What is Ethical hacking

Ethical hacking क्या होती है ? Ethical hacking Course Hindi 2024

What is Ethical hacking (Ethical hacking क्या होती है ?)

Ethical hacking क्या होती है ओर ethical hackers क्या है। Ethical का मतलब legal होता है यानी सबकुछ कानून के दायरे में ओर hackers का मतलब जो Rules ओर Law को follow करते हुए किसी system की testing करे उसकी कमी को ढूंढ कर उसे दूर करें वह Ethical hacking कहलाता है । legal तरीके से system की कमी को दूर करने वाला hackers ethical hackers कहलाता है। Ethical hacking hindi आर्टिकल को समझने के लिए हमे पहले कुछ points को समझना होगा चलिए जानते है।Ethical hacking Course hindi को आप notification द्वारा join भी कर सकते है ?

Penetration Testing & Cyber Security क्या है ?

इसमें ethical hackers system की कमी निकाल कर उसकी testing करते है ओर system को secure बनाते है।

Legally breaking into System & Service क्या है ?

इसमें Ethical hackers System को legal तरीके से brake करते है ताकि system को सुधारा जा सके।

Securing the Organization क्या है ?

इसमें ethical hackers Organization को Secure करते है,company के system में vulnerability को ढूंढ कर बताते है जिससे organization ओर Secure बनेगी।

Defeating bad hackers क्या है ?

इसमें Ethical hackers उन bad hackers को रोकते है यानी हारते है जो company को नुकसान पहुंचाना चाहते है।हम किसी भी company के domain को hack होने से बचाते है।

Types Of Hackers (हैकर्स कितने प्रकार के होते है ?)

Hackers कितने प्रकार के होते है वैसे hackers तो hackers होते है लेकिन इनको इनके काम के हिसाब से 3 categories में बाटा जाता है। जैसे हम नीचे देखेंगे।

  1. White Hat hackers
  2. Gray Hat hackers
  3. Black Hat hackers

अब हम इन hackers के बारे में समझेंगे लेकिन एक बात ध्यान रखिएगा की केवल knowledge के base पर इनको categories में बाटा गया है।

White Hat hackers क्या होता है ?

White hat hackers एक ऐसा hackers होता है जो penetration करे या system break करे लेकिन सबकुछ legal rules के हिसाब से करता है । Law को follow करते हुए या permission को follow करते हुए penetration करता है।

यानी अगर white hat hackers को किसी system की testing करनी है तो पहले ये system के owner की permission लिखित में लेगा उसके बाद ही testing करेगा ,testing में vulnerability check करेगा फिर उसको secure करेगा।यही काम होता है white hackers का सबकुछ लीगल तरीके से क्योंकि ये अच्छा काम करते सिस्टम को सिक्योर बनाते है।

Gray Hat hackers क्या होता है ?

Gray hat hackers basically वह हैकर्स होते है जो अच्छा काम भी कर सकते है और बुरा काम भी कर सकते है। जैसे की ये किसी system को Secure भी कर सकते है और उसे crashed भी कर सकते है। ये बेसिकली अपनी मन मर्जी के मालिक होते है।

Black Hat hackers कोन होते है ?

Black hat hackers वह हैकर्स होते है जो गलत काम करते है illegal काम करते है उन्हे bad hackers भी कहते है।इनका काम होता है system को crash करके data चोरी करके बेच देना या फिर system को क्रैश करके नुकसान पहुंचाना। ये सारे काम illegal तरीके से black hat hackers ही करते है जैसे – system access लेना ,Data चोरी ,remote access ,Runsumway ये सारे काम black hat के है।

Types Of Attack On a System

कितने तरह के attack होते हम ये जानेंगे इसमें यानि एक system पैर कितने तरीके से attack हो सकते है कितने तरीके की vulnerability system में होती है। 

  • Operating System Attacks 
  • Misconfiguration Attack
  • Application Level Attack
  • Shrink Wrap Code Attacks

Operating System Attacks क्या है ?

Operating system attack क्या होता है तो पहले हम जान लेते है की operating System क्या होता है.जो हम windows ,linex ,MacOS ,Ubuntu ,कई सरे operating System होते ओर उनमें जो default setting आती है अगर default setting में कुछ कमी रहे जाने के कारण उस कमी का use करके system को access किया जाता है तो इसे ही Operating System attacks कहेते है 

Misconfiguration Attack क्या है ?

जब हम कोई भी software ,application ,operating system का इस्तिमाल करते है और उसमे जो by default setting होती है ,ये कोनसे port पर काम करेगी क्या action लेने पर reply करेगी यानि इन सारी setting में अगर कोई कमी है या by default reset है तो उसे ही misconfiguration attack कहते है ?

