Best anniversary gift for husband in 2024
anniversary gift for husband | best anniversary gift | anniversary gift ideas | first anniversary gift.
दो ऐसे लोग जो एक दूसरे से अलग होने के बावजूद भी एक प्यार के बंधन में बन जाते हैं जिसे हम शादी कहते हैं एक दूसरे को जानने में समझने में थोड़ा टाइम लगता है उसके बावजूद भी उसे रिश्ते को प्यार के साथ निभाते हैं अपने रिश्ते को अच्छे से निभाते हैं और इन्हीं बातों में कब एक साल गुजर जाता है पता ही नहीं चलता और हमारी First anniversary आ जाती है हर पत्नी यह चाहती है कि वह अपने पति को best anniversary gift दे इस स्पेशल मौके पर हम आपको anniversary gift for husband दे रहे है।
Before Anniversary gift 🎁
सभी वाइफ को यह चाहिए कि वह अपने हस्बैंड की पसंद को जाने। जैसे उन्हें कौन सा कलर पसंद है ,क्या खाना पसंद है, क्या पहनना पसंद है ,कहां घूमना पसंद है, कैसा म्यूजिक पसंद है ,क्या डेकोरेशन पसंद है आदि और क्या-क्या पसंद है। जिससे उन्हें anniversary gift देने में help मिल सकेगी।
anniversary gift for husband (बजट के अनुसार)
बात करते हैं बजट की यह डिसाइड करना बहुत important है कि आपका बजट कितना है आप किस हिसाब से गिफ्ट दे सकती हैं। आपकी Savings कितनी है जरूरी नहीं है कि बहुत एक्सपेंसिव गिफ्ट हो कम पैसों में भी अच्छा गिफ्ट लिया जा सकता है। आपको अपने हस्बैंड की चॉइस पता होनी चाहिए उसी के अकॉर्डिंग आप अपने बजट के हिसाब से गिफ्ट ले सकती हैं। याद रहे यह आपकी First anniversary gift है। जो की बहुत स्पेशल होना चाहिए।
नोट : अगर आप Salary के according अपना खर्च और savings चेक करना चाहते है तो आप हमारे Expense tools की मदद ले सकते है .
Preparation (तैयारी )
आपको अपनी First anniversary की तैयारी पहले से ही करनी चाहिए। जिससे आप उनको special फील करा सके। anniversary gift ideas की ये कुछ tips है । जैसे आप उनके लिए कुछ भी बना सकती हैं अच्छे से खाना बनाना चाहिए। कोई भी एक दिश, क्योंकि हस्बैंड के दिलों का राज खाना होता है। और खुद भी अच्छे से तैयार हो,
उनके फेवरेट कलर पहने जो भी ड्रेस उन्हें पसंद है साड़ी,सूट आदि कुछ भी वह पहने, अच्छे से रेडी हो, रूम डेकोरेट करिए। लाइटिंग सिस्टम कर सकती हैं,फ्लावर्स मंगा के रख लीजिए, रूम स्प्रे भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके कमरे में खुशबू रहे ।
इन छोटी-छोटी चीजों से अपने हस्बैंड को इंप्रेस कर सकती हैं। उनको स्पेशल फील करा सकती हैं जिससे आपकी first marriage anniversary यादगार रहे।
20 Ideas anniversary gift for husband
उम्मीद करते हैं कि आपको जो anniversary gift ideas दिए जा रहे हैं वह आपके हस्बैंड को पसंद आएंगे और यह एनिवर्सरी आपकी यादगार एनिवर्सरी रहेगी ।
1.Shirt or T-shirt 👔 or 👕
शर्ट या टी-शर्ट मै से कोई भी एक चीज आप गिफ्ट कर सकती हैं आपको इन बातों का ध्यान रखना है कि आपके हस्बैंड को क्या पसंद है।आप शर्ट या टीशर्ट दोनों में ही प्रिंट करवा सकती हैं आपके हस्बैंड के चॉइस के अकॉर्डिंग आप कोई भी मैसेज लिखवा सकती हैं या कुछ ऐसा प्रिंट करवा सकती हैं जो उन्हें पसंद हो गेम से रिलेटेड कुछ भी, आपको उनके फेवरेट कलर और साइज का ध्यान रखना होगा ।
2.violet । पर्स
