PLR Articles क्या है और कैसे काम करता है ?
PLR Articles kya hai hindi ?
PLR (private Label Rights) ये एक तरह का ownership है और जिसे आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट्स का Rights ले सकते है आप खुद उस products या content के author बन सकते है ओर आपको कोई copy Rights भी नहीं आता है। लेकिन सच में PLR Articles kya hai में जानेंगे हम आगे आर्टिकल्स में।
उदाहरण के लिए : PLR license ये allow करता है कि आप उस product को modify,sell या distribute भी कर सकते है
हर PLR package के लिए एक unique license होता है ओर सबसे जरूरी है कि आप products के document का review करे ओर terms and condition को चैक करें। यह पर आप अपने brand के लिए एक new products मिनटों ready कर सकते है । आप किसी ओर के products के मालिक बन सकते है अपने name के साथ।
PLR का full form क्या है।
PLR (private Label Article) इसका full form प्राइवेट लेबल आर्टिकल कहा जाता है। ये एक ऐसा concept है जो internet Marketing में यूज किया जाता है।
कैसे काम करती है PLR site।
PLR वेबसाइट के पास बहुत सारा डाटा होता है जो कि एक Digital Form में होता है ओर जिसको आप ऑनलाइन खरीद या sell भी कर सकते है। जैसे कि : Video,Content,Ebook,Software ,Graphics ,Scripts एंड themes also etc. आप plr site ए जाकर सैकड़ों niche खोज सकते है blogging या Affiliate Marketing के लिए।products भी डाउनलोड कर सकते है अपने ब्लॉग के लिए ।
कैसे PLR articles खरीदे।
PLR articles को buy करने के लिए आपको plr website membership लेनी पड़ती है जोकि एक premium membership होती है जिसका payment आपको one time pay करना होता है approx 100$ तक हो सकती है।लेकिन इसमें आपको हर तरह का आर्टिकल्स ओर ebooks ओर भी चीजे मिल जाती है।
PLR Articles के क्या फायदे है ?
इसके फायदे जाने के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल्स बने रहिए हम आपको एक एक फायदे बता रहे है अगर आप PLR का इस्तेमाल करते है तो आप इसके advantage ले सकते है।
Claim advantage
- Time की बचत
- Money saving ,यानी writer को hire करने की जरूरत नहीं ओर ना ही कोई expensive content buy करने की।
- Blogging and content marketing के ideas को भी genrate कर सकते है।
- बहुत सारे digital products को आप repurpose के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Free PLR Articles कहां से ले
PLR आर्टिकल्स को आप free में भी पा सकते है ,बहुत सारी ऐसी website भी है जो article को free में भी देती है लेकिन उसमे आपको कुछ लिमिटेशन मिलती है जैसे :
- आप पूरी फाइल के बजाए 500 तक के पेज ही डाउनलोड कर सकते है
- आप इसको किसी को free में नहीं दे सकते
- आप किसी free वेबसाइट में अपलोड नहीं कर सकते
- आप इसका में content edit नहीं कर सकते।
बहुत सी लिमिटेशन तो होती है free के चीजों में ओर वैसे ही इसमें भी है । Single package ले लिए PLR terms and condition अलग अलग होती है तो जब आप डाउनलोड करेंगे तो उसका लाइसेंस जरूर देखे जो आपको मिलेगा zip फाइल में।
क्या 2021 में PLR articles से पैसा कमा सकते है ?
PLR आर्टिकल से पैसा कमाया जा सकता है ,कमाने का तरीका ये है कि आप एक package purchase करलो ओर उसको अपने वेबसाइट या youtube या ऑनलाइन कहीं भी अपने brands के name से उसे sell कर सकते हो। या आप giveaway देकर email list भी build कर सकते है। तो सोचिए जरा product बनाए कोई ओर लेकिन आप उसको purchase करके sell करके profits कमा सकते है ।
PLR article क्या एक अच्छा तरीका है ?
अगर आपके पास भी time की shortage होती है तो आप भी PLR articles को पर्चेस कर सकते है ओर दूसरो के लिखे आर्टिकल आप paid करके उसका लाइसेंस लेकर अपने ब्लॉग में publish कर सकते हो। यकीनन ये एक बेहतर तरीका है जिससे आप अपना कीमती वक़्त को बचा सकते है।
PLR आर्टिकल को कैसे इस्तेमाल कर सकते है ?
सबसे अच्छी PLR membership साइट कोनसी है
में आपको यह पर कुछ best PLR website के बारे में बता रहा हूं जिसकी आप membership लेकर products को buy ओर sell कर सकते है ओर पैसा भी कमा सकते है।
PLR.Me
PLR डॉट me एक best website है जहां आपको best content मिलता है ओर ये providers बेहतर product ओर customer support देते है। इसको 2008 में स्थपित किया गया था ओर इसमें बड़े brands को featured किया गया था।
PLR डॉट me में आप one by one product pay कर के download कर सकते है या फिर आप monthly membership ले सकते है।
Price Plan
- आपके हिसाब से Plan – $ 22
- 100 credits Monthly Plan-$99/month
- 400 credits Annual plan -$299/month
- 800 credits Annual Plan -$499/month
- 2500 credits Annaul Plan -$990/month
IDPLR
अगर आप PLR website के बारे में खोज करते है तो आपको लोकप्रिय वेबसाइटों में IDPLR website का name भी सामने आता है ये भी एक लोकप्रिय वेबसाइट है।
इसमें लगभग 75000 members ओर 12590+ से जायदा PLR products source मौजूद है।
Price Plan
- 3 month Access -$39
- 1year Access – $69
- Lifetime Access -$89
Resell Rights Weekly
Resell right weekly ये भी एक popular वेबसाइट है जिसके माध्यम से हम PLR products को खरीद कर दुबारा sell करके profits बना सकते है। ये एक trusted website है हजारों यूजर के द्वारा यूज की जाती है।
Price Plan
- Monthly Access – $19.95
- Lifetime Access – $299.99
क्या google PLR articles को penalise करता है ?
देखे जब आप एक PLR articles को खरीद लेते है तो आपको उसका एक लाइसेंस भी मिल जाता है कि आप उसका इस्तेमाल कहा कहा पर कर सकते है लेकिन आपको ये जरूर चैक करना होगा हर आर्टिकल plagirism 0 -10% के अंदर ही हो वरना आपको copy right issue हो सकता है।
Conclusion
PLR एक बेहतर तरीका है आपका टाइम ओर पैसा बचाने का ,आप जायदा से जायदा अपने उन कामों में फोकस कर सकते है जो आपको पसंद है। मेने आपको PLR Articles kya hai hindi के बारे में guidence दी है अगर आपको मेरा ये articles बेहद पसंद आए तो comment ओर share जरूर करे इससे मुझे motivation मिलेगा।
Your writers
Sarfaraj