Hostinger Review hindi, Price Plan, coupon code in 2022.
Hostinger Review hindi के इस लेख में Beginner Bloggers के लिए हम Hostinger Review In hindi में लेकर आये है। Hostinger Review 2022 | Hostinger Review 2023
अगर आप एक ब्लॉग शुरू करना चाहते है या आप ब्लॉग शुरू कर चुके है लेकिन अभी आपको नही पता कि कौनसी Hosting आपको खरीदनी चाहिए जो आगे चलकर आपके ब्लॉग या website के लिए वरदान साबित हो सकें। ये लेख उनलोगों के लिए है जो लोग Hosting Review देखना चाहते है या best Hosting खरीदना चाहते है। तो में आपके लिए Hostinger Review hindi लेकर आया हूँ।
Internet पर बहुत सी कंपनी है जो Hosting provide करती है लेकिन क्या वह Low budget होती है या फिर Hosting के अलावा उनका support कितना बेहतर है ये सब आपको नही पता होता और आप गलत hosting खरीद बैठते है। लेकिन हम आपको Best Hosting Review देने वाले है।
में आपको एक बेहतर hosting जिसका नाम Hostinger web Hosting है। मेने article में आपके सारे doubts clear करने की कोसिस की और hostinger का review दिया है आप इसको पढ़ कर कोई फैसला करे।
Hostinger Audience 30 Million Plus
अगर हम Hostinger की बात करे तो आज Hostinger के 30 Million से भी ज्यादा customer बन चुके है और ये नंबर्स दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा इसकी वजह है Hosting का Good support और लोगो का भरोसा। इसलिए मैंने आप लोगो के लिए Hosting Review in hindi लिखा है जिसको आप 2023 तक best hosting मान सकते है क्योंकि अभी इससे अच्छी hosting नही है।
Hostinger Review hindi में आपको में इस होस्टिंग के फायदे और नुकसान बताऊंगा और क्यों आपको ये Hosting लेनी चाहिए इस बात को भी अच्छे से Explain करूंगा।
Hostinger Plan For blogger
आप Hosting खरीदना चाहते है इसलिए ये आर्टिकल पढ़ रहे है यहाँ मेने Hostinger के सारे plan के बारे में जानकारी दी है। Web Hosting Plan के Price भी बातये है। Hosting Price आप अपने बजट के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है।
Web Hosting First Plan to Last Plan
यहाँ मेने Hostinger के first plan और last plan तक detail share की है।
Hostinger WEB Hosting |
PLAN PRICE |
Shared Web Hosting | 79 to 279 Rs / Monthly |
Cloud Hosting | 799 -5099 Rs /monthly |
WordPress Hosting India | 99- 899 Rs / Monthly |
cPanel Hosting | 138-230 Rs /Monthly |
VPS Hosting | 285 – 2999 Rs/Monthly |
MineCraft Hosting | 639 – 2999 Rs / Monthly |
CYBERPANEL VPS Hosting | 285- 2999 Rs / Monthly |
BUY Hostinger
What is Hostinger ( Hostinger क्या है ?)
