Top10 Affiliate Marketing Super Tools in hindi
हमने सबसे महत्वपूर्ण Affiliate Marketing Super tools को एक जगह इकठा किया है। जो हमारे बातये गए tools आपको आपकी strategy बनाने में मदद करेंगे।
Affiliate Marketing आज के दौर का एक उभरता हुआ terms है जिसे समझने के लिए आपको काफी सारी research ओर skill चाहिए Affiliate marketing करके आप लाखो ओर करोड़ो रूपये कमा सकते हों लेकिन ये बाते करना जितना आसान नही है। लेकिन आप इसकी शुरुआत कर सकते हो। इसके लिए आपको हमारे बातये गए Affiliate marketing super tools का सहारा ले सकते है।
Find Profitable Niches (लाभदयक Niche चुने)
एक प्रॉफिटेबल niches को खोजना ओर उसपर काम करना आपको लाखो रुपये बनाकर दे सकता है लेकिन आप profitable Niches खोज कर लोगों को Sell करके भी affiliate marketing से हजारों डॉलर बना सकते है। profitable niches खोजने के लिए आपको नीचे दी गए tools से मदद ले सकते है।
Top10 Affiliate Marketing Super Tools
1. Long Tail Pro
इस tool से आप research करके एक Niche website बना सकते long tail pro tools आपको एक प्रॉफिटेबल niche खोजने में मदद करता है।
Keywords difficulty- long tail pro Profitable Niche खोजने के अलावा ये आपको keywords का स्कोर भी बताता है जिससे आपके लिए ये जानना आसान हो जाता है कि उस keywords पर Rank करना आपके लिए कितना मुश्किल है।
Rank Value – ये tools आपको हर एक keywords की value बताता है फिर वह affiliate या adsense साइट शुरू करे ये वैल्यू प्रदान करता है।
Adword data – long tail pro अपने research में adword का data लेता है और उसे बेहतर बनाकर keywords देता है।
2. AmaSuite
यदि आप amazon associate program में शामिल है और amazon के product की affiliate marketing करना चाहते है तो आपके लिए amasuit tools एक बेहतर option है जिसकी मदद से आप product research कर सकते है।
एक बार इस टूल से research करते है तो आपको product की value ,ranking, SEO difficulty का पता चलता जिससे आप उस keywords पे आप कितना रैंक कर सकते ये जान लेते हो।फ़ी आप अपने ब्लॉग में उस आर्टिकल को पब्लिश कर सकते हों।
Content Marketing – एक great affiliate marketers एक great content marketers होता है।यदि आप चाहते कि आपका ब्लॉग या आपका brand internet पर या सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगो के बीच सफल हो तो एक बेहतर content जो बेहतर तरीके से keywords research करके publish किये जायें जिससे आपका revenue भी increase हो सके।
3. WordPress
Blogger ओर affiliate marketers के लिए wordpress एक वरदान है जिसका इस्तिमाल करके blogging ओर affiliate marketing करना बहुत ही आसान हो जाता है। affiliate marketing अपने आप मे एक चुनोतिपूर्ण कार्य है।ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपके content को stored करता है और आपके डेटा को host करना आसान है। इसमे आपको plugin का set भी मिलता जिसकी मदद से ओर easy हो जाता है content को पब्लिश करना।
4. Grammarly
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए या अपने affiliate marketing के लिए Content produce करते है तो आप grammar ओर spelling की mistake से बचने के लिए आप grammarly plugin tools का यूज़ करे जो आपको online writing में काफी मददगार साबित होगा।
कई बार ऐसा होता है कि gmail ओर wordpress grammar में मिस्टेक को खोजने में विफल हो जाते है लेकिन grammarly plugin का इस्तिमाल करने के बाद आप इस खामियों से बच सकते हो।
