How to Optimized youtube short video in hindi
Youtube इंटरनेट दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है । जिसके जरिए लाखो content को आज search किया जाता है । Youtube ने tik tok की popularity को देख कर अपना youtube short video का प्रोग्राम लॉन्च किया है । जिसके जरिए अब माइक्रो वीडियो में एक boom आने वाला है ।
जो लोग tiktok पर पॉपुलर रहे है ओर अपनी कला का हुनर अब short वीडियो के जरिए youtube पर भी दिखा सकते लेकिन इसके लिए आपको पहले youtube channels होना जरुरी है। How to Make youtube channels
Youtube short क्या है ।
Youtube short एक tik tok की तरह short videos बनाने का एक फीचर्स है जो tik tok banned होने के बाद लॉन्च हुआ है । इसमें आप 60 सेकंड के विडियोज को अपलोड करके उसको youtube short में रैंक करवा सकते है।
वीडियो को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आपको कुछ बातये गए स्टेप्स को follow करना होगा नीचे कुछ steps दिए गए है।
- video title को जायदा लॉन्ग ना रखे
- video description जरूर दे
- video के title में #short का use जरूर करें (short video )
- video Title को tag में जरूर डाले
- video tag में keywords research करके डाले
Youtube short को कैसे optimized कर सकते है।
आपको अपने short वीडियो को Optimized करने के लिए वीडियो के Title ,description ,ओर tag का खास तौर से ख्याल रखना होगा ओर youtube #tag को recommend करता है जो आप अपने title से पहले इस्तेमाल जरूर करे।
लेकिन आपको Optimized youtube short से पहले अपने channels को SEO Optimized करना जरूरी है जिससे आपका चैनल्स जल्दी grow हो सके और आप एक success youtubers बन सको। चलिए जानते है कि अपने youtube channels को SEO optimized कैसे करना है।
How to Optimize Youtube channel in hindi
अपने चैनल्स को optimized करने का सबसे अच्छा तरीका आप एक बेहतर content को produce करे जिससे audience आपकी तरफ attract होने लगे। वैसे हम अपने चैनल्स को ऑप्टिमाइज्ड करने के लिए ओर भी तरीके आजमा सकते है जो एक professional तरीका है। चलिए जानते है
1.About section में Detail डाले।
जब आप एक youtube चैनल्स बना लेते है तो आपको एक about tab मिलता है उसमे आप अपने बारे ओर अपने चैनल्स के बारे में जरूर जानकारी दे । जब भी कोई audience आपके चैनल्स पर पहेली बार आती है तो वो आपका About section जरूर देखती है क्यूंकि ऑडिएंस जानना चाहती है ये सख्स कोन है।
साथ ही आप about में अपना contact email ओर social media link ,website link भी Add कर सकते है।
2 . Add Channel Art
Youtube पर लोगो को सबसे ज्यादा जो चीज attract करती है वो चैनल्स का Art Banner है।इसलिए आपको भी एक attractive बैनर रखना चाहिए । इसमें आप अपने चैनल के लिए एक high resolution quality वाला बैनर add करे जिसका size 2560×1440 होना चाहिए ।
उस इमेज में आप अपना चैनल्स का name ओर आप किस तरह का content डालते है वो जरूर बताएं साथ में ये भी बताए की किया वक़्त video upload करने का schedule क्या है।
3 . Featured video add करें।
Youtube आपको एक featured option देता है जिसके जरिए आप subscriber को अपना feature video दिखा सकते है जो बेस्ट हो आपके यूजर के लिए।
4.Channel Trailer add करे।
Youtube आपको trailer video add करने का option देता जिसके जरिए आप अपने उन यूजर को दिखा सकते है जो आपके सब्सक्राइबर नहीं है।
5.Playlist बनाए।
एक बार जब आप अपने youtube चैनल्स पर अच्छे video content को अपलोड कर देते है तो आपको अपने video को category wise अच्छे से अलग करना है ताकि यूजर को आसानी हो जाए।
6.Others Relevant channels को link करें।
