ब्लॉग के लिहाज से perfect है। हिंदी ब्लॉग में आपको कुछ rules खुद से चेक काने होंगे
Yoast plugin wordpress निंजा में से एक है ,जबरदस्त काम साथ ये free plugin है। आप अपने wordpress ब्लॉग को no index & do index को control कर सकते है। इस plugin माध्यम से आप अपनी पोस्ट को optimize कर सकते है और ranking में सफलता पा सकते है।
इस प्लगइन की मदद से आप अपने wordpress की पोस्ट को एक specific keywords पर भी rank कर सकते है। yoast plugin की मदद से आप sitemap भी बना सकते है और फिर आप google search console और bing में submitted भी कर सकते है।
SEMRUSH SEO Plugin
SEMRUSH writing assistant plugin है जो आपके keywords के लिए On Page SEO के score को बेहतर बनाने में मदद करता है ये plugin आपके editer में एक बॉक्स को add कर देता है ओर आपकी मदद करता है target keywords को optimize करता है।
में आपको बता दू की ये yoast SEO से diffrent है ओर इसके काम करने का तरीका भी अलग है । ये आपके target keywords के लिए top 10 result को scan करके देता है ओर रैंकिंग के आधार पर यह LSI शब्दों का use करने के लिए आपको suggest करता है ।
ये एक advance plugin है अनलोगो के लिए जो वेबसाइट पर SEO से आने वाले traffics के एहमियत को समजते है।आप इसको अन्य SEO plugin के साथ भी इस्तेमाल कर सकते है बशर्ते आपके पास SEMRUSH का paid license होना जरूरी है।
WP Broken Link Checker
Wp broken link का काम है जो भी आपके ब्लॉग या वेबसाइट में ब्रोकन लिंक है उनको खोजना ओर उनको ठीक करना । जो भी Dead link है वो search Engines के लिए bad होते है ।
ये प्लगइन एक new wordpress ब्लॉग के लिए जायदा उपयोगी नहीं हो सकता लेकिन कोई old ब्लॉग के लिए काफी मदद कर सकता है।
Rank Math SEO
Rank math एक new plugin है wordpress SEO plugin में ये plugin भी एक बहुत popular plugin में से एक है । Rank Math एक free plugin है लेकिन ये yoast के premium feature को free में देता है ओर मौजूदा SEO plugin के फीचर को import करने की ability रखता है।
Plugin schema को भी anables करता है ओर आपको On page SEO provides करने में मदद करता है। Rank Math इस समय चर्चा में है 2021 में कोनसी SEO plugin best है इस पर भी आप नजर बनाए रखे।
Features
- XML Sitemap.
- .htaccess Editor.
- Robots.txt Editor.
- Auto Canonical URLs.
- Simple 404 Monitor.
- Automated Image SEO.
- Google Keyword Ranking.
- Social Media Optimization.
- More Website Verification Options.
- Google Schema Rich Snippets Integrated.
Easy Table Of Content as SEO Plugin
ये एक underground SEO Plugin है जो अक्सर एक professional ब्लॉगर इस्तेमाल करते है ओर एक newbies ब्लॉगर को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में करना चाहिए। ये plugin आपकी content की heading को एक table के रूप में एक जगह पर लाकर रख देता है ।
इससे यूजर को बहुत फायदा होता है ओर google चाहता है कि उसके यूजर को content search करने ओर पढ़ने में अच्छा experience मिले। आपका content गूगल की नजर में अच्छा साबित होता है ओर गूगल आपके content को यूजर तक जल्दी पहुंचता है।
बहुत सी SEO plugin अवेलेबल है जो आपके wordpress SEO में सुधार करेंगे।ओर कई सारी paid seo plugin भी मौजूद है जिनका इस्तेमाल आप बड़े भी कर सकते है ।
SEO Squirrly Plugin 2021
Squirrly Plugin को 2021 की मार्केट के हिसाब से ready किया गया है ये एक ऐसा plugin है जो 2021 में blogging Start करना चाहते है ओर उनको SEO का S भी नहीं आता तो उनके लिए ये plugin बेहतर है।
plugin में आपको SEO का complete Suit मिलता है इससे आपको आपके writing के time पर ये पता चल जाता है कि आपका कंटेंट SEO फ्रेंडली है कि नहीं।इसके ग्रीन सिग्नल आपको yoast SEO की तरह ही बताते है कि article perfect है या नहीं।
Features :
- जैसे आप आर्टिकल लिखते है ये आपके keywords को optimize करती है ये yoast से थोड़ा सरल है।
- अगर आप old SEO को install करते है तो आपकी इस plugin की setting save रहेगी जब भी instal करेंगे ये वैसे ही चालू हो जाएगी।
- ये आपके competition को analyze करके आपको बताता है कि आपको इससे कैसे outrank होना है।
- Duplicate content से बचने के लिए canonical URLs Set करता है.
WP-Rocket help for SEO
Wp rocket आपकी वेबसाइट की speed को बढ़ा देता है ओर Google इसको Ranking का एक Factor मानता है इसलिए हम इस plugin को SEO plugin में भी Count कर रहे जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग की speed ओर ranking को improve कर सकते है।
plugin का मुख्य काम ब्लॉग ओर website का cache clear करना होता है जैसे (page cache ,browser Cache ,database cache) आपका इसका इस्तेमाल किसी भी CDN नेटवर्क के साथ जल्दी कर सकते है।
इस plugin को जब आप एक बार install करके configuration कर लेते है तो आप अपने ब्लॉग में काफी सुधार देख सकते है।
SEO Friendly Images
क्या आप जानते है कि आप इमेज के जरिए लाखो traffics ला सकते है अपने ब्लॉग पर आपको अपने content को mind में रख कर एक टॉपिक्स से related इमेज ready करनी है ओर उसके Alt text पार्ट में topics का नमे या जिस भी subject पर इमेज बनाई गई वो जरूर डाले इससे आपकी images optimize हो जाएंगी ओर google पर रैंक भी होगी।
हमेशा एक shortpixel इमेज को upload करना है इमेज को compress करते है।
जिससे ये आपके ब्लॉग की speed को fast रखता है ।
Author की बात
आपको आज मेने best wordpress SEO pluging जानकारी हिंदी ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो साथ साझा की है क्या आपको ये जानकारी पढ़ कर अच्छा लगा तो हमें comment जरूर करके बातये।
Realated Articles