Hostinger एक अमेरिकन कंपनी है जिसका काम Low Price Domain और Hosting Provide करना है इस कंपनी की शुरआत 2004 में हुइ थी जिसका नाम Hosting Media था जिसे साल 2011 में change करके Hostinger नाम दिया गया।
Hostinger लोगो को low price Hosting कैसे देता है उसकी वजह ये है कि Hostinger अपनी वेबसाइट पर काफी भारी discount देता है। और जो लोग किसी Hosting Affiliate के लिंक से Hosting खरीदते है तो उनको 10% Extra Bonus discount मिलता है।
क्या आप एक beginner blogger है क्या आपका बजट एक Low price Hosting खरीदने का है तो आप Hostinger Web Hosting ही खरीदे ये काम प्राइस में मिलती है और इसकी service भी Best है।इसमे आपको 24/7 का Customer Support भी 100%मिलता है और Hostinger आपको 99.9% का Uptime Guarantee भी देता है जो कि एक बेहतर service है।
में खुद अपनी 2nd website में Hostinger का इस्तिमाल करता हूँ और इसके features मुजे अपनी पहली वाली hostinger से काफी सस्ती और cheap लगी इसलिए में Hostinger Review in india और Hostinger review 2022 दोनों keywords का इस्तिमाल करके अपनी बात आप तक पहचान चाहता हूँ। आप best Hosting चुने।
Hostinger Hosting के फायदे और नुकसान
अब आप 50 % तय कर चुके है कि आपको Hosting खरीदनी है लेकिन 50% आप अभी भी कंफ्यूज़ है कि कौनसी Hosting ख़रीदी जाए तो हम आपको अब Hostinger के फायदे और नुकसान बताने वाले है ये पढ़ कर आपको 80% तय हो जाएगा कि आपको Hostinger क्यों खरीदनी चाहिए। Hostinger Review hindi में आगे पढ़ें।
Hostinger web Hosting के फायदे – Pros
Hostinger के निम्नलिखित फायदे है जिन्हें में एक एक point के द्वारा बता रहा हूँ- इस प्रकार है-
- Hostinger में आपको 24/7 Support मिलता है अगर आपकी वेबसाइट में कोई भी technical issues होता है तो फौरन कस्टमर सपोर्ट के द्वारा इसे ठीक करदिया जाता है।
- इसमे आपको cPanal की जगह Hpanal मिलता है जिसको यूज़ करना उससे भी आसान है।
- इसके प्रीमियम और business web hosting plan में आपको Unlimited Bandwidth मिल जाती है।
- जब आप hostinger के प्रीमियम प्लान लेते हो तो आपको Free Domain मिलता है।
- इसमे आपको Cloudflare protected nameserver का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है।
- Hostinger free में SSL certificate भी देता है जबकि दूसरी hosting कंपनियां इसका charges लेती है।
- एक beginner blogger के लिए सबसे अच्छा और सस्ता plan Shared Hosting है।
Hostinger web Hosting के नुकसान – Cons
जैसा कि अपने ऊपर इसके फायदे जाने तो एक नजर आप इसके नुकसान भी जान ले ।
- Hostinger के single web Hosting plan लेने पर आपको Free Domain नही मिलता।
- इसके business web hosting plan में ही आपको Free CDN मिलता है।
- इसमे dedicated Server भी उपलब्ध नही है
- Business web Hosting plan में ही आपको daily Backup का Feature दिया जाता है।
BUY NOW
Hostinger Web Hosting के Best 10 Features
जिस प्रकार आप mobile या laptop या Smart Tv मार्किट में या Online खरीदते हो तो आप उसमे कई सारे Feature देख कर ही लेते हो।
वैसे ही आपको Hosting खरीदने से पहेले Feature देखना चाहिए और अन्य hosting से तुलना करना चाहिए इसलिए में आपको Web Hostinger के 10 best Features बता रहा हूँ।
1. Unlimited Bandwidth
जब कोई hosting खरीद लेते है और आपकी website Rank हो जाती जिस वजह से उसमे ज्यादा traffics आ जाता है तब आपकी Website में Server down की समस्या आ जाती है और आपके traffics और earnings को नुकसान पहुचता है।
लेकिन वही आप Hostinger से Web Hosting purchase करते हों तो आपको परेशानी नहीं होती क्योंकि ये best hosting है।
अगर आप Hostinger का single hosting plan लेते है तो आपको 100GB की Bandwidth मिल जाती है लेकिन वही आप प्रीमियम और business web hosting लेते है तो आपको unlimited Bandwidth मिलती है।