आप अपने हस्बैंड को वॉलेट भी गिफ्ट कर सकती हैं ग्राफिक वायलेट प्रिंट करवा सकती हैं उसमें नाम लिखवा या कोई मैसेज लिखवा सकती हैं। यह भी एक अच्छा ऑप्शन है गिफ्ट देने के लिए। आपके हस्बैंड इंप्रेस हो जाएंगे आपसे।
3.Coffee Mug 🍵
आपके हस्बैंड को अगर कॉफी पीना पसंद है तो यह भी अच्छा ऑप्शन है अपने हस्बैंड के साथ की picture आप प्रिंट करवा सकती हैं और कपल कॉफी मग गिफ्ट कर सकती है जिससे आप दोनों साथ बैठकर कॉफी इंजॉय कर सकती है। और यादगार मेमोरी बना सकते हैं।
4. Candle light dinner 🕯️ 🍽️
जिंदगी की भाग दौड़ में जरूरी नहीं है कि हम बाहर जाकर एक अच्छे रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर करें या बहुत ज्यादा पैसे खर्च करें, हो सकता है कि आपके हस्बैंड बहुत बिजी रहते हो ।उनके पास टाइम ना हो बाहर जाने का तो आप इसलिए घर पर ही preparation कर सकती हैं कैंडल लाइट डिनर की आप घर में भी स्पेशल डेकोरेट करके सादगी के साथ अच्छा कैंडल लाइट डिनर कर सकते हैं ।
1.और आपके हस्बैंड के पास टाइम है तो आप उनके लिए एक अच्छे से restaurant टेबल बुक करें और जो उन्हें पसंद है वह आर्डर करें और कैंडल लाइट डिनर इंजॉय करें ।
2.यदि आपके पास टाइम नहीं है या आपका बजट नहीं है बाहर जाकर डिनर का, तो आप अपनी बालकनी में, अपनी छत पर छोटा सा लाइट डेकोरेशन करके और अच्छा सा डिनर बनाकर इंजॉय कर सकते हैं।
जिंदगी के हर कदम पर खुशियां मिलनी चाहिए। चाहे वह बड़ी चीज़ो में हो, चाहे वह छोटी चीज़ो में एक दूसरे का हमेशा साथ रहे खुश रहें।
5. Flower 🌹
हम लोगो ने अकसर देखा है के दो दिलों के जोड़ने का काम फूल करते है । फूल एक ऐसा रास्ता है जो दिल तक जाता है। उसकी खुशबू उसके रंग ऐसे होते है के दो लोग बिना बोले ही बात कर लेते है । फूल भी बहुत अच्छा option है। anniversary gift for husband के लिए। आप फूलो का एक बुके भी बनवा सकती है । जो भी flower आपके हस्बैंड को पसन्द हो वैसे Red rose 🌹 की बात ही अलग है ये दो प्यार करने वालो के प्यार का इज़हार करता है ।
Read more
6. Favourite Novel 📚
अगर आपके हस्बैंड को किताबे पढ़ना पसन्द है या उनको किसी एक के लेखक बारे मे पढ़ना पसन्द है तो आप उनके favorite लेखक की Books gift कर सकती है। जिससे वह बार बार पढ़ेंगे और बहुत खुश भी होंगे आप उनके लिए उनके पसन्द की लेखक की novel भी ले सकती है। ये gift उनके लिए special होगा ।
7. Gym bag 💪
आज कल की भाग दौड़ की जिंदगी में बहुत कम लोग ही है। जो अपनी फिटनेस का खयाल रख पाते है ऐसे में अगर आपके हसबैंड जिम जाते है। और अपनी फिटनेस का खयाल रखते तो इससे अच्छा क्या gift हो सकता है। के आप उनको gym bag (जिम बैग) दे सकती है। जिससे वह जिम जाते समय अपना समान एक साथ रख सकते है। और आज कल market में बहुत स्टाइलेश बैग मिल रहे है। ये gift आपके हस्बैंड को पसन्द आएगा।
8.Fancy watch ⌚
वॉच (घड़ी) एक ऐसा gift है जो आज कल लोगो के लिए बहुत important है यानी समय ये gift आपके हस्बैंड के लिए perfect है। बहुत प्यारी प्यारी watch मिलती है। market मैं,अगर आपके हसबैंड को watch बांधने का शौक है तो, आप उनकी चॉइस के acording आप watch ले सकती है। ये gift आपके हस्बैंड के साथ रहेगा। उनके हाथ मे ,जब भी वह time देखेंगे उनको आपकी याद आएगी। और वो खुश हो जाएंगे। मार्केट fancy से fancy watch मिलती है आप अपने बजट के हिसाब ले सकती है।
9.card 💌