5. Copyscape
इस tools के माध्यम से आप Content writer के द्वरा लिखे गए content की जांच कर सकते है जिससे आप original content ही अपनी website में अपलोड कर पाएंगे और google को भी original content ही पसंद आता है । आप copyscape का प्रीमियम version भी ले सकते है।
♦ business ideas for women at home
♦ Aadhar card link to voter ID
♦ Web 3.0 क्या है
6. Canva
Canva tools से आप अपने ब्लॉग और affiliate marketing के लिए graphics डिज़ाइन कर सकते है।Canva आपको एक बेहतर template प्रोवाइड करता है जिसकी मदद से आप facebook ,twitter, youtube, instagram के लिए इन्फोग्राफिक्स रेडी कर सकते वो भी बिल्कुल अस्सन ओर फ़ास्ट तरीके से।
7. Google Keyword Planner
इस tools को तो आप नाम से ही जान गए होंगे google keyword planner tools google adword है जो किसी भी keywords का volume बताता है ओर keyword सुझाव भी देता है जिससे आप अपने ब्लॉग के content ready कर सकते है और advertisement भी run कर सकते है। अगर आप keyword की एक सूची चाहते है तो आप इस tool से पूरी सूची भी ले सकते है।
8. SEMRush
ये tool blogging ओर affiliate marketing में मददगार है SEMRush tools से आप बहुत गहरी जानकारी पा सकते है किसी भी keyword पर ओर किसी भी Domain के keyword के लिए भी जानकारी जुटा सकते ।keyword ranking ,traffics ,cpc ओर backlink ,dofollow लिंक भी देख सकते ,इसके primum version के इस्तिमाल से आप बहुत कुछ कर सकते है जिसकी आपको बहुत जरूरत होगी।
Technical SEO – आप अपने ब्लॉग या affiliate site के page या post की crawling ओर indexing issues भी देख सकते है ओर slow loading pages ओर missing SEO elements भी चेक कर सकते है।
Organic SEO Growth – SEMRush आपके ब्लॉग की ग्रोथ के लिए नए ideas खोल देता है ।
PPC -SEMRush आपके adword खाते का विश्लेषण करता है और आपको keyword grouping ओर campaign structured भी देता है।
Social media – आप अपनी सबसे अच्छि post को खोज कर अपने Competitors से compare कर सकती है।social मीडिया post भी करे।
9. Buzzsumo
यह tool एक Content marketing Research tool है जो Niche से related कोई भी keyword डालने पर आपको most popular पोस्ट दिखता है जो ये links ओर sharing qty के माध्यम से दिखाता है। ये आपको विचार प्रदान करता है जिसकी मदद से आप अपने Content को बेहतर तरीके से popular कर सकते है।
इसके जरिये आप अपने छेत्र के लोगो से जुड़ सकते है और अपने content ,post या brand के competitors पर ऑनलाइन नजर भी रख सकते है।
10. Drip
Drip एक ईमेल मार्केटिंग वर्कफ़्लो tools है जो आपके पहेले ईमेल subscribers की लिस्ट को ईमेल send करता है।इसमे आप एक ईमेल bucket बनाएंगे और फिर ईमेल automated send हो जाएंगे इस tools को आप Clickbank program में इस्तमाल कर सकते है।
♦ Flipkart Par Account Kaise Banaye ?
♦ Amazon Associate Program क्या हैं ?
♦ Basic Online affiliate marketing For Biegners in hindi ?
♦ AliExpress Affiliate Program क्या है ?
♦ amazon mobile affiliate link program ?
FAQ
Best keywords research Tools कोनसा है ?
keyword research tools का चुनाव करना मुश्किल है क्यूंकि सभी में डाटा एक जैसा नहीं होता लेकिन आप SEMRush और Ahrefs का इस्तिमाल कर सकते है।
Affiliate Products Research tools कोनसा है ?
amazon products या एफिलिएट प्रोडक्ट्स के लिए keywords Research के लिए आप Amasuit tools का इस्तिमाल करे।