Youtube चैनल्स को free में promote करने के लिए आप अपने ही niche के content produce करने वाले चैनल्स को link करके उसके चैनल्स पे अपने चैनल को लिंक करा सकते है । इससे उसके तुलना में आपको भी views ओर सब्सक्राइबर मिलने के चांस बड़ जाते है।
Youtube short video thumbnail
क्या आपको youtube short video में thumbnail लगाना चाहिए । जी हां बिल्कुल लगा सकते है ,लेकिन अगर thumbnail नहीं भी लगते है तो आपका वीडियो फिर भी रैंक करेगा ,बिना thumbnail के वीडियो जायदा रैंक करता है इसलिए Optimized youtube short video
आप हमे comment करके बता सकते आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ओर जायदा जानकारी पाने के लिए push notification को जरूर accept करले ताकि हमारी नई पोस्ट की अपडेट्स आपको मिल जाए।
- youtube shorts पर Views कैसे लाये
- How to Optimized youtube short video in hindi
- YouTube Video Download – 15 Best YT Video downloader list & link
FAQS (Frequently Asked Question)
Youtube channels पर Subscriber कैस बढ़ाए।
अगर आप अपने new youtube channels पर subscriber बढ़ाना चाहते है तो आप youtube short video upload करके बढ़ा सकते है और अगर आप views बढ़ाना चाहते तो इस आर्टिकल को पढ़े youtube short per views kese laye या फिर आप social media का support लेले कुछ paid platform भी आपको मिल जाएंगे। लेकिन सबसे important बात ये है कि आपका content quality वाला होना चाहिए।
1000 Free youtube Subscribers app
अगर आपके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे है तो आप कुछ free apps का इस्तेमाल करके भी views ओर subscriber पा सकते है जानते है ऐसे ही एक app के बारे में
Sub4Sub Apps
ये एक free promoter apps है इसको आप play स्टोर से डाउनलोड करने के बाद आप दूसरे के video को देख सकते है follow कर सकते है ओर like भी कर सकते है ,ऐसा ही बिल्कुल इस app को download करने वालो के लिए rules है ओर इस app के through आपको bonus coin earn करने होते है उसके लिए इनके कुछ second के वीडियो देखने होंगे बस।
Youtube video को trending में कैसे लाएं।
Video description
वीडियो को ट्रेंडिंग में लाने के लिए आपको कुछ बातो का ख्याल रखना होगा चलिए जानते है वो बाते क्या है।
जब भी आप वीडियो बनाए तो उस वीडियो के Description में 300 शब्दो का description दे ओर उसमे trending keywords को जरूर add करे जो target आप कर रहे है। ओर पूरा description हिंदी ओर इंग्लिश दोनों में लिखे। इसके अलावा पॉपुलर वीडियो का लिंक भी जरूर add करें।
Tags ओर keywords
आपका वीडियो तभी viral होगा जब लोग उसको ज्यादा से ज्यादा देखेंगे ओर इसके लिए आपको trending keywords ओर Tag डाले जाए keywords का इस्तेमाल Title में भी कर सकते है।
Video का thumbnail
Video को विरल करने के लिए आपके वीडियो का thumbnail यानी वीडियो से पहले एक अच्छे graphics वाला फोटो लगाए ताकि यूजर का attraction बढ़े।
Social media sharing
आप अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ओर आपको अपनी वीडियो category से related groups ज्वाइन करने चाहिए।
Like ओर share के लिए laste में बोले
आपको अपने हर वीडियो में अपने viewers या new यूजर के लिए ये जरूर कहना ही की आपके वीडियो को वो लाइक ओर शेयर जरुर करे।
Conclusion
मेने आपको optimized youtube short video के बारे में बताया है मेने खुद इसको अप्लाई किया ओर मुझे एक शॉर्ट वीडियो में 2लाख views ओर 400 subscriber मिले में अभी 2 youtube channels को run करता हूं अगर आप भी जानना चाहते की youtube short पर views कैसे लाये तो हमारे इस आर्टिकल को भी जरूर पढ़े youtube short per views kese laye
आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा आप हमे comment बॉक्स में अपना फीडबैक दे सकते है ओर साथ में कोई ओर क्वेश्चन भी पूछ सकते है।