यदि आप Unlimited Bandwidth लेते है तो आपकी वेबसाइट में server Down होने की problem बिल्कुक नही रहती।
2. Customer Support
Hostinger web hosting का customer support 24/7 मिलता है अगर आपकी website में कोई भी technical issues आते है तो आप फौरन Customer care कॉल कर सकते है Live chat कर सकते इनका support बहुत अच्छा है।
3.Free Domain
Domain Name जो आपकी वेबसाइट का एक adress होता है जिसको user search Engine में search करके आपकी वेबसाइट तक पहुचते है। website बनाने के लिए आपको Domain name भी खरीदना होता है।
लेकिन आप Domain Name को Hosting के साथ भी खरीद सकते है Hostinger आपको Free Domain provide करता है लेकिन ये आपको Premium और Business web Hosting plan के साथ ही available है।
अगर आप premium Hosting नही purchase करते है तो आपको free domain नही मिलता है। लेकिन में आपको सलाह दूंगा की Hosting के साथ डोमेन भी free में ले ।
4. Free SSL Certificate
एक अच्छे blogger के लिए जरूरी होता है कि वह जिस website या ब्लॉग से फ्यूचर में लाखों रुपए कमाने वाला है पहेले उसको Hackers से secure रखे और उसके लिए आपको अपनी Website में SSL Certificate रखना जरूरी है जो internet पर आपकी वेबसाइट को सिक्योर बनाती है।
Hostinger के सभी plan के साथ आपको SSL certificate Free मिल जाता है SSL का जो प्रोटोकॉल होता है वह internet browser और website के साथ secure Connection बनाता है इस तरह वेबसाइट पर यूजर का data भी safe रहता है और यूजर भी आपकी website पर trust करता है।
5. Money Back Guarantee
Hostinger में आपको money back की Guarantee भी मिलती है अगर आप 30 दिनों के अंदर आपको इसकी hosting नही समझ आती तो ये आपको आपका पूरा amount आपको Refund कर देते है।
लेकिन एक बार जब आप hostinger की hosting purchase करते है तो आपको ना पसंद आने का सवाल पैदा नही होता है।क्योंकि cheap hosting और best hosting है।
6. 99.9% Uptime Guarantee
Hostinger Web Hosting आपको अपने सभी plan के साथ 99.9% का uptime की gaurantee देता है , हलकी बहुत सी कम्पनिया Uptime नहीं दे पाती है।
कभी कभी जब आपकी website down होती है तो उसका कारन यही है की uptime down है लेकिन hostinger web hosting लेने के बाद आप इस समस्या से दूर रहते है।
7. Website Backup
Website का backup हमारे लिए क्यों जरूरी है कभी कभी ऐसा होता है कि किसी न किसी वजह से हमारी वेबसाइट Crash हो जाती है और तब हमारी वेबसाइट का ज्यादातर data खराब हो जाता है जो किसी भी कम का नही होता इसलिए वेबसाइट का backup होना जरूरी है।
Hostinger में हमे website का data backup करने का option मिलता है और आप website का backup ले सकते है अगर website में कोई problem आती है तो आप अपनी website का Data Restore कर सकते है।
अगर कभी फ्यूचर में आपकी वेबसाइट hackers के द्वारा हैक हो जाती है या वायरस आ जाता है तो आप अपना पिछला Data जो अपने backup ले रखा हो उसे आप restore कर सकते हो और नई delete करना होगा।
8. SSD Storage
Hostinger आपको 200 GB तक SSD Storage provide करता है। ये Storage Plan के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है लेकिन SSD storage Unlimited नही दिया जाता ।
कई ऐसी hosting कंपनी है जो SSD Storage कुछ और लिखा होता है लेकिन वह उस लिखे हुए से भी कम में Storage देती है। लेकिन Hostinger साफ तौर पर जो लिखा है वही स्टोरेज कैपिसिटी आपको प्रोवाइड करती है।
9. Website Installation
यदि आप Hostinger की single Web hosting purchase करते है तो इसमे आपको 1 website host करने की दी जाती है लेकिन आप अगर primium या business web hosting लेते है तो आप 100 website host (Install ) कर सकते है.