Example : मन लीजिए आपके घर में एक new router लगा है. उस router का by default passwords: admin 123 है ,gateway admin page का by default passwords admin 123 है ,अगर हमने इस passwords ये जो setting आती अगर इसमें  changes नहीं किया तो इसमें कमी (vulnerability) होने के कारन ही इसे misconfiguration attack कहा जाता है ?

Application Level attack क्या है ?

Application level attack क्या होता है ,जब हम web application चलाते है या website चलाते इनके अंदर जब कोई कमी निकलते है यानी developper के द्वारा बनाए गए software में compromise किया जाता ओर उसमे हम कमी निकलते है SQL injection या उस पर cross site Scripting try कर रहे ,developper की किसी कमी को लेकर उस पर हम attack करते है उसे ही application level attack कहते है।

Shrink Wrap Code Attacks क्या है ?

Shrink wrap code attack क्या होता है मान लेते है operating system attack ,misconfiguration attack या application level attack इन तीनों में से किसी में कोई कमी थी।मेने उसको रिपोर्ट की या बता दी की इसमें vulnerability है लेकिन उस कमी को अभी तक दूर नहीं किया गया यानी अभी तक patch release नहीं किया और कोई hackers आकर attack कर लेता है ।यानी ऐसे system जिनकी vulnerability पता होने के बाद भी अभी तक कोई patch release नहीं किया गया हो और इनपर फिर से attack किया गया हो उन्हे हम Shrink Wrap Code attack कहते है ।

Scope in Ethical Hacking

हम यह ethical hacking के बारे में सीख तो रहे लेकिन क्या आप जानते है की ethical hacking course में scope है भी या नहीं।तो आगे बढ़ने से पहले हम इसके scope के बारे में जान लेंगे।कुछ लॉजिकल points से समझेंगे।

  1. पहला ये है की india में Ethical hacking की average salary क्या होती है – 5 लाख रुपए सालाना सैलरी होती है ये बढ़ भी सकती है आपकी skill के according
  2. Cyber crime हाल ही covid के दौर में cybercrime 600% बढ़ा है ,बड़ी बड़ी कंपनी apple जैसी भी company hack की गई है। आए दिन आपको hacking के case देखने को मिल सकते है ।
  3. ऐसा माना जा रहा है की अगर future में कोई war हो सकता है तो वो Cyber war हो सकता है यानी आप अपने घर में बैठ कर electronic चीजों को control कर सकते ।यानी आप किसी मिसाइल को भी कंट्रोल कर पाएंगे उसे hack करके इसलिए ethical hacking and cyber security की jobs और Ethical hackers की demands बढ़ेगी।
  4. according to indian governments statics report के अनुसार 395 million USD डॉलर Cyber Security में invest किए गए है 2019 तक ओर आगे 550 million USD डॉलर तक invest करने वाली है।

Cyber Laws

Cyber lawa की दुनिया में जब आप आते है यानी एक hackers बनने का सपना तो पहले ethical hacking degree की जरुरत पड़ेगी उसके लिए आपको ethical hacking course ज्वाइन करना होगा जो हम आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से जानकारी दे रहे है. लेकिन आपको कुछ laws के बारे में जानना जरूरी है. क्योंकि जब भी कभी आप किसी system की testing करते है. तो laws को follow करते हुए करते हो कुछ laws हम आपको नीचे source provide कर रहे आप उसे read करे .

  1. The patents (Amendment) Acts, 1999
  2. Trade Marks Act ,1999
  3. The Copyright Act ,1957 
  4. Information Technology Act

बिना permission के हम कभी भी system की testing नहीं करनी चाहिए।laws को follow करना जरूरी है Ethical hacking के लिए ।

Backlinks क्या होता है ?

Conclusion

आशा करता हु आपको ये post पसंद आयी होगी इसमें हमने Ethical hacking hindi क्या होती है ? ethical hackers क्या है ? tyeps of hackers ? Ethical hacking Course hindi और ethical hacking degree ये सारी detail दी है और हम आगे भी इसका chapter 2 में detail share करेंगे इसलिए आप हमारे website को email द्वारा या notification को subscribe कर सकते है ,जल्द ही मिलेंगे

Coming Soon More Chapter

Chapter 2- What is Computer Networking

Chapter 3

Chapter 4

 

FAQS

Ethical Hacking क्या होता है ?

Ethical का मतलब legal होता है hacking का मतलब किसी system में vulnerbility को दूर करना ,यानि legal तरीके से सारे law को follow करते हुए किसी system की testing करना Ethical hacking कहलाता है।

Hackers कितने प्रकार के होते है ?

hacker 3 तरह के होते है 1. white hat hackers 2. gray hat hackers 3 .Black Hat hackers इनको इनके skill के हिसाब से बाटा जाता है।

ethical hacking eligibility क्या है ?

Ethical hacking में enter करने के लिए graduation या computer में degree या diploma (MCA,Networking ) होना चाहिए ?

Similar Posts