Card देखने में तो कागज़ है लेकिन यही कागज़ कभी कभी जो बाते हम बोल नही पाते वो बोल सकता है। आपकी ये first anniversary है कुछ बाते जो आप ने अभी तक नहीं कह पाई है। आप उसमे लिखकर अपनी बात कह सकती है।आज की स्मार्ट दुनिया में बहुत कम ही लोग है card use करते है। मोबाइल पे मैसेज करते है। लेकिन card की अलग ही बात है।
वैसे मार्केट मे सभी तरह के card मिलते है। जैसा आप चाहे। और online भी मिल जाएंगे। लेकिन जो Card आप खुद घर में बनाएंगी उसकी बात ही अलग है। आपके हस्बैंड को भी पता होना चाहिए के उनकी wife भी उनके लिए सब कर सकती है। आप देखिएगा ये gift सब gift से special होगा उनके लिए। वो बहुत खुश होंगे।
10.wireless headphone 🎧
जिनके हस्बैंड music 🎶 सुनना पसन्द करते है। ये gift उन लोगों के काफी काम आएगा जिन्हे music से लगाओ है। इससे उनके office आदि काम हो जाएंगे और वो इसे हमेशा अपने साथ रखेंगे और आपको भी याद करेंगे।
11.Ring 💍
Ring एक ऐसा gift है। जो परमानेंट आपके हस्बैंड के पास रहेगा। उनके दिल ❤️ करीब रहेगा। अगर आपके हस्बैंड ring पहेनते है तो आप उनके लिए एक अच्छी सी रिंग ले सकती है। या उनको ज्वेरली का शौक है। तो जैसे chain, ring, watch, कोई भी एसेसरी ले सकती हैं जो उन्हे पसन्द हो। लेकिन ring सबसे खास है। जो ये एहसास दिलाएगा के आप उनके हमेशा करीब है।
12.Photo Frame 🪟
यदि आपके husband को फोटो ग्राफी का शौक है तो ये gift best है उनके लिए आप दोनो की यादगार picture को फ्रेम करवा सकती है market मे digital photo frame भी है। आप उसे भी अपनी यादगार picture के साथ बनवा सकती है। आपके हस्बैंड को फोटो ग्राफी शौक नहीं है तो भी आप बनवा सकती है। अपनी यादों को हमेशा ताज़ा करने के लिए।
13.Event or Movie ticket 🎥
ये बहुत अच्छा gift है अपके हस्बैंड के लिए अपके हस्बैंड को music का शौक है। तो आप किसी event का ticket gift कर सकती है और उनके साथ अच्छा time spend कर सकती है। उन्हे ये पसन्द आएगा। इसी तरह से आप movie ticket भी बुक कर सकती है उकने फैवरेट hero की मूवी के tiket बुक करके आप भी साथ में Enjoy कर सकती है।या कोई भी romantic मूवी भी जा सकती है।
14.Romantic place 🌌
ये gift आप दोनों के लिए best है। जिन्दगी की भाग दौड़ में टाइम बीत कब जाता पता ही नही चलता ऐसे में आप दोनों ही एक दूसरे को टाइम दे। आप अपने हस्बैंड के साथ किसी romantic जगह पर जा सकती है। उनके लिए special dish बना के थोड़ा दूर एक साथ टाइम spend कर सकती है।और अपनी प्यारी यादें ताजा कर सकती है।
15.Tie 👔
ये gift सभी हस्बैंड के लिए perfect है। चाहे ऑफिस हो या ओकेजन हो टाई तो सभी जगह use होती है। टाई एक ऐसा gift है जो उकने लिए आप अपनी पसन्द से और उनकी पसन्द से gift कर सकती है। आपको कुछ बातो का खयाल रखना होगा। जैसे office के लिए light shade use कर सकती है। वही Party were के लिए bright shade use कर सकती है। जब भी वो टाई लगाएंगे उनको आपकी याद आएगी।
16.Leather belt
अगर आपके हस्बैंड को क्लासिक स्टाइल आइटम पसंद है तो आप उनको यह गिफ्ट कर सकती हैं। यह गिफ्ट बहुत क्लासिक लगता है स्टाइलिश लगता है आप इसमें कोई भी मैसेज लिखवा सकते हैं लेदर की बेल देखकर आपके हस्बैंड बहुत खुश हो जाएंगे क्योंकि उन्हें लगेगा कि आप उनकी छोटी से छोटी चीजों का ख्याल रखती हैं।
17.Shoes 👞