10. Email Accounts
Hostinger आपको 100 email Account Create करने की permission देता है जब आप hostinger की premium या business web hosting खरीदते हो।
इसके single web Hosting Account में आपको सिर्फ 1 Email Account create के लिए मिलता है अगर आप ज्यादा ईमेल एकाउंट चाहते है तो प्रीमियम version के साथ जाए।
BUY NOW
Hostinger Extra Features
जब आपने Hostinger Review hindi में ऊपर सारे features जान लिए तो अब इसके Extra Features की बात करते है ।
जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनको भी purchase कर सकते है। ये additional features कुछ इस प्रकार है।
- Domain
- Titan Email Hosting
- Domain Checker
- WHOIS Database
- Domain Transfer
- Google Workspace Email Hosting
1.Email
जब आप Hostinger की वेबसाइट पर आते है तो आप को top Right side Corner पर Email option मिलेगा इस पर click करते है आपको इसके Submenu में 2 option और दिखेंगे पहला option – Google Workspace Email और दूसरा option -Titan Email Hosting है।लेकिन इनका क्या यूज़ है चलिये हम आपको एक एक करके इनके बारे में जानते है।
1.Google Workspace Email
Google Workspace Google की एक paid service है जिसको advance level पर तैयार किया गया है। पहेले ये G suit के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर Google Workspace करदिया गया।
अगर आपकी website अच्छा perform कर रही है तो आप इस paid service को ले सकते है paid service में आपको कई सारे Features और Facility मिलती है।
जैसा कि आप Email करने के तरीके को थोड़ा advance और आसान बनाना चाहते हो तो Google Workspace Email Hosting ले सकते है इसमे आपको 30GB का storage मिलता है।
इसके साथ ही आपको इसमे smart reply ,smart Compose ,Grammar Suggestion,तथा malware attack से 99.9% सुरक्षा दी जाती है। अगर बात करे इसके plan price की तो Rs 220.monthly के हिसाब से मिलता है।
2. Titan Email Hosting
ऊपर आप ने Google workspace Email के बारे में पढ़ा लेकिन अब आप Titan Email Hosting के बारे में भी जान लीजये। ये बिल्कुल Google workspace की तरह काम करती है।
लेकिन थोड़ा diffrence है Google workspace Google की paid service है इसलिए इसे सिर्फ google provide करता है। जबकि Titan Email Hosting की paid service है ।
इसकी email भी paid service है और इसके 2 plan है एक Business Email Plan और दूसरा Enterprise Email Plan है। चलिये इसके features की बात करते है।
Titan Email Hosting के Business plan में आपको 10GB का Email Storage मिलता है जबकि Enterprise plan में 30GB का Email Storage मिलता है. और इसके दोनों plan में आपको Antivirus checker,advance Anti Spam , Rich webmail,Multi device support आदि Features मिलते है
चलिये अब बात करते है इनके price की Titan Email Hosting Price plan -69.per Month था Enterprise plan 179 Rs. per Month है। वैसे आप अपने बजट के अनुसार खरीदे।
Domain
जब आप अच्छे से जान गए हो email के बारे में तो अब Domain के बारे में जान लेते है। Domain का Option आपको Email के Right Side में देखने को मिल जाएगा जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपको 3 option देखने को मिलता है।
यहाँ पहला Option -Domain Checker , दूसरा Option – WHOIS Database और तीसरा option – Domain transfer का है ,चलिये अब जानते है इन तीनो के बारे में एक एक करके ।
1. Domain Checker
अपने अपनी वेबसाइट के लिए सबसे पहले क्या किया क्या अपने Domain check किया था । एक वेबसाइट बनाने के लिए हमे Domain name और Hosting की जरूरत होती है । Hostinger में आपको Domain checker मिलता है जिसकी मदद से आप एक Unique Domain search कर सकते है।
वैसे तो जब आप Hosting purchase करोगे तो आपको एक free Domain मिलेगा लेकिन आप चाहो तो पहेले से ही Domain checker में अपना unique domain खोजे और hosting खरीदते वक्त वह domain enter करदे।
2. WHOIS Database
Whois data में आपको एक Domain के बारे में सारी information मिल जाती है । Hostinger आपको WHOIS Database का option देता है । ये एक तरह का online protocol होता है जो आपके Domain के बारे में सब जानकारी हासिल कर सकता है।
Domain information से तलूक है कि जैसे Domain किसके नाम पर है तथा उसका मालिक कौन है और मालिक का phone number ,email address ,Domain की Expiry Date कब है । वह डोमेन कब Register किया गया था साथ ही Server का name और कौनसे server per host है। Domain का IP Address भी बता सकता.
