क्या है खतरनाक रैमसे हंट सिंड्रोम जिससे सिंगर जस्टिन बीबर का आधा चेहरा हो गया पैरालाइज

Hindibaaz.com

मशहूर अमेरिकी सिंगर Justin Bieber ने बताया कि उन्हें रैमसे हंट सिंड्रोम नाम की एक दुर्लभ बीमारी है, जिसके कारण उनके आधे चेहरे पर लकवा मार गया है

Hindibaaz.com

जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं अपनी आंख नहीं झपका पा रहा हूं. मैं अपने चेहरे के इस तरफ हंस भी नहीं पा रहा हूं

Hindibaaz.com

मेरे शो रद्द होने की वजह से काफी लोग निराश हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं इस वक्त शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हूं. मुझे उम्मीद है कि आप लोग समझेंगे.’

Hindibaaz.com

इस वायरस के कारण होती है बीमारी

Hindibaaz.com

रामसे हंट सिंड्रोम एक दुर्लभ तंत्रिका संबंधी बीमारी है. ये तब होती है जब वेरिसेला-जोस्टर वायरस सिर की नस को संक्रमित करता है.

यही वायरस बच्चों में चिकनपॉक्स और बड़ों में दाद का कारण भी बनता है.

Hindibaaz.com

इन दिक्‍कतों का करना पड़ता है सामना

इसमें कान के आसपास, चेहरे पर या मुंह पर दर्दनाक चकत्ते निकल आते हैं

Hindibaaz.com

इस तरह लगाया जाता है बीमारी का पता

रामसे हंट सिंड्रोम का पता लगाने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी वेरिसेला-जोस्टर वायरस को लेकर ब्‍लड टेस्‍ट करते हैं, दिमाग का एमआरआई करते हैं और कुछ स्किन टेस्‍ट भी किया जाता है. कभी-कभी एक स्‍पाइनल टैप भी किया जाता है.

Hindibaaz.com

यह भी पढ़ें

सलमान खान को धमकी देने वाले की पहचान हो गई है...सूत्रों के मुताबिक इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे का हाथ है.

Hindibaaz.com

Hindibaaz.com

Hindibaaz.com