शूज भी एक अच्छा ऑप्शन है गिफ्ट करने के लिए अगर आपके हस्बैंड को शूज का शौक है तो आप उन्हें उनकी पसंदीदा पार्टी वियर शूज , स्पोर्ट्स शूज, लॉन्ग बूट, कई तरह के शूज होते हैं जैसे आपके हस्बैंड को पसंद हो। आप उनको गिफ्ट कर सकते हैं और उन्हें खुश कर सकते हैं। और वही शूज़ पहन के वह आपके पास दौड़े चले आएंगे।
18 Keyring 🔑
आपके हस्बैंड के दिल की चाबी तो आपके पास है। जो कभी खोएगी नहीं। लेकिन उनके ऑफिस की चाबियां कहीं खो ना जाए। इसलिए आप उन्हें keyring अपनी इस first anniversary gift में दे सकती हैं। मार्केट में आजकल बहुत प्यारी प्यारी keyring आ रही है आप उसमें प्रिंट करवा सकते हैं। अपनी और अपने हस्बैंड की कपल पिक्चर्स प्रिंट करवा सकती हैं। उसमें मैसेज लिखवा सकती हैं। जिससे जब भी वह अपनी चाबियां उठाएं उन्हें आपकी याद आ जाए। क्युकि उनके दिल की चाबी तो आपके पास है।
19.Game🎮
आपके हस्बैंड को गेम खेलना पसंद है तो आप उन्हें कुछ ऐसे गेम गिफ्ट कर सकती हैं। जो वह आपके साथ खेल सकते हैं।जैसे के के चेसबोर्ड ,बैडमिंटन रैकेट, टेनिस आदि ऐसे गेम है।जो वह आपके साथ खेल सकते हैं और एक अच्छी यादगार मेमोरी बना सकते हैं। और वह खुश होंगे कि आपको उनकी छोटी-छोटी खुशियों का चीजों क ख्याल है।दिन भर की सारी थकान वह भूल जाएंगे।
20.Cake🎂
केक तो वैसे कंपलसरी anniversary gift है। आपके हस्बैंड के लिए। लेकिन मार्केट में आजकल कस्टमाइज्ड केक भी चल रहे हैं इसमें आप अपनी कपल पिक्चर्स प्रिंट , मैसेज भी लिखवा सकती है। जिसमें सरप्राइज गिफ्ट भी अरेंज कर हो सकता हैं आम भाषा में बोले तो उसके साथ केक के अंदर गिफ्ट को भी रखवा सकती हैं। और उनकी चॉइस के अकॉर्डिंग भी cake कस्टमाइज हो सकता है। यह सरप्राइज तो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। जो आप अरेंज करेंगे इससे वह बहुत खुश होंगे।
21.Portrait 🖼️
portrait भी बहुत अच्छा anniversary gift for husband है। यह एक मॉडर्न गिफ्ट है। आजकल portrait बहुत ट्रेडिंग पर चल रहा है। इस गिफ्ट में आप वुडन पर या किसी और भी चीज़ पर अपने अकॉर्डिंग, अपने हस्बैंड की अपनी दोनों की पिक्चर्स या लाइव पिक्चर कुछ भी कस्टमाइज करवा सकते हैं। उसमें आपको फ्रेमिंग करके देंगे। और लाइटिंग करके देंगे काफी सारे ऑप्शन है इसके यह भी बहुत अच्छा anniversary gift है आपके हस्बैंड के लिए और अपनी यादों को ताजा करने के लिए आप उसमें अपनी एनिवर्सरी डेट पिक्चर्स कुछ भी ऐड करवा सकते हैं। या मैसेज भी आप जो चाहे वह इसमें ऐड करवा सकती हैं।
Conclusion
दुनिया में हर व्यक्ति अलग-अलग है।उसकी पसंद ना पसंद भी अलग-अलग है। अगर आप किसी भी खास को गिफ्ट देना चाहते हैं। तो आप उसकी पसंद ना पसंद को जाने उसके स्वभाव जाने तभी आप एक अच्छा गिफ्ट ले सकते हैं। anniversary gift for husband ये तो बस एक anniversary gift ideas है अगर आप अपने पति के लिए एक अच्छा गिफ्ट लेना चाहती हैं तो कहीं ना कहीं आप उनको जरूर जानती होंगी।
और इससे आपके हस्बैंड को भी यह अच्छा लगेगा कि आप उनकी पसंद ना पसंद का कितना ख्याल रखती हैं और उनको कितने अच्छे से जानती हैं और उन्हें क्या मैसेज दे रही है। ये gift के ज़रिए पता चलता है। एनिवर्सरी तो हर साल आती जाती रहेगी। लेकिन आप लोगो का जिंदगी भर का साथ हमेशा रहेगा।
उम्मीद करते हैं कि आपको जो दी गई जानकारी आपके बहुत काम आएगी। और कहीं ना कहीं आप वह कर पाएंगे जो आप करना चाहती हैं। जो आपके हस्बैंड को पसन्द आएगा।❤️