WHOIS ka उपयोग करने से आप internet पर होने वाले कई सारे fraud से बच जाते हों।
3. Domain Transfer
नाम से पता चल रहा है कि Domain को transfer की बात है जी बिल्कुक सही जब आप किसी Domain को खरीद कर किसी और को Sell करना चाहते हो तो Domain को Selling वेबसाइट में पार्क करना होता है।
Domain की deal हो जाने के बाद आप उस Domain को Domain transfer की मदद से किसी दूसरे को इसकी Authority देते हो लेकिन अब ये Domain आपका नही रह इसपर कोई हक नही आपका।
BUY NOW
Cheap Hosting Company for Beginner Bloggers
जब मेने पहेली बार Blogging के बारे में सुना तो मुजे लगा इससे लाखो कमाया जा सकता है और ये सुच भी है लेकिन उतनी जल्दी नई जितना अपने सोचा लेकिन उतना late भी नही । बस आपको मेहनत करनी होती है लेकिन इन सबसे पहले हमें Domain और Hosting चुनना होता है।
एक अच्छी Hosting चुनने के लिए आपको समझना और देखना तुलना करना जरूरी है। बहुत सी अच्छी Company है जैसे Bluehost, Hostgator, A2 Hosting, Siteground, Godaddy ,Namecheap ,Hostinger आदि ।
लेकिन क्या ये सब आपके लिए सही है नही बिल्कुल नही अगर आप एक नए ब्लॉगर हो तो आपको बजट और traffics के हिसाब से Hosting खरीदनी चाहिए। शुरुआत में आपको सीखना होता है और traffics भी कम होता है इसलिए आपको best Cheap Hosting खरीदनी चाहिए।
में आपको Hostinger खरीदने की सलाह दूंगा जोकि Best Cheap Hosting है। जहाँ आप अच्छा Discount पा सकते है और extra discount भी मिलेगा अगर आप हमारे Coupon Code —यूज़ करते है ।
Hostinger Web Hosting के Plan और Price
आप ऊपर ये जान चुके हो कि Hostinger एक सस्ती और अच्छी Web Hosting है लेकिन अगर आपको ऐसा नही लगता तो एक बार जरूर आप अपनी Hosting से Same price पर Compare करके देखे।
वैसे तो Hostinger आपको बहुत सी hosting देता है लेकिन में आपको यानी Beginner को Shared Hosting की सलाह दूंगा। Shared Hosting में 3 Plan आपको मिलते है 1 Single Web Hosting 2 Premium Web Hosting 3 Business web Hosting जिनकी लिस्ट हम नीचे दे रहे है बस आपको सारी जानकारी यही मिल जाएगी और आपको हमारे लिंक के द्वारा जाकर होस्टिंग खरीद लेना है।
Shared Web Hosting Plan
Features | Single Web Hosting | Premium Web Hosting | Business Web Hosting |
Websites | 1 Website | 100 Websites | 100 Websites |
SSD Storage | 30 GB | 100 GB | 200 GB |
Visits Monthly | 10000 | 25000 | 100000 |
Free Email Accounts | 1 | 100 | 100 |
Free Domain | No | Yes | Yes |
Bandwidth | 100 GB | Unlimited | Unlimited |
Subdomains | 2 | 100 | 100 |
FTP Account | 1 | Unlimited | Unlimited |
Free CDN | No | No | Yes |
Backups | Weekly | Weekly | Daily |
Databases | 2 | Unlimited | Unlimited |
यहाँ और भी benefits है लेकिन आपके साथ मेने वह प्लान शेयर किया जो तीनो में difference है बाकी चीजे same है। अब आप shared Hosting के बारे में जान चुके है। new blogger के लिए shared Hosting एक best hosting है और जब रोकी वेबसाइट की growth हो जाये तब आप इसको Cloud Hosting ,VPS Hosting तथा WordPress Hosting इनमें से किसी भी Hosting में जा सकते है आप।
अच्छा चलिये में एक टेबल के माध्यम से आपको इन Hosting को Compare करके दिखाता हूँ जिससे आपको एक idea लगे अगर आप blogging में ज्यादा invest करना चाहते हो तो Hosting भी अच्छी ही खरीदे।
Best Hosting For Hostinger (Comparison)
Features | Shared Hosting | Cloud Hosting | VPS Hosting | WordPress Hosting |
SSD Storage | 100 GB | 250 GB | 40 GB | 100 GB |
Bandwidth | 100 GB | Unlimited | 2 TB | Unlimited |
Free Email | Yes | Yes | NO | Yes |
Free Domain | Yes | Yes | NO | Yes |
30 Days Money Back Guarantee | Yes | Yes | Yes | Yes |
Unlimited Database | Yes | Yes | No | Yes |
24/7 Support | Yes | Yes | Yes | Yes |
Free SSL | Yes | Yes | NO | Yes |
99.9% Uptime Guarantee | Yes | Yes | Yes | Yes |
BUY NOW
Hostinger से Shared Hosting कैसे खरीदे
अगर अपने Hostinger से shared hosting लेने का फैसला कर लिया है तो आप एक बार इस Step by Step Process को follow करे ताकि आप कोई गलती न करे और सिक्योर तरीके से खरीदे।
अभी तक अगर आप मेरा Hostinger Review hindi आर्टिकल पढ़ रहे है तो अब आप Shared Hosting Purchasing Proccess को भी देखे । आप हमारे सभी Steps को ध्यान से पढ़ियेगा कोई Step को मत छोड़िए वरना आपसे गलती हो सकती है या आप step को follow करते हुए hosting purchase करे।
1.Step :- सबसे पहले आप Google पर जाए और browser में Hostinger.in पर जाकर ऊपर Hosting का option पर click करे टैब Scroll में आपको कई सारी Hosting दिख जाएंगी फिर आप जिस type की hosting लेना चाहते है उसे select कर सकते है।
लेकिन में आपको shared hosting recommend करूंगा जब आप Shared Hosting Select करते है तो Page Scroll करके नीचे आ जाये । तब आपको 3 plan दिख जाएंगे single web hosting, premium web hosting और Business Web Hosting .
2. Step :- में आपको Business Web Hosting plan की सलाह दूंगा आप इसे select करे। यानी Add to Cart पर क्लिक करे।Add to Cart पर click करते ही एक new page open हो जाएगा जहाँ आपको कितने साल का Hosting plan लेना है ये देखे 48 month का plan आपको काफी सस्ता पड़ेगा ।
3. Step :- Scroll करके जब आप नीचे आते है तो आपको free Domain का option मिल जाएगा तब आप एक अच्छा सा domain name search कर सकते हों। domain name available होने पर आप उसे select करले।
4. Step :- इसके बाद आपको Right Side में Green Color (कलर बदल भी सकता है ) का check out option मिलेगा उसपर price भी show हो रहा होगा ।
5. Step :- जब आप Check out पर click करते है तो आपके सामने Sign up करने का option आ जाता है । यहाँ आपको name और Email से Sign up करे या facebook से या Google Signup द्वारा। Create Account करके भी कर सकते है।
6. Step :- जैसे ही आपका Signup process पूरा हो जाता है तो आपका Payment वाला पेज आपके सामने आ जाता है।payment के लिए कई सारे option है आपके लिए जो easy हो उससे payemnet करे।
7. Step :- Payment से पहेले कुछ detail देनी होती है जैसे – Name ,Address ,City ,State ,GSTIN आदि। उसके बाद continue पर क्लिक करे इस प्रकार आप Domain और Hosting दोनों purchase कर सकते है।
हमारे link- Click Here के द्वारा आपको Direct Hostinger Page मिलेगा जहाँ से आप Hosting खरीद सकते है ?
Conclusion
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा Hostinger Review hindi में सारी जानकारी दी गयी हो और सब सटीक जानकारी दी गयी है ।
अब आपको Hostinger Review से पता चल गया होगा कि ये Hosting और Hosting से आपके लिए बेहतर क्यों है।Hostinger में रोज हजारो लोग Signup करते है ।और Hosting purchase करते है।
Flipkart Par Account Kaise Banaye ? |
Amazon Associate Program क्या हैं ? |
AliExpress Affiliate Program क्या है |
Reseller meaning in hindi ? |
FAQS : Hostinger Review Hindi
जब मैने Google पर जाकर खोज Hostinger Review hindi search किया तो मुजे Hostinger का नाम कई वेबसाइट और बड़े youtube चैनल ने भी suggest किया और मैने Hostinger से जुड़े कई सवाल भी Internet पर देखे जिसके Anser में देना चाहूंगा।
1 Q . क्या Hostinger Free Domain देता है ?
Ans.जी हाँ Hostinger आपको Free Domain देता है लेकिन ये सिर्फ primium और Business Plan में ही मिलता है Single web plan में Free domain नही दिया जाता।
2 Q .क्या Hostinger में Free SSL Certificate मिलता है ?
Ans. जी हाँ ,Hostinger में आपको सभी plan में free SSL certificate दिया जाता है।
3 Q . क्या beginner को Hostinger लेना सही है।
Ans. हाँ जो भी beginner blogger है वह सभी Hostinger के साथ जाए ये एक best cheap hosting है जो